फ़ुटबॉल: वो 15 हादसे जब बड़ी संख्या में मारे गए लोग

इंडोनेशिया में फुटबॉल मुक़ाबले के दौरान भगदड़

इमेज स्रोत, EPA

इंडोनेशिया की पुलिस के मुताबिक़ ईस्ट जावा में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 125 लोग मारे गए हैं.

ये पहला मौका नहीं है जब किसी फ़ुटबॉल मैदान में भगदड़ हुई है या कोई बड़ा हादसा हुआ है.

एक नज़र हाल के दशकों के बड़े फ़ुटबॉल हादसों पर

बीबीसी हिंदी

कैमरून, जनवरी 2022

बीबीसी हिंदी
कैमरून के स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 लोग मारे गए थे
इमेज कैप्शन, कैमरून के स्टेडियम में हुई भगदड़ से 8 लोग मारे गए थे

कैमरून ने इस साल 'अफ़्रीका कप ऑफ़ नेशंस' की मेज़बानी की थी. अंतिम-16 मुक़ाबले में कैमरून और कोमोरोज़ की टीमें आमने-सामने थीं.

इस मैच के दौरान हुई भगदड़ में आठ लोग मारे गए थे और 38 घायल हुए थे.

बीबीसी हिंदी

मिस्र, फ़रवरी 2015

बीबीसी हिंदी
मिस्रल में 2015 में हुई हिंसा के बाद गमज़दा प्रशंसक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मिस्र में 2015 में हुई हिंसा के बाद गमज़दा प्रशंसक

राजधानी क़ाहिरा के स्टेडियम में पुलिस और क़ाहिरा के चर्चित फ़ुटबॉल क्लब 'ज़मालेक फ़ुटबॉल क्लब' के प्रशंसकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 22 लोग मारे गए थे. इस हादसे के बाद मिस्र के ही पोर्ट सईद में साल 2012 में हुए फ़ुटबॉल हादसे की यादें ताज़ा हो गईं थीं.

फ़रवरी 2012 में पोर्ट सईद शहर में अल-मसरी और अल-अहली टीमों के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान प्रशंसक भिड़ गए. इस घटना में कम से कम 73 लोगों की मौत हुई और 1000 से अधिक घायल हुए. इस घटना के बाद मिस्र की फ़ुटबॉल लीग को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

बीबीसी हिंदी

आइवरी कोस्ट, मार्च 2009

बीबीसी हिंदी

मलावी के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप सॉकर के क्वालिफ़ाइंग मुक़ाबले के दौारन आबिदजान के फ़ेलिक्स हूफ़े बोइनी स्टेडियम में मची भगदड़ में कम से कम 19 लोग मारे गए थे.

घाना, मई 2001

आक़रा में हादसे के बाद का मंजर

इमेज स्रोत, ISSOUF SANOGO

इमेज कैप्शन, आक़रा में हादसे के बाद का मंजर

अफ़्रीका के सबसे भीषण फ़ुटबॉल हादसे में कम से कम 126 लोग मारे गए थे. घाना की राजधानी अक़रा के प्रमुख स्टेडियम में खेले जा रहे मुक़ाबले के दौरान फ़ैंस भड़क गए थे. पुलिस की गोलीबारी के बाद भगदड़ मच गई थी जिसमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए. इस हादसे के लिए पुलिस पर आरोप लगे थे.

बीबीसी हिंदी

दक्षिण अफ़्रीका, अप्रैल 2001

बीबीसी हिंदी

दक्षिण अफ़्रीका लीग के एक मुक़ाबले के दौरान प्रशंसकों ने मैच के मध्य में मैदान में घुसने की कोशिश की थी जिससे मची भगदड़ में 43 लोग मारे गए थे.

बीबीसी हिंदी

ग्वाटेमाला, अक्तूबर 1996

बीबीसी हिंदी

ग्वाटेमाला सिटी में कोस्टारीका और ग्वाटेमाला के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मुक़ाबले के दौरान मची भगदड़ में 82 लोगों की मौत हो गई थी और 147 घायल हुए थे.

बीबीसी हिंदी

फ़्रांस, मई 1992

बीबीसी हिंदी

फ़्रैंच कप सेमीफ़ाइनल के दौरान बास्तिया फ़ुरानी स्टेडियम का एक स्टैंड गिरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और 2300 घायल हुए थे.

फ्रांस की संसद ने बीते साल एक क़ानून पारित करके मृतकों की याद में हर साल पाँच मई को किसी भी तरह के पेशेवर फ़ुटबॉल मैच पर रोक लगा दी थी.

बीबीसी हिंदी

दक्षिण अफ़्रीका, जनवरी 1991

बीबीसी हिंदी

ओपनहीमर स्टेडियम में हो रहे ओपनिंग मैच में भगदड़ मचने से 42 लोगों की मौत हो गई थी. ओर्कनी शहर में काइज़र चेफ़्स और ओरलांडो पाइरेट्स टीमें आमने सामने थीं. पाइरेट के एक प्रशंसक ने चेफ़्स के एक प्रशंसक को चाक़ू मार दिया था जिसके बाद भगदड़ मच गई थी.

ब्रिटेन, अप्रैल 1989

1989 में हुए हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद करते लोग

इमेज स्रोत, Manchester Daily Express

इमेज कैप्शन, 1989 में हुए हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद करते लोग

शेफ़ील्ड्स के हिल्सबरो स्टेडियम में लीवरपूल और नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के बीच हुए एफ़ए कप सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबले के दौरान एक ठसाठस भरे हुए और बंद स्टैंड में कम से कम 96 लीवरपूल समर्थकों की कुचलकर मौत हो गई थी. इस हादसे के लिए पुलिस की लापरवाही को ज़िम्मेदार माना गया था. हादसे के बाद ब्रिटेन में बहुत से स्टेडियम में सिर्फ़ बैठने की ही व्यवस्था रहने दी गई थी और मैदान और स्टैंड के बीच अवरोधकों को हटा दिया गया था.

बीबीसी हिंदी

नेपाल, मार्च 1988

बीबीसी हिंदी

नेपाल के राष्ट्रीय फ़ुटबॉल स्टेडियम में ओले पड़ने के दौरान जब प्रशंसक स्टेडियम के बंद दरवाज़ों से बाहर निकलने के लिए दौड़े तो भगदड़ मच गई और कम से कम 90 फ़ुटबॉल प्रशंसकों की मौत हो गई थी.

बीबीसी हिंदी

बेल्जियम, मई 1985

बीबीसी हिंदी

ब्रसेल्स के हेसेल स्टेडियम में यूरोपियन कप फ़ाइनल मुक़ाबला जुवेनटस और लीवरपूल के बीच खेला जा रहा था. इस दौरान दोनों टीमों के फैंस भिड़ गए और हिंसा में कम से कम 39 प्रशंसकों की मौत हुई और 600 से अधिक घायल हो गए.

बीबीसी हिंदी

ब्रिटेन, मई 1985

बीबीसी हिंदी

ब्रैडफ़र्ड में एक थर्ड डिवीज़न मुक़ाबले के दौरान आग लगने से कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई और 200 घायल हो गए.

बीबीसी हिंदी

रूस, अक्तूबर 1982

बीबीसी हिंदी

मास्को के लुज़नीकी स्टेडियम में रूस की टीम स्पार्टाक मास्को और नीदरलैंड्स की टीम एचएफ़सी हारलेम के बीच यूईएफए कप मुक़ाबले के दौरान प्रसंशक कुचल गए थे.

सोवियत रूस ने कई साल तक इस हादसे के बारे में जानकारी नहीं दी थी. बाद में रूस ने बताया था कि इस हादसे में 66 लोग मारे गए थे. हालांकि वास्तविक संख्या इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है. एक अनुमान के मुताबिक़ सिर्फ़ एक दरवाज़े पर ही 340 लोग कुचले गए थे. हालांकि वास्तविक संख्या की कभी पुष्टि नहीं हो सकी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)