IPLमें विराट कोहली का प्रदर्शन और ट्विटर पर 'फ़िनिश्ड और नॉट फ़िनिश्ड की जंग'

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में अपने प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले नौ मैचों में वे महज़ 128 रन ही बना सके हैं.

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाये जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महज 115 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

इस मैच में विराट कोहली ओपनिंग करने के लिए आए और उन्होंने चौके से अपना ख़ाता खोला तो उनके प्रशंसकों में एक उम्मीद जगी थी कि इस बार उनका बल्ला बोलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह 10 गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इससे पहले के दो मैचों में कोहली ख़ाता भी नहीं खोल पाए थे.

आईपीएल में कोहली के लगातार ख़राब प्रदर्शन पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ब्रेक तक लेने की सलाह दे दी. क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर शास्त्री ने कहा कि ब्रेक लेना कोहली के लिए सही रहेगा क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और कैप्टन भी रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि वह इस तरह की सलाह सिर्फ कोहली को ही नहीं देंगे बल्कि ख़राब प्रदर्शन से जूझ रहे किसी भी क्रिकेटर को देंगे.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ

पूर्व भारतीय कप्तान के प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा होती रही है. मौजूदा सीजन में भी आरसीबी के मुक़ाबलों के समय उनके प्रशंसकों और उनसे निराश हो चुके क्रिकेट प्रेमियों के बीच जंग सी छिड़ जाती है. इस ज़ुबानी जंग के केंद्र में होती है - 'ही इज़ फिनिश्ड' और 'ही इज़ नॉट फिनिश्ड' की बहस.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, TWITTER/ICC

चीकू नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, '' यह वो विराट कोहली नहीं हैं जिन्हें हम जानते हैं. भाई वापस आ जा पुराने फॉर्म में प्लीज़. दर्द होता है ये सब देख के.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उमर ख़ान नाम के एक यूजर ने लिखा, ''दुर्भाग्यवश विराट कोहली का करियर ख़त्म हो गया. अब वह वापसी नहीं कर पाएंगे. मुझे उनकी बैटिंग पसंद है लेकिन अब उनमें क्रिकेट बाकी नहीं है और इसमें शंका नहीं है.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सुमित पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा था, ''मेरी लव लाइफ भी जितनी ख़राब नहीं है उससे ज्यादा ख़राब विराट कोहली का प्रदर्शन हो चुका है.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

रनीत दास नाम के एक यूज़र ने लिखा, '' शहंशाह ख़त्म नहीं होते. हमें पता है कि आप वापसी करेंगे. हमें पता है कि शेर फिर दहाड़ेगा. गेंदबाज़ों को छकाएगा, हम हमेशा आपके साथ हैं. यह अंत नहीं है. यह एक नई सुबह की शुरुआत है. हमेशा आपके साथ.''

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

रोहन साई नाम के एक यूजर ने भी कोहली के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हुए लिखा, ''मुझे पूरा यक़ीन है कि विराट कोहली अब ख़त्म हो चुके हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कोहली के प्रदर्शन पर क्रिकेट विश्लेषक अयाज़ मेमन ने एक ट्वीट में कहा, '' विराट कोहली एक बार फिर नहीं चले. खुद पर संदेह के चक्कर में डूबे. गलत टाइमिंग, ख़राब स्ट्रोक का चयन. भाग्यशाली रहे कि उन्होंने नौ रन बनाए. हो सकता है कि रवि शास्त्री की सलाह सही हो कि उन्हें ब्रेक की ज़रूरत है.''

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जवाब में लिखा.'' अगला मैच? या फिर हम लोग उनसे काफी उम्मीद कर रहे हैं! उन्हें उदास देखना नहीं चाहता?''

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

कामयाब कप्तान

इस साल की शुरुआत में विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था.

इसके बाद कोहली और बीसीसीआई के बीच के मतभेदों पर विवाद छिड़ गया था. हालांकि, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर उनके योगदान की तारीफ़ करते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे कामयाब कप्तान बताया था.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, TWITTER/BCCI

विराट कोहली ने भारत के लिए कुल 68 टेस्ट मैचों की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 40 मैचों में जीत दिलाई, उनकी कप्तानी में भारत ने 17 टेस्ट गंवाए जबकि 11 मैच ड्रॉ.

भारत की ओर से किसी भी कप्तान ने इतने टेस्ट मैचों में जीत हासिल नहीं की.

वहीं वनडे मुक़ाबले में विराट कोहली ने जिन 95 मैचों में कप्तानी की उनमें 65 मैचों में भारत ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)