लिविंग्स्टन के इस शॉट पर बना छक्कों का इतिहास, कौन है IPL का सिक्सर किंग?

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल 2022 में लीग राउंड के सभी मैच ख़त्म हो गए हैं अब आगे प्लेऑफ़ के मुक़ाबले खेले जाएंगे जिसका पहला मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा.
रविवार की रात सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच लीग दौर के 70वें और आखिरी मुक़ाबले में लियम लिविंग्स्टन के एक शॉट ने आईपीएल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया.
हैदराबाद के रोमारियो शेफर्ड ने गुड लेंथ गेंद डाली जो ऑफ़ स्टंप से बाहर गिरी और लियम लिविंग्स्टन ने इसे अपने घुटनों पर बैठकर भरपूर ताक़त के साथ लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के बाहर 97 मीटर दूर छक्के के लिए भेज दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
15वें ओवर की चौथी गेंद पर लिविंग्स्टन के इस छक्के के साथ ही आईपीएल के इतिहास में पहली बार 1,000 छक्कों का रिकॉर्ड बन गया. अब तक किसी एक आईपीएल में 1,000 छक्के नहीं लगे थे.
अब तक किसी भी आईपीएल में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड 2018 में बना था, तब 60 मैचों में 872 छक्के लगे थे. ये रिकॉर्ड तो राशिद ख़ान की गेंद पर मोइन अली के छक्के के साथ इस टूर्नामेंट में तब ही टूट गया था जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 15 मई, 2022 को मुक़ाबला खेला गया था.
1,000वां छक्का लगाने वाले लिविंग्स्टन इस साल के आईपीएल में अपने 34 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
लिविंग्स्टन के नाम आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का भी दर्ज है. उन्होंने (3 मई को) गुजरात के ख़िलाफ़ 117 मीटर लंबा छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक छक्के किसके बल्ले से निकले?
सर्वाधिक छक्के की लिस्ट में इस साल सबसे ऊपर जॉस बटलर का नाम है, जिनके बल्ले से 37 छक्के लग चुके हैं. उनके छक्कों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि उन्हें कम-से कम दो मैच और खेलने हैं. उनकी टीम राजस्थान अगर प्लेऑफ़ के पहले मैच में हार भी गई तो उसे क्वालिफायर-2 में दोबारा मौका मिलेगा.
वैसे यहां ये भी बता दूं कि एक आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड पिछले 10 साल से क्रिस गेल के नाम बरकरार है. गेल ने 2012 में 59 छक्के लगाए थे.
गेल इसके अलावा तीन और मौकों पर आईपीएल के एक संस्करण में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी रहे हैं. वे 2011 में 44 छक्के, 2013 में 51 छक्के और 2015 में 38 छक्के लगा चुके हैं.
वहीं वेस्टइंडीज के उनके साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी 2019 में 52 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आईपीएल 2016 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ रह चुके हैं. तब विराट ने 38 छक्के लगाए थे.

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल के 15 सालों में छक्कों का बादशाह कौन रहा?
आईपीएल के इतिहास में अब तक 30 बल्लेबाज़ों के बल्ले से 100 से अधिक छक्के लगे हैं. वहीं आठ बल्लेबाज़ों ने 200 से भी अधिक छक्के लगाए हैं.
ये हैं नंबर आठ पर सुरेश रैना (203), सात पर डेविड वॉर्नर (211), छठे स्थान पर विराट कोहली (217), पांचवे पर केरन पोलार्ड (223), चौथे पर महेंद्र सिंह धोनी (229), तीसरे पर रोहित शर्मा (240) और दूसरे पायदान पर 251 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स हैं.
तो आईपीएल में छक्कों के बादशाह हैं क्रिस गेल, जिनके बल्ले से कुल 357 छक्के निकले जो दूसरे पायदान पर मौजूद एबी डिविलियर्स की तुलना में 106 अधिक हैं.

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल में सबसे अधिक चौका लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं
जहां गेल छक्कों के महारथी हैं वहीं भारत के शिखर धवन आईपीएल में चौका लगाने में माहिर हैं. उनके बल्ले से अब तक 701 चौके लग चुके हैं.
धवन के साथ ही चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 500 से अधिक चौके लगाए हैं. धवन के बाद डेविड वॉर्नर (561), विराट कोहली (576), रोहित शर्मा (519) और सुरेश रैना (506) का नंबर आता है.

इमेज स्रोत, ANI
कौन है आईपीएल का शतकवीर?
आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी क्रिस गेल ही हैं. उनके नाम 6 शतक हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली 5 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि चार शतकों के साथ तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर, शेन वाटसन, केएल राहुल और जॉस बटलर मौजूद हैं.
किसके नाम है सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड?
गेल के नाम ही सबसे तेज़ आईपीएल शतक का रिकॉर्ड भी है.
2013 में गेल ने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ महज 30 गेंदों पर शतक बनाया था. इस पारी में गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौके, 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे.
ये आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. पिछले 9 सालों से ये रिकॉर्ड बदस्तूर कायम है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सबसे तेज़ और सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड किसके नाम?
जहां गेल सबसे अधिक शतकों में सबसे आगे हैं वहीं डेविड वॉर्नर अर्धशतकों में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने (चार शतकों के अलावा) अब तक 54 अर्धशतक लगाए हैं.
शिखर धवन 47 अर्धशतकों के साथ दूसरे पायदान पर तो विराट कोहली (44) तीसरे नंबर पर हैं.
वहीं आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है. राहुल (पंजाब) ने 2018 में दिल्ली कैपिटल के ख़िलाफ़ 14 गेंदों पर आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज़ फ़िफ़्टी लगाई थी.
2022 में कोलकाता के पैट कमिंस ने राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने कोलकाता के लिए खेलते हुए मुंबई के ख़िलाफ़ 14 गेंदों में ही अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल की रन मशीन कौन है?
बात अगर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की करें तो 6,592 रनों के साथ ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. हालांकि शिखर धवन भी 6,244 रनों के साथ कोहली से बहुत पीछे नहीं हैं.
इस सूची में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (5,881 रन), रोहित शर्मा चौथे पर (5,879 रन) और सुरेश रैना (5,528 रन) पांचवे पायदान पर मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विकेटों का बादशाह कौन?
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 183 विकेट लिए हैं.
नंबर-2 पर 170 विकेटों के साथ लसिथ मलिंगा हैं तो अमित मिश्रा 166 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल 165 विकेटों के साथ नंबर-4 पर मौजूद हैं. अभी उन्हें इस टूर्नामेंट में दो मैच और खेलने हैं लिहाजा उनके विकटों की संख्या बढ़ने की संभावना भी है क्योंकि वो पर्पल कैप (आईपीएल के एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़) की रेस में भी नंबर एक पर चल रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















