#definitelynot बोले धोनी- फैन्स ने कहा, आज की सबसे अच्छी ख़बर

इमेज स्रोत, ROBERT CIANFLONE/GETTY IMAGES
रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से पहले डैनी मॉरिसन ने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या ये उनका पीली जर्सी में आख़िरी मैच होने जा रहा है.
इस पर धोनी ने जवाब दिया '#definatelynot' मतलब 'बिल्कुल नहीं'.
इसके बाद से इन अटकलों पर विराम लग गया है कि अगले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी खेल का हिस्सा नहीं होंगे या नहीं होंगे. इस बार के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्ले ऑफ़ में भी जगह नहीं बना सकी है.
धोनी आईपीएल के हर मैच के बाद खिलाड़ियों को अपनी जर्सी देते हुए भी दिखाई दिए जिसके बाद से ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि शायद धोनी अगली बार चेन्नई सुपर किंग्स या आईपीएल का हिस्सा ना हों. इस साल 15 अगस्त को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
लेकिन अब धोनी के इस जवाब से यह तो साफ़ हो गया है कि वो अगली बार भी आईपीएल में पीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे. धोनी के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएँ आईं .
एक यूज़र ने उनके इस जवाब के ट्रेंड करने पर लिखा है कि धोनी से बड़ा कोई ब्रांड नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कई यूज़र्स डेनी ने मॉरिसन के सवाल और उस पर महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दिए गए जवाब को ट्वीट किया जिसके बाद धोनी का जबाव चंद ही मिनटों में वायरल हो गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
धोनी के प्रशंसक उनके इस जवाब पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और भावनाओं का इजहार करते दिखे.
एक यूज़र ने लिखा है इस फ़ैसले से वो खुश भी और भावुक भी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक और ट्विटर यूज़र शुभम जैन ने लिखा है कि "यह आज की सबसे अच्छी ख़बर है कि एमएसडी कही नहीं जा रहे हैं. लव लव एंड लॉट्स ऑफ़ लव... इस ख़बर ने मेरा साल बना दिया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
उनके कुछ प्रशंसकों ने थलाइवा कह कर भी अपने प्यार और समर्थन का इजहार किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
हालांकि ऐसा नहीं है कि धोनी के इस जवाब पर सभी ने खुशी ज़ाहिर कर रहे थे. कुछ यूजर्स ने धोनी पर चुटकी भी ली है.
अल्ताफ चरनिया नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, "वाह, हमें अगले साल फिर से टेस्ट नॉक देखने को मिलेगा. यह हम सब टेस्ट लवर्स के लिए वाकई में अच्छी ख़बर है."
इस बार के आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. उन्होंने अब तक मौजूदा आईपीएल में 25 के औसत से महज 200 रन ही बनाए हैं.
चेन्नई ने रविवार को अबु धाबी में खेले गए मैच में पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














