IPL: आरसीबी की जीत के बाद अपने फॉर्म पर क्या बोले विराट कोहली

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
"शमी की गेंद पर जब मैंने पहला शॉट ही लगाया था तभी मुझे ये लगने लगा था कि मैं गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से मार सकता हूं और आज की रात ही वो सही समय भी है." विराट कोहली ने ये मैच के बाद 'मैन ऑफ़ द मैच' चुने जाने के दौरान कही.
गुजरात के ख़िलाफ़ गुरुवार को विराट कोहली शुरू से ही अलग अंदाज में दिख रहे थे. मोहम्मद शमी के दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरू किए. शमी के इस ओवर में 3 चौके लगे और 18 रन बने.
शमी की गेंदों पर उन्होंने पहले उनके सिर के ऊपर से और फिर एक्स्ट्रा कवर पर चौके लगाए. हार्दिक पंड्या की गेंदों पर शॉट्स लगाए. राशिद ख़ान की गेंद पर छक्का लगाया.
तो यह कोहली की तेज़ बल्लेबाज़ी का नतीजा था कि बैंगलोर के पहले छह ओवरों यानी पावरप्ले में 55 रन बने थे.
33 गेंदों पर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो भी राशिद ख़ान की गेंद पर छक्का लगाकर. इस दौरान विराट कोहली ने टी20 में अपने 7,000 रन भी पूरे किए.
मैच के चौथे ओवर में हार्दिक की गेंद पर कोहली ने डीप स्वायर लेग पर गेंद उछाल दी और यह वहां फील्डिंग कर रहे राशिद ख़ान के पास जा पहुंचा.
लेकिन राशिद ये कैच नहीं पकड़ सके. बाद में कोहली को उन्होंने अपनी ही गेंद पर आउट किया लेकिन कोहली तब तक गुजरात की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर चुके थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किंग कोहली की फॉर्म में ज़ोरदार वापसी
मैच के बाद विराट बोले, "ये एक अहम मैच था. मुझे इस बात कि निराशा थी की मैंने अपनी टीम के लिए कुछ किया नहीं है और ये मुझे परेशान करता है. आज के मैच पर मैंने अपना असर छोड़ा है और मैं ख़ुश हूं.
वे बोले, "आपने जो प्रदर्शन कर रखा है उससे आपसे उम्मीदे हैं. आपको अपना नज़रिया ठीक रखने की ज़रूरत है."
जब चीज़ें आपके अनुसार नहीं चल रही होती हैं तो आप क्या करते हैं? यह पूछे जाने पर विराट ने कहा, "मैं नेट में 90 मिनट लगातार प्रैक्टिस करता रहा. मैं इस मैच में आने से पहले तैयार था."
"इस आईपीएल में मुझे जो समर्थन मिला है उसे देख कर अच्छा लगता है. मैं प्यार जताने के लिए सभी का हमेशा आभारी रहूंगा."
विराट कोहली के इस प्रदर्शन पर उनकी तस्वीर के साथ क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने ट्वीट किया, "इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता की परिस्थिति क्या है, एक आदमी आएगा जो विपरीत परिस्थितियों को पलटते हुए मुक़ाबला जीत जाएगा."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
विराट ने इस दौरान अपने फॉर्म को लेकर ये भी कहा कि वो "अपनी ज़िंदगी के सबसे सुखद दौर से गुज़र रहे हैं, जब वे सफलता या असफलता के बारे में नहीं सोच रहे. जो मैं मैदान पर कर रहा हूं उसमें ख़ुद की अहमियत नहीं देख रहा."
विराट मैदान पर क्रिकेट की किताब के सभी शॉट्स को बखूबी और बेहद खूबसूरती से अंजाम देते हैं साथ ही वे जोश और जुनून और उन चीज़ों के लिए जाने जाते हैं जिसने उन्हें क्रिकेट का आइकॉन बना दिया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का शतक क़रीब तीन साल पहले लगा था और आईपीएल-2022 उनका अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन वाला सीज़न रहा है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
डुप्लेसी को क्यों है रोहित से आस
पहले विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी चले और फिर ग्लेन मैक्सवेल ने रही कसर पूरी की लेकिन मैच जीतने और पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार रहने पर भी डुप्लेसी की टीम को अब दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतज़ार करना होगा. बैंगलोर का का प्लेऑफ़ में क्वालिफाई करना अब पूरी तरह मुंबई के जीतने की स्थिति में ही संभव है.
दरअसल पॉइंट टेबल में 16 अंक होने के बावजूद बैंगलोर चौथे से पांचवे स्थान पर आ जाएगा अगर दिल्ली ने मुंबई को हरा दिया.
मैच के बाद डुप्लेसी ने कहा, "कुछ ढुलमुल प्रदर्शन हमें ऐसी स्थिति में ले आया है कि मैं अब रोहित शर्मा का समर्थन कर रहा हूं कि वो अगला मैच जीतें."
बैंगलोर की टीम ने अपनी इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स और सन राइज़र्स हैदराबाद को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
अब प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम दिल्ली या बैंगलोर में से कोई एक ही होगी.
इस जीत के बाद इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया, "टेबल टॉपर के ख़िलाफ़ ये आरसीबी की मजबूत जीत है. अगर वो प्लेऑफ़ में पहुंच गए तो वहां भी ये गति बरकरार रहेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी
गुजरात की पारी में हार्दिक पंड्या ने 47 गेंदों पर 62 रन बनाए और टीम के स्कोर को 168 रन पर पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया.
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. अब अर्धशतकों के मामले में वे केवल डेविड वॉर्नर से एक कदम दूर हैं. वॉर्नर के चार अर्धशतक हैं.
साथ ही पंड्या अपनी इस पारी की बदौलत आईपीएल 2022 में ऑरेज कैप की रेस में 21वें पायदान से छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर आ बैठे हैं.
पंड्या के 413 रन हो गए हैं और वे जॉस बटलर (627), केएल राहुल (537), क्विंटन डीकॉक (502), फाफ डुप्लेसी (443), डेविड वॉर्नर (427), शिखर धवन (421) के ठीक पीछे सातवें नंबर पर खड़े हैं.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
हार्दिक पंड्या एक बार फिर से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में गेंद डालने शुरू किए. उनको ऑलराउंडर की भूमिका में देखते हुए बढ़िया लग रहा है.
हालांकि हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा को प्लेऑफ़ मुक़ाबले से पहले इस हार की अच्छे से समीक्षा करनी चाहिए क्योंकि ये पांच मुक़ाबलों में गुजरात की तीसरी हार है.
रिद्धिमान साहा को चोट लगी
रिद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन हाथ में लगी चोट की वजह से विकेटकीपिंग नहीं कर सके. उनकी जगह मैथ्यू वेड ने विकेट के पीछे अपनी सेवा दी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अब गुजरात को 24 मई को प्लेऑफ़ का पहला मैच खेलना है. रिद्धिमान इस आईपीएल में शानदार खेल रहे हैं और गुजरात को अच्छी शुरुआत देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
अगर उनको लगी चोट ठीक नहीं होती है तो प्लेऑफ़ के अहम मुक़ाबले में उनकी जगह कोई नया ओपनर उतारना होगा लिहाजा गुजरात की टीम चाहेगी कि रिद्धिमान उससे पहले ठीक हो जाएं.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स
अब आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुक़ाबला है. चेन्नई टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ से बाहर है तो राजस्थान फिलहाल नंबर-3 पर है. अगर इस मुक़ाबले में चेन्नई हार जाती है तो राजस्थान पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच जाएगा. वहीं राजस्थान के हारने की सूरत में उसके नेट रन रेट में कुछ कमी आ सकती है.
आज के इस मैच के बाद आईपीएल 2022 में अब केवल दो लीग मैच रह जाएंगे.
21 मई, 2022 (शनिवार) मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स
22 मई, 2022 (रविवार): पंजाब किंग्स vs सनराइज़र्स हैदराबाद
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















