धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स क्या अब भी जीत सकती है इस साल का आईपीएल?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, प्रदीप कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रंशसकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. और ये उम्मीद है प्ले ऑफ़ में पहुंचने की है.

चौंकिए नहीं, इस सीज़न में ख़राब शुरुआत के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वहां तक पहुंच आयी है जहां से वह प्ले ऑफ़ में पहुंचने का करिश्मा दिखा सकती है.

आईपीएल के इस सीज़न के शुरुआती मैचों में टीम का प्रदर्शन इतना ख़राब रहा कि सीज़न के बीच में ही कप्तान रवींद्र जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ गई.

आठ मैचों में महज दो मुक़ाबले में चेन्नई को जीत मिली थी.

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से टीम की कमान संभाली है. उनकी कप्तानी संभालने के बाद तीन मैचों में टीम ने एक मैच गंवाया है जबकि दो में टीम ने शानदार जीत हासिल की है.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से इतने ही रन से मैच हार गई.

फिर दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के विशाल अंतर से हराया.

अब अंक तालिका में 11 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार जीत के साथ आठ अंक हासिल कर चुकी है और आठवें पायदान पर है.

ज़ाहिर है कि चेन्नई के सामने यहां से प्ले ऑफ़ में पहुंचना आसान तो नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं है.

चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, ANI

प्ले ऑफ़ में पहुंचना कितना मुश्किल

चेन्नई के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की पहली शर्त यही है कि उन्हें अपने तीनों मैच बेहतर रन रेट के साथ जीतना होंगे

चेन्नई को अपने अगले तीन मैच मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने हैं.

इन तीन टीमों में गुजरात टाइटंस शीर्ष की दो टीमों में शामिल है जबकि मुंबई इंडियंस के लिए दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स भी प्ले ऑफ़ की होड़ में शामिल है.

अगर 16-16 अंकों वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस का प्ले ऑफ़ में पहुंचना तय मान लिया जाए तो बाक़ी के दो स्थानों के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दावा मज़बूत है.

क्योंकि दोनों ही टीमें 7-7 मैच जीत कर 14 अंक हासिल कर चुकी हैं. लेकिन धोनी की टीम इसमें से एक टीम का खेल बिगाड़ सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई की टीम का खेल

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें भी पांच-पांच मैच जीत कर 10-10 अंक हासिल कर चुकी हैं, तीनों टीमों के तीन-तीन मैच बाक़ी हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की स्थिति भी कमोबेश चेन्नई जैसी ही है.

यानी अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले तीनों मैच जीत भी ले तो भी अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है.

लिहाजा प्ले ऑफ़ में उसके पहुंचने के लिए उसे काफ़ी हद तक दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.

लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम में नई उम्मीदों का संचार दिख रहा है.

इस संचार की वजह यह है कि पिछले तीन मैचों में जिस तरह से चेन्नई की टीम ने खेल दिखाया है उससे उम्मीद की जा सकती है कि टीम अगले तीन मैचों में भी जीत हासिल कर सकती है.

उम्मीद की दूसरी वजह यह है कि मौजूदा स्थिति में चेन्नई का रन औसत पॉजिटिव है और यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की तुलना में बेहतर है.

यानी चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ़ में तभी पहुंच सकती है जब उसके साथ तो अच्छा हो और उसकी ज़रूरत के हिसाब से दूसरी टीमों का खेल ख़राब और अच्छा होता रहे.

खेल की दुनिया में ये बहुत मुश्किल है, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से ये देखना दिलचस्प है कि धोनी की टीम किन परिस्थितियों में प्ले ऑफ़ में जगह बना सकती है.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई के प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए क्या जरूरी

  • मुंबई बनाम केकेआर - मुंबई की जीत- मुंबई निचले पायदान पर है तो उसके जीतने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, कोलकाता के जीतने पर उसके दस अंक हो जाएंगे.
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस- दोनों लीग की टॉप टीमें हैं, कोई अंतर नहीं पड़ेगा.
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- राजस्थान रॉयल्स मैच जीते, दिल्ली को हराए.
  • पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- पंजाब इस मैच में बैंगलोर को हरा दे.
  • कोलकाता बनाम सनराइजर्स बनाम हैदराबाद- कोलकता इस मैच में हैदराबाद को हरा दे.
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स- शीर्ष तीन में शामिल टीमों के बीच मुक़ाबला, कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स- दिल्ली की टीम पंजाब को हरा दे.
  • मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- मुंबई इंडियंस की टीम जीते.
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम कोलकाता - मैच के नतीज़े का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा
  • गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- गुजरात इस मैच में जीते
  • मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- मुंबई इंडियंस की टीम जीते
  • सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- हैदराबाद पंजाब की टीम को हरा दे.
चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, ANI

इतने मैचों के नतीज़े अगर इस तरह से हुए तब जाकर भी चेन्नई की टीम का प्ले ऑफ़ में पहुंचना निश्चित नहीं होगा क्योंकि ऐसी स्थिति में टीम अपने सभी मैच जीत कर भी 14 अंक हासिल कर पाएगी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के भी 14 अंक हैं.

लिहाजा इन दोनों टीमों में जिसका रन रेट बेहतर होगा वह टीम प्ले ऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनेगी. अभी चेन्नई का रेन रेट बैंगलोर से बेहतर है.

वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने बाक़ी के दो मैचों में एक भी मैच जीत कर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.

और दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स टीम के सामने भी चेन्नई सुपर किंग्स से कहीं बेहतर मौका है.

लेकिन देखना यही है कि क्या धोनी की कप्तानी में चार बार चैंपियनशिप जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले ऑफ़ में पहुंचने का करिश्मा दिखा पाती है या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)