भारत-पाकिस्तानः एशिया कप में मुक़ाबले के लिए दोनों टीमें कितनी तैयार

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुरेश मेनन
- पदनाम, खेल पत्रकार
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान के बाहर की प्रतिद्वंद्विता अब खत्म हो चुकी है. क्या दोनों की बीच की ये होड़ बीती सदी की बात है? ऐसा सोचना लुभावना हो सकता है. लेकिन क्या यह संभव है?
क्रिकेट के दोनों दिग्गज देश रविवार को एशिया कप में भिड़ने वाले हैं.
भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता जितनी खिलाड़ियों के बीच दिखती है उससे कहीं ज्यादा उनके समर्थकों के दिलो-दिमाग पर हावी रहती है. क्रिकेट को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों ओर से कई लड़ाइयां लड़ी जा चुकी हैं.
इन योद्धाओं के लिए क्रिकेट के मैदान में जीत का मतलब ये कि उनकी राजनीतिक व्यवस्था, देश या फिर धर्म दूसरे के मुकाबले बेहतर है.
पिछले कुछ सालों में जब भी क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होती है तो खेल दो जगह खेला जाता है. एक मैदान में, जहां दोनों ओर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आपस में भिड़ते हैं. दूसरी जगह एक प्रतीकात्मक मैदान होता है, जहां पूरा माहौल युद्ध का होता है. वहां गोलीबारी को छोड़ कर सबकुछ होता है.
भारत की हार और शमी की ट्रोलिंग
पिछली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों का मुकाबला अक्टूबर 2021 में टी-20 में हुआ था. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराया था.
मैच के बाद भारतीय टीम के इकलौते मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी की बुरी तरह ट्रोलिंग हुई थी. शमी ने 3.5 ओवर फेंके थे और 43 रन दिए थे.
उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. टी-20 में ऐसा होना आम है. लेकिन जो लोग बलि का बकरा ढूंढ रहे थे उनके लिए शमी बिल्कुल सही निशाना साबित हुए.
एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान में होने वाले मैच की तैयारियां हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक सोशल मीडिया में इसे लेकर बहुत ज्यादा घमासान नहीं दिखा है.
हालांकि भारत-पाकिस्तान के मैच को सिर्फ खेल न मान कर राष्ट्रवाद का मुकाबले के तौर पर देखने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्विटर पर टी-20
रविवार के मैच में पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बगैर खेलेगा. घुटने में चोट की वजह से वो मैच से बाहर रहेंगे.
पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान की टी-20 में भिड़ंत हुई थी तब अफरीदी मैन ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
पिछले सप्ताह पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान वकार युनूस ने ट्वीट किया, "शाहीन की चोट भारत के टॉप बल्लेबाजों के लिए राहत साबित होगी."
भारत के लिए खेल चुके इरफान पठान ने इसके जवाब में ट्वीट किया, "बुमराह एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. ये दूसरी टीमों के लिए राहत की बात होगी. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे."
दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैन के बीच सोशल मीडिया पर जिस तरह की गर्मागर्मी चलती है, उस हिसाब से ये ट्वीट थोड़े हल्के लग सकते हैं. यह बोरिंग भी लग सकता है. यह अच्छा है.
लेकिन इसकी बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ऐसे पर्याप्त खिलाड़ी, फैन और टेलीविजन पर काम करने वाले लोग हैं जो अपनी निजी, पेशेवर और राजनीतिक वजहों से माहौल गर्म किए रहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत-पाक मैच में कोहली एंगल
बहरहाल, ट्विटर पर इस तरह की टिप्पणियों के बीच एक दूसरे तरह का संवाद चल रहा है.
पिछले महीने, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने उन्हें मैसेज किया, "ये दौर भी गुजर जाएगा. हिम्मत बनाए रखिए."
कोहली ने भी उतनी गर्मजोशी से जवाब दिया, "शुक्रिया, अच्छा खेलिए और आगे बढ़ते रहिये. शुभकामनाएं''
कई राजनीतिक वजहों से भारत और पाकिस्तान अब एक दूसरे के यहां नहीं किसी तीसरे देश में खेलते हैं. लिहाजा इन मैचों में तनाव चरम पर रहता है. दरअसल भावनाओं का ज्वार अंदर ही अंदर घुमड़ता रहता है और ऐसे मैचों में फट पड़ता है.
लेकिन ज्यादातर यह फैन्स के बीच का माहौल होता है. खिलाड़ी समझदारी से काम लेते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें दोनों ओर के खिलाड़ी एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते और एक दूसर के परिवारों की खैरियत पूछते नजर आ रहे हैं.
क्या कोहली फॉर्म में लौट पाएंगे?
एशिया कप के इस मैच के बारे में दिलचस्पी कम दिख रही तो इसकी वजह है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं.
उन्होंने नवंबर 2019 से किसी इंटरनेशनल मैच में शतक नहीं बनाया है. भारत ने तब से लेकर अब तक 24 टी 20 मैच खेले हैं. लेकिन कोहली ने इनमें से सिर्फ चार ही मैच खेले हैं.
कोहली आराम और चोट से उबरने के बाद लौट चुके हैं. उनके फैन्स अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
एशिया कप में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही . कोहली का यह 100वां टी-20 मैच होगा. न्यूज़ीलैंड के रोस टेलर के बाद क्रिकेट की तीनों फॉर्म में वह 100 वां मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे.

इमेज स्रोत, MICHAEL STEELE-ICC
कोहली का फॉर्म में न रहना एक बड़ा घरेलू मुद्दा बन गया है. राष्ट्रीय स्तर की कम से कम एक पत्रिका ने इस पर कवर स्टोरी की है. दूसरों ने इस पर क्रिकेट विशेषज्ञ लेखकों और खिलाड़ियों से लिखवाया है.
एक वेबसाइट ने हिसाब लगाया है कि कोहली को शतक बनाए 1009 दिन बीत चुके हैं. लेकिन कोहली अगर एशिया कप में अपने फॉर्म में लौट आए तो ये सारी बातें हवा हो जाएंगी.
बहरहाल एशिया कप के इस मैच ने दूसरी बड़ी स्टोरी से ध्यान हटा दिया है. ये है भारत-पाकिस्तान संबंध और खुद एशिया कप.
15वां एशिया कप में दो ग्रुप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन वहां की आर्थिक और राजनीतिक हालात खराब होने के बाद इसे संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया गया.
प्रतियोगिता में उतर रही सभी टीमें 'सुपर फोर' में एक दूसरे से खेलेंगी. फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)





















