आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स से हार गई धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल सीजन 14 के दूसरे मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है.
जीत के लिए 20 ओवरों में 189 रन का लक्ष्य के सामने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने पारी की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों की धुनाई की.
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 138 रन जोड़े. पृथ्वी शॉ ने 28 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 72 रन ठोके.
वहीं शिखर धवन ने 54 गेंद पर 85 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाज़ी का स्ट्राइक रेट 157 से ज़्यादा का रहा.
ऐसा लग रहा था कि जब वे इस पारी के दौरान अपना शतक पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं तभी शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर वे चकमा खा गए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. चेन्नई की पारी में तीन बेहतरीन कैच लपकने के बाद शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम की जीत में अहम योगदान दिया. लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत 15 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 14 रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई की पारी
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 188 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ फ़ैफ़ डूप्लेसि अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उनके बाद युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का बेहतरीन कैच स्लिप में शिखर धवन ने लपका.
हालांकि सुरेश रैना और मोइन अली ने इसके बाद चेन्नई की पारी को संभाला. मोइन अली ने 24 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BBCI/IPL
वहीं एक सीजन बाद चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर टीम को मुक़ाबले में बनाए रखा.
चेन्नई की ओर अंबाति रायडू ने 23, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 और सैम करन ने 15 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मुक़ाबले में अपना खाता नहीं खोल पाए.
दिल्ली की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. जबकि आवेश ख़ान ने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिए.
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया. अश्विन ख़ासे महंगे साबित हुए. उनकी गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















