दिल्ली के हारने पर रवि शास्त्री ने क्यों कहा- ऋषभ पंत ने ‘कॉमन सेंस’ का इस्तेमाल नहीं किया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
5.3 ओवर और दो रिव्यू बाकी थे, लेकिन ऋषभ पंत ने डीआरएस की मदद नहीं ली. फील्ड अंपायर से उनके फ़ैसले को रिव्यू करने के लिए क्यों नहीं कहा? ये वो सवाल हैं जिसका जवाब हर वो व्यक्ति चाहता है जो शनिवार की रात दिल्ली और मुंबई के बीच मुक़ाबला देख रहा था. जिसे जीत कर दिल्ली को प्लेऑफ़ में पहुंचना था.
दिल्ली ने 159 रन बनाए थे और मुंबई ने इसे पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और इस तरह दिल्ली की जगह बैंगलोर की टीम प्लेऑफ़ में पहुंच गई.
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री ने इसे ऋषभ पंत के कॉमन सेंस का इस्तेमाल नहीं किया जाना बताया.
वो बोले, "ये वो पल था जब आपको अपना कॉमन सेंस इस्तेमाल करना था."
तो टी20-टाइम आउट में डेनियल विटोरी ने इसके लिए पंत के साथ-साथ गेंदबाज़ और पास मौजूद फील्डर्स को भी ज़िम्मेदार ठहराया. विटोरी ने कहा, "आखिर क्यों आप ऐसे वक़्त में रिव्यू लेने से रह जाते हैं जबकि मैच में 33 गेंदें बची थीं."
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, "मुझे लगा कि कुछ तो लगा है लेकिन नज़दीक घेरे में खड़े सभी को इस पर पक्का यकीन नहीं था. मैं उनसे पूछ रहा था कि क्या हमें रिव्यू लेनी चाहिए. लेकिन अंत में हमने रिव्यू नहीं लेने का फ़ैसला किया."
लेकिन ये वो वक़्त था जब एक कप्तान की ख़ुद की सूझबूझ काम आती है.
ये मैच में वो गेंद थी जब टिम डेविड पिच पर आए थे और उनके आउट होने से मैच पूरी तरह से दिल्ली के पक्ष में जा सकता था.
अभी पिछले 20 रन बनने में ईशान किशन (48 रन) और पिछली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (37 रन) आउट हुए थे और यहां से मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 33 गेंदों पर 65 रन चाहिए थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
मैच में हुआ क्या था?
टिम डेविड पिच पर आए. शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद उनके बल्ले के पास से गुज़रते हुए सीधी ऋषभ पंत के ग्ल्वस में गई.
अपील की गई लेकिन अंपायर तपन शर्मा को नहीं लगा कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ है. उन्होंने टिम डेविड को नॉट आउट दिया.
यही वो मौका था जब ऋषभ पंत को रिव्यू के लिए कहना चाहिए था पर उन्होंने पास खड़े खिलाड़ियों से पूछने के बाद फील्ड अंपायर के इस फ़ैसले को थर्ड अंपायर से रिव्यू नहीं कराने का फ़ैसला लिया. मजेदार तो ये है कि तब दिल्ली कैपिटल्स के पास दोनों रिव्यू बचे थे.
इसके बाद टिम डेविड ने वो कारनामा किया जिसकी वजह से दिल्ली प्लेऑफ़ में पहुंचने से महरूम रह गई.
टिम डेविड ने अगली गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. लेकिन शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. फिर अगले ओवर में डेविड ने दौड़ कर एक रन लिया और एक चौका भी लगाया.
मैच का 17वां ओवर खलील अहमद डाल रहे थे. इसमें डेविड और तिलक वर्मा ने दो चौके और एक छक्का लगाया. फिर अगले ओवर में टिम डेविड ने फिर दो छक्के लगाए. हालांकि शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ही वो इसी ओवर में आउट भी हो गए. केवल 11 गेंदों पर दो चौके, चार छक्कों की बदौलत टिम डेविड ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
मैच में मुंबई के जीतने के साथ ही विराट कोहली ने ट्वीट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
तो ऋषभ पंत के इस कैच को रिव्यू नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों और क्रिकेट फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
वरिष्ठ पत्रकार अयाज़ मेमन ने ट्वीट किया, "टिम डेविड छक्का लगाने के सनसनी हैं. हैरानी है कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस सीज़न में कई मैचों तक बेंच पर बिठाए रखा. उससे भी अधिक आश्चर्य तब हुआ जब पंत ने आखिरी ओवरों में डीआरएस नहीं लिया. उन्हें डेविड और संभवतः मैच दोनों ही मिल गए होते."
क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले साल क्वालिफ़ायर में ऋषभ पंत ने अंतिम ओवर रबाडा की जगह टॉम करेन को दिया जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए महंगा पड़ा. और आज रात उन्होंने टिम डेविड को विकेट के पीछे लपके जाने को नॉट आउट दिए जाने का रिव्यू नहीं करवाया. ये दो फ़ैसले हैं जिसके लिए वे बहुत अफ़सोस करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लेखक संजय झा ने लिखा, "मुझे ऋषभ पंत के लिए अफ़सोस है. दो रिव्यू बचे थे और पांच ओवर बाकी थे और उन्होंने टिम डेविड को जाने दिया."
जॉय भट्टाचार्जी ने लिखा, "पांच ओवर बचे थे. दो रिव्यू आपके पास थे. मुंबई के टॉप बल्लेबाज़ों में से अंतिम जोड़ी क्रीज़ पर खड़ी थी और ऋषभ पंत ने उस रिव्यू को नहीं लिया जिस पर ऐक्शन रीप्ले में बल्लेबाज़ आउट पाया गया. वो किस बात के लिए अपना रिव्यू बचा रहे थे, क्या रिटायरमेंट के लिए!"
तो क्रिकेट प्रशंसक जॉन्स ने लिखा, "रोहित शर्मा ने कहा कि पंत एक अच्छे कप्तान हैं. इसमें कोई शक नहीं है. ये बस इतना ही है कि जीत नहीं मिली. इस तरह की चीज़ें होती हैं, इसलिए कुछ भी ग़लत नहीं है. आप इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. उनके पास एक अच्छा दिमाग़ है, वे गेम में परिस्थितियों को अच्छे से समझ पाते हैं."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
मैच में क्या हुआ?
आखिरी ओवरों में टिम डेविड के सिर्फ 11 गेंदों पर 2 चौके, चार छक्के की मदद से बनाए गए 34 रनों की बदौलत आईपीएल के 69वें मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने ईशान किशन के 35 गेंदों पर 48 रन, डेवाल्ड ब्रेविस के 33 गेंदों पर 37 रन, तिलक वर्मा के 17 गेंदों पर 21 और टिम डेविड के महज़ 11 गेंदों पर 34 रनों की बदौलत पांच विकेट रहते जीत हासिल कर ली.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाए.
दिल्ली की शुरुआत बहुत धीमी रही और तेज़ी से विकेटें गिरते रहे. शुरुआती चार खिलाड़ी केवल 50 रन बनने तक पवेलियन लौट गए.
हालांकि इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और रोवमन पॉवेल पिच पर टिक गए, रन गति बढ़ाई और पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े.
कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 39 रन और रोवमन पॉवेल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. अपनी 34 गेंदों की पारी में पॉवेल ने चार छक्के भी लगाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
प्लेऑफ़ कब और किनके बीच है मुक़ाबला?
दिल्ली की इस हार के साथ ही बैंगलोर प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अब प्लेऑफ़ के एलिमिनेटर में 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.
प्लेऑफ़ के पहले मैच क्वालिफ़ायर-1 में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबला होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम, सीधे फ़ाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम को क्वालिफ़ायर-2 में एक बार और मौका मिलेगा.
उधर लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
वहीं जीतने वाली टीम को क्वालिफ़ायर-2 में खेलना होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम ही फ़ाइनल खेलेगी.
प्लेऑफ़ की शुरुआत से पहले आज आईपीएल 2022 में आखिरी लीग मैच पाइंट टेबल में सातवें नंबर पर बैठे पंजाब किंग्स और आठवें पायदान पर विराजमान सन राइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















