टी20 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया और उलझ गया सेमीफ़ाइनल का समीकरण

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मैच में क्या हुआ?

  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच बारिश से बाधित रहा.
  • डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को 33 रनों से हराया.
  • पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 185 रन बनाए.
  • पाकिस्तान की ओर से इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान ने अर्धशतक बनाए.
  • जब दक्षिण अफ़्रीका ने 9 ओवरों में 4 विकेट पर 69 रन बनाए थे तब बारिश आ गई.
  • बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफ़्रीकी टीम को 14 ओवर में 142 रनों का नया संशोधित लक्ष्य दिया गया.
  • लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम 14 ओवरों में 108 रन बना सकी और यह मुक़ाबला हार गई.
  • पाकिस्तान के ग्रुप-2 में चार अंक हो गए. हालांकि पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचना अब भी समीकरणों में उलझा हुआ है, जिसका फ़ैसला रविवार को होने वाले ग्रुप-2 के मुक़ाबलों पर टिका होगा.

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत क्रिकेट में इसका जीता जागता सबूत है कि कोई एक क्रिकेटर कैसे किसी टी20 मैच को अपने प्रदर्शन के बूते जिता देता है.

सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीतना पाकिस्तान के लिए बेहद ज़रूरी था. लेकिन शुरुआती सात ओवर तक पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद हारिस के साथ ही कप्तान बाबर आज़म और शान मसूद के विकेट गंवा दिए थे.

शुरुआती चार विकेट तक स्कोरबोर्ड पर 43 रन थे. पाकिस्तान की आधी टीम 95 रन बनने तक पवेलियन लौट चुकी थी.

यहां से इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान ने पाकिस्तान के लिए वो पारी खेली जिसने टीम को मैच में बनाए रखा. दोनों ने 82 रनों की साझेदारी निभाई.

इफ़्तिख़ार अहमद ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए.

लेकिन जो पारी शादाब ख़ान ने खेली वो काबिले तारीफ़ के साथ ही समय की मांग भी थी.

शादाब ख़ान शुरू से ही तेज़ खेल रहे थे. शुरुआती 10 गेंदों पर वे 18 रन बना चुके थे. लेकिन शादाब अपनी बल्लेबाज़ी को 16वें से 19वें ओवर के बीच फ़िफ़्थ गियर में ले गए. यहां से अगली 12 गेंदों पर उन्होंने तीन छक्के और इतने ही चौके की मदद से 34 रन बना डाले.

19वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले शादाब ने 22 गेंदों पर 52 रन जोड़ दिए और पाकिस्तान के स्कोर को 177 रन पर पहुंचा दिया.

इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी आउट हो गए और पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 185 रन बनाए.

शादाब का प्रदर्शन यहीं नहीं रुका. जब दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ पिच पर आए तो उन्होंने दो अहम विकेट भी झटके और मैन ऑफ़ द मैच बने.

शादाब का यह अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक था.

"इंडिया की फेंटी लगानी है"

मैच के बाद शादाब की पारी की तारीफ़ उनके साथ खेल रहे इफ़्तिख़ार ने भी की.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के ठीक बाद लिखा, "प्रतिद्वंद्वी टीम का ठीक इसी तरह सामना किया जाता है- बिना डरे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ. अधिकतर बल्लेबाज़ों के तेवर सटीक थे."

हालांकि अफ़रीदी ने साथ ही शादाब के लिए ये भी लिखा कि "शादाब आपको अब भी और काम करना होगा, लेकिन आज के लिए आप मेरे मैन ऑफ़ द मैच हैं."

क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले लिखते हैं, "क्या शानदार खिलाड़ी हैं शादाब ख़ान. पूरे ऑलराउंडर."

वहीं हाफ़टाइम के दौरान शोएब ने ये उम्मीद जताई कि "पाकिस्तान मैच जीत जाएगा भले ही वो सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई न कर सके."

इसके बाद शोएब ने कहा कि वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का मुक़ाबला फिर से देखना चाहते हैं जहां पाकिस्तान भारत की धुनाई करे.

शोएब ने कहा, "वर्ल्ड कप में हमें इंडिया से दोबारा मिलना है, और फेंटी लगानी है."

फेंटी लगानी है यानी इंडिया की धुनाई करनी है.

इस जीत में शादाब के साथ-साथ इफ़्तिख़ार अहमद ने भी बेशक़ीमती पारी खेली.

वैसे जब 43 पर चार विकेट गिर गए थे और पाकिस्तान उस वक़्त संकट में था तो इसी स्कोर पर इफ़्तिख़ार अहमद के एक मुश्किल कैच को अगर विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक पकड़ने में कामयाब हो जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता.

लेकिन इसके बाद इफ़्तिख़ार ने इस जीवनदान का भरपूर फ़ायदा उठाया और शादाब के साथ मिलकर उन्होंने वो बेहतरीन पारी खेली जिसने पाकिस्तान की जीत की नींव रखी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई.

बाबर आज़म और रिज़वान की जोड़ी फिर नाकाम

जहां शादाब ख़ान की मैच जिताऊ और इफ़्तिख़ार की बेशक़ीमती पारी की बात हो रही है और वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और ओपनिंग में उनके जोड़ीदार रिज़वान की चर्चा भी हो रही है.

वहीं मैच के बाद ख़ुद बाबर आज़म ने भी कहा कि वे और रिज़वान अच्छा नहीं खेले. बाबर ने इस दौरान मोहम्मद हारिस की तारीफ़ भी की.

हारिस ने पाकिस्तान को तेज़ शुरुआत दी. उन्होंने केवल 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. ये हारिस ही थे जिनके बल्ले से निकले रनों की बदौलत पाकिस्तान एक समय केवल एक विकेट के नुक़सान पर 4.3 ओवर में 38 रन बना चुका था.

हारिस की तारीफ़ शोएब अख़्तर ने भी की. हालांकि उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि हारिस को पहले क्यों नहीं खिलाया?

शोएब बोले, "दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जो अन्य टीमें नहीं कर सकीं वो पाकिस्तान ने कर के दिखाया. वेल डन पाकिस्तान. हारिस कहां था, पहले क्यों नहीं खिलाया उसे?"

जीत के बीच पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के बल्ले से रन नहीं निकलने की चर्चा भी ज़ोरों पर है.

बाबर के बल्ले से अब तक चार मैचों में 0, 4, 4 और 6 रन ही निकले हैं. वहीं रिज़वान ने जहां नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 49 रनों की पारी खेली वहीं बाकी के मैचों में उनके बल्ले से 4, 14 और 4 रन ही बने हैं.

उलझा सेमीफ़ाइनल का समीकरण

अब बात करते हैं इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना की.

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हरा कर न केवल सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना को बरक़रार रखा है बल्कि भारत से भी बेहतर रन रेट बना कर उसने टीम इंडिया के भी होश उड़ा दिए हैं.

पाकिस्तान की इस जीत ने ग्रुप-2 से सेमीफ़ाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी, इस समीकरण को उलझा दिया है.

6 नवंबर को ग्रुप-2 की सभी छह टीमें खेल रही हैं.

सबसे पहला मैच दक्षिण अफ़्रीका और नीदरलैंड्स के बीच है.

दक्षिण अफ़्रीका पांच अंकों के साथ फ़िलहाल ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उसे ये मैच जीतना होगा. यह मैच जीतने की सूरत में दक्षिण अफ़्रीका के सात अंक हो जाएंगे और वो आसानी से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन हारने की सूरत में उसका सेमीफ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

क्योंकि दूसरे मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इन दोनों ही टीमों के फ़िलहाल चार-चार अंक हैं. तो दक्षिण अफ़्रीका के हारने की सूरत में इस मैच का विजेता सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा.

वहीं दक्षिण अफ़्रीका के जीतने की सूरत में क्या होगा, जिसकी संभावना अधिक है.

ऐसी स्थिति में अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश से जीत गया तो उसके भारत के बराबर छह अंक हो जाएंगे और वो सेमीफ़ाइनल की रेस में तब तक बरक़रार रहेगा जब तक उस दिन के तीसरे मैच का नतीजा न आ जाए.

क्योंकि ये तीसरा मैच भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच है.

यानी पाकिस्तान के जीतने की सूरत में भारत को अपना मैच ज़िम्बाब्वे से जीतना या टाई/ड्रॉ करना होगा, क्योंकि उसके फ़िलहाल छह अंक हैं.

लेकिन अगर पहले की तरह ज़िम्बाब्वे ने इस मैच में उलटफेर कर दी तो भारत नहीं पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा क्योंकि नेट रन रेट के मामले में बाबर आज़म की टीम रोहित की सेना पर भारी पड़ेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)