टी20 वर्ल्ड कपः रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को आख़िरी गेंद पर हराया

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले गए मुक़ाबले में बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम लागू किया गया.

मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ी के बाद बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने खलल डाली. बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश के विकेट ताश के पत्ते की तरह ढहने लगे.

बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम लागू किया गया और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का नया संशोधित लक्ष्य दिया गया. एक समय 7 ओवर में 66 रन बना चुकी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बना सकी और मुक़ाबला 5 रन से हार गई.

बारिश के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ढही

बारिश से पहले बांग्लादेश ने लिटन दास की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 ओवरों में 66 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश के बाद पहले ही ओवर में लिटन दास रन आउट हो गए. लिटन ने आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 60 रनों का योगदान दिया. 68 के योग पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा.

इसके बाद 16 रन ही अभी जुड़े थे कि नजमुल हुसैन को मोहम्मद शमी ने सूर्यकुमार यादव के हाथों आउट कर दिया. दूसरा विकेट 84 रन के योग पर गिरा.

12वें ओवर की पहली गेंद पर 99 रन के योग पर अर्शदीप सिंह ने अफीफ हुसैन को आउट कर दिया और इसके साथ ही बांग्लादेश का तीसरा विकेट आउट हो गया. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने कप्तान शाकिब उल हसन को भी आउट कर दिया.

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने यासिर अली को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही बांग्लादेश की आधी टीम 102 रन बना कर आउट हो गई. इसी ओवर में हार्दिक ने मुसद्दीक हुसैन को बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर हो गया 108 रन पर छह विकेट. 99 रन पर दो विकेट से बांग्लादेश के चार विकेट केवल 9 रन जोड़ने में आउट हो गए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में दो विकेट लिए वहीं हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट लिए. जबकि शमी को एक विकेट मिला.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई. विराट कोहली को उनकी 64 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टीम के लिए योगदान देकर वो बेहद खुश हैं.

अब भारत को राउंड-12 में अपना आखिरी मैच 6 नवंबर (रविवार) को ज़िम्बाब्वे के साथ खेलना है.

बारिश से पहले लिटन दास का 21 गेंदों पर अर्धशतक

इससे पहले भारत के ख़िलाफ़ 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को लिटन दास ने तेज़ शुरुआत दी.

पहले ओवर में केवल दो रन बना सकी बांग्लादेश की टीम ने अगले दो ओवरों में 28 रन जोड़े. पहले तीन ओवरों में बांग्लादेश ने 30 रन और पावर प्ले ख़त्म पूरे होने तक 60 रन पूरे किए.

बांग्लादेश को दमदार शुरुआत देने वाले 28 वर्षीय ओपनर लिटन दास ने इस दौरान केवल 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

हालांकि बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह के पास लिटन दास को विकेट के पीछे कैच आउट करने का अच्छा मौका था लेकिन गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पास बाउंस कर पहुंची. इस ओवर में लिटन दास ने तीन चौके जमाए. अगले ओवर में ही लिटन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक छक्का और दो चौका जमाया. इसी ओवर में एक बार फिर दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे लिटन का कैच पकड़ने में नाकाम रहे.

लिटन दास ने पावरप्ले ख़त्म होने तक 7 चौके और तीन छक्कों की मदद से केवल 24 गेंदों पर 56 रन बनाए. 7 ओवर पूरे होने तक बांग्लादेश ने 66 रन बना लिए लेकिन इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई. 7 ओवर की समाप्ति पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए थे.

डकवर्थ लुईस के नियमों के मुताबिक 7 ओवर तक बांग्लादेश की टीम को 49 रन बनाने थे लेकिन उसने 66 रन बना लिए हैं तो इस नियम के मुताबिक तब वो 17 रन आगे थी. बारिश की वजह से आधे घंटे से अधिक समय का खेल ख़राब हुआ.

राहुल और कोहली की विराट पारी

इस मैच में टॉस जीत कर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.

भारतीय पारी में केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाए वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 30 रनों का अहम योगदान दिया.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.

विराट कोहली 64 रन बना कर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा का बल्ला फिर नहीं चला

भारतीय पारी की शुरुआत बहुत धीमी रही. पारी का तीसरा ओवर तस्किन अहमद डाल रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद को रोहित शर्मा ने बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर ऊंचा खेला जो वहां फील्डिंग कर रहे हसन महमूद के हाथों में गई लेकिन उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया.

हालांकि महमूद ने अपनी इस चूक की चार गेंद बाद ही भरपाई भी कर दी. अगला ओवर डालने के लिए कप्तान ने हसन को गेंद थमाई और इसकी दूसरी गेंद पर ही उन्होंने रोहित शर्मा को चलता कर दिया. इस गेंद पर रोहित शर्मा बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेलना चाह रहे थे लेकिन वहां खड़े यासिर अली को आसान कैच थमा बैठे.

रोहित शर्मा इस मुक़ाबले में आठ गेंदों पर केवल दो रन बना सके.

केएल राहुल का अर्धशतक

11 रन के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने इसी ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया.

अगले ओवर की पहली दो गेंद पर विराट कोहली ने दो चौके जड़े और टीम की औसत पर 6 रन पर ले आए.

पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 37 रन था.

इसके बाद 9वां ओवर भारतीय टीम के लिए बहुत अहम रहा. विराट और राहुल ने इस ओवर में 24 रन जोड़े.

पहले विराट ने एक चौका जड़ा फिर एक रन देकर राहुल को स्ट्राइक दिया. इसके बाद राहुल ने इसी ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा.

10वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने 31 गेंदों पर 3 चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन शाकिब उल हसन की अगली ही गेंद पर वो मुस्तफ़िज़ुर रहमान के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट हो गए.

राहुल ने 32 गेंदों पर 156.25 के स्ट्राइक रेट से पूरे 50 रन बनाए.

राहुल और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई.

अर्धशतकों की हैट्रिक से चूके सूर्यकुमार

इसके बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव आए.

भारतीय टीम ने 100 रन 12वीं ओवर में पूरे किए. तब सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों पर 16 रन और विराट कोहली 29 रन (24 गेंद) पर खेल रहे थे.

इसके अगले ओवर में ही सूर्यकुमार यादव ने अपने हाथ खोलने शुरू किए और तीन चौके लगाए.

लेकिन 14वें ओवर में शाकिब उल हसन ने उन्हें बोल्ड कर अर्धशतकों की हैट्रिक जमाने से रोक दिया. सूर्यकुमार ने इससे पहले नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अर्धशतक जमाया था.

सूर्यकुमार ने 16 गेंदों पर चार चौके की मदद से 30 रन बनाए.

तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार और विराट ने 38 रनों की साझेदारी निभाई.

कोहली का इस वर्ल्ड कप में तीसरा अर्धशतक

इसके बाद हार्दिक पंड्या पिच पर आए लेकिन केवल पांच रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

पंड्या के आउट होने पर दिनेश कार्तिक पिच पर आए और सात रन बना कर रन आउट हो गए.

इस दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 38 गेंदों पर सात चौके की मदद से पूरा किया.

विराट कोहली का यह इस टूर्नामेंट में तीसरा और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36वां अर्धशतक है.

विराट के साथ ही रविचंद्रन अश्विन भी नॉट आउट रहे. अश्निन ने 6 गेंदों पर 13 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने तीन और शाकिब उल हसन ने दो विकेट लिए. वहीं तस्किन अहमद को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 15 रन दिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)