कोलकाता में कोहली ने दिखाई विराट दरियादिली

इमेज स्रोत, Getty Images
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी प्रेक्टिस सेशन के दौरान अपनी दरियादिली का परिचय दिया.
इंडिया और श्रीलंका की टीम 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच ईडन गार्डन में खेलने जा रही है.
टीम इंडिया के कप्तान कोहली ईडन गार्डन में बैटिंग प्रेक्टिस कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
मोहम्मद सामी कोहली को बॉलिंग करा रहे थे लेकिन कोहली सामी की एक बॉल हिट करने से चूक गए.
ये बॉल नेट को पार करते हुए टेलिविज़न टीम के सदस्य के सिर पर जा लगी.

इमेज स्रोत, Facebook//CharliesAnimalRescuecentrE
कोहली ये देखते ही प्रेक्टिस सेशन रोककर टीम के फ़िजीयोथेरेपिस्ट को बुलाया और चोटिल व्यक्ति के पास पहुंचे.
कोहली इससे पहले भी अपनी दरियादिली दिखाते हुए 15 नेत्रहीन कुत्तों को गोद ले चुके हैं.

इमेज स्रोत, Facebook//CharliesAnimalRescuecentrE
बंगलुरु स्थित चार्लीज़ एनिमल रेस्क्यु सेंटर ने अप्रेल में सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












