धोनी की टीम CSK के वे फ़ैसले, जिनसे बनी चैंपियन

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार

दुबई में खेले गए आईपीएल-2021 का ख़िताबी महामुक़ाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया है.

चौथी बार चैंपियन बनते हुए उसने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को फ़ाइनल में आसानी से 27 रन से मात दी. कोलकाता के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह पूरे बीस ओवर खेलकर 165 रन ही बना सकी.

इससे पहले चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ फॉफ डू प्लेसी के 86 रनों की मदद से केवल तीन विकेट खोकर 192 रन जैसा बड़ा स्कोर बनाया.

इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे कामयाब टीम बन गई है. उसने चार बार ख़िताब जीते हैं जबकि मुंबई इंडियंस ने पाँच ख़िताब अपने नाम किए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ाई कोलकाता

जीत के लिए 193 रन जैसे बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 91 रन जोड़कर चेन्नई के गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा दिए.

वैंकटेश अय्यर को शार्दूल ठाकुर की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कैप लपका लेकिन तब तक वह 32 गेंदों पर पाँच चौके और तीन छक्को की मदद से पूरे पचास रन बना चुके थे.

इसके बाद चेन्नई के गेंदबाज़ मैच पर छाते चले गए. उन्होंने 119 रन तक पहुँचते-पहुँचते कोलकाता की आधी टीम समेट दी. नीतीश राणा खाता खोले बिना शार्दूल ठाकुर की गेंद पर प्लेसी के हाथों कैच हो गए. अगले बल्लेबाज़ सुनील नारायन भी केवल दो रन बनाकर चलते बने.

वह जोश हैज़लवुड की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच हुए. अभी चेन्नई का विकेट लेने का जश्न ख़त्म भी नहीं हुआ था कि शुभमन गिल को दीपक चाहर ने एलबीडब्लू कर दिया. उन्होंने 43 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 रन बनाए. चार विकेट 108 रन पर खोने के बाद कोलकाता ने पाँचवा विकेट 119 रन पर खो दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

दिनेश कार्तिक केवल नौ रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों कैच हो गए. अगली ही गेंद पर जडेजा ने शाकिब अल हसन का शिकार किया. वह बिना खाता खोले एलबीडब्लू हुए.

चेन्नई के गेंदबाज़ों की आँधी में कोलकाता के विकेट पतझड़ की तरह गिर रहे थे. ऐसे में राहुल त्रिपाठी भी दो रन बनाकर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच हुए. कप्तान इयॉन मोर्गन तो पूरे सीज़न में नहीं चले और उनकी नाकामी का सिलसिला फ़ाइनल में भी जारी रहा. वह केवल चार रन बना सके. वह हैज़लवुड का शिकार बने. आख़िरकार कोलकाता नौ विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी और 27 रन से हार गई.

चेन्नई को आने लगी जीत की ख़ुशबू

जब कोलकाता के आठ विकेट केवल 125 रन पर गिर गए तब मैच चेन्नई की पकड़ में जकड़ गया. स्टेडियम में चेन्नई चेन्नई का शोर था. चेन्नई के शार्दूल ठाकुर ने 38 रन देकर तीन, जोश हैज़लवुड ने 29 रन देकर दो, रविंद्र जडेजा ने 37 रन देकर दो और दीपक चहर ने 32 रन देकर एक विकेट लिया.

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयॉन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. विकेट पर घास नहीं थी और समान उछाल था, यानी विकेट बल्लेबाज़ों के अनुकूल था.

पहली नज़र में कप्तान मोर्गन का निर्णय सहीं नहीं लगा. चेन्नई ने बल्लेबाज़ी के लिए मिली दावत का पूरा लुत्फ़ उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में केवल तीन विकेट पर 192 रन बनाकर दिखाया कि दुबई का यह विकेट शारजाह में खेले गए मैचों के मुक़ाबले शानदार विकेट है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

गायकवाड़ और प्लेसी ने दी बेहतरीन शुरुआत

चेन्नई की सलामी जोड़ी रितुराज गायकवाड़ और फॉफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 8.1 एक ओवर में 61 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी ने कोलकाता के मिस्ट्री गेंदबाज़ों वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायन का जमकर सामना किया.

आख़िरकार रितुराज गायकवाड़ 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से सुनील नारायन की गेंद पर शिवम् मावी के हाथों कैच हुए. रितुराज गायकवाड़ और फॉफ डू प्लेसी की जोड़ी इस सीज़न में कितनी ख़तरनाक साबित हुई है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इन दोनों ने मिलकर 756 रन बनाए है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

प्लेसी का कैच छोड़ना महँगा पड़ा

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ फॉफ डू प्लेसी ने केवल 59 गेंदों पर सात चौके और तीन ज़ोरदार छक्को के सहारे 86 रन बनाए.

उन्हें पारी के तीसरे ओवर में तब जीवनदान मिला जब अपना दूसरा ओवर कर रहे साकिब अल हसन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने प्लेसी को स्टंप करने का मौक़ा गँवा दिया.

प्लेसी ने साकिब की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई. विकेट कीपर दिनेश कार्तिक भी गेंद को सफ़ाई से पकड़ नहीं सके और गेंद उनके हाथ से छिटक गई.

रितुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद मैदान में उतरे रोबिन उथप्पा ने केवल 15 गेंदों पर तीन छक्को की मदद से सुनील नारायन की गेंद पर एलबीडब्लू होने पहले 31 रन ठोककर मैच में तूफ़ान उठा दिया.

उनके आउट होने के बाद मोईन अली ने भी केवल बीस गेंदों पर दो चौके और तीन छक्को के सहारे नाबाद 37 रन बनाकर ना सिर्फ़ रनों की रफ़्तार को तेज़ किया वरन चेन्नई को 192 जैसे बड़े स्कोर तक पहुँचाने में भी मदद की.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

नहीं चले गेंदबाज़

कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्युसन ने चार ओवर में 56 रन दिए जो शायद इस सीज़न में उनका सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मिस्ट्री गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 38 रन दिए. केवल सुनील नारायन ही कुछ प्रभाव छोड़ सके और उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट झटके. शिवम मावी ने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

खिताबी मुक़ाबला जीतने के बाद चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कहा कि टीम को पहले विकेट की ज़रूरत थी और उसके बाद वह मैच में वापस आ गए. धोनी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बारे में लोग सब कुछ जानते है.

कमाल की बात है कि चेन्नई की टीम बुज़ुर्ग खिलाड़ियों की टीम कहलाती है. कप्तान धोनी चालीस पार कर चुके है. ब्रावो 38, प्लेसी 37, अंबाती रायडू और रोबिन उथप्पा 36-36 साल के हैं. मोईन अली और जडेजा भी 30 के पार हैं. चेन्नई ने इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल अपने नाम किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

फ़ाइनल के बाद इनामों की बौछार हुई. रविंद्र जडेजा को वैंकटेश अय्यर का कैच पकड़ने के लिए, रोबिन उथप्पा को बैस्ट स्ट्राइकर और फॉफ डू प्लेसी को गेमचेंजर का पुरस्कार मिला. कमाल है पिछली बार चेन्नई आईपीएल में सांतवे नंबर पर रही थी.

फ़ाइनल के मैन ऑफ द मैच फॉफ डू प्लेसी रहे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद ख़ास है. उन्होंने रितुराज गायकवाड़ की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है. रितुराज गायकवाड़ को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.

उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए. फॉफ डू प्लेसी ने भी 16 मैचों में 633 रन बनाए. ऐसा लगता है जैसे दोनों ने मिलकर चेन्नई को इस बार ख़िताब दिला दिया. बाद में वह पल भी आया जब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने 20 करोड़ रुपये चैक चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपा.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

क्या बोले धोनी?

धोनी ने अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर कहा कि उनके बारे में बहुत बातें होती हैं लेकिन इस प्रारूप में दस बीस मिनट का प्रदर्शन खेल को बदल देता है. धोनी ने दर्शकों को भी धन्यवाद दिया.

धोनी और चेन्नई का जो नाता है उसे देखते हुए वह लम्हा तब और भी ऐतिहासिक लगा कि जब मिस्टर कूल धोनी ने विजेता ट्राफ़ी हाथ में आते ही उसे टीम के दूसरे खिलाड़ियों को सौंप दिया. अगले आईपीएल में 12 टीमें खेलेंगी, हो सकता है धोनी तब चेन्नई के साथ ना हो क्योंकि वह बोली और टीम के खिलाड़ियों को दोबारा ख़रीदने पर निर्भर करेगा.

लेकिन धोनी ने कहा है कि वह आगे भी खेलेंगे. इससे बेहतर ख़बर धोनी के चाहने वालों के लिए क्या होगी. भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता लेकिन फ़िलहाल तो धोनी और चेन्नई के लिए जश्न का समय है. धोनी ने साबित कर दिया है कि अभी भी वह जिसे छू दे वह सोना हो जाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)