केकेआर हारी पर शाहरुख़ क्यों हैं अपने खिलाड़ियों से ख़ुश!

बॉलीवुड एक्टर और केकेआर के सह मालिक शाहरुख ख़ान ने आईपीएल में एक रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम की हार के बाद अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे पता है कि हम हारे हैं लेकिन अगर हम हारे ही हैं तो हार का यही तरीका सही है! हौसला बनाए रखें.''

सोमवार की रात राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच कांटे का मुक़ाबला देखने को मिला.

राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 210 रन ही बना सकी. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और एरोन फिंच के अर्धशतक के बाद भी टीम हार गई.

इस मैच में यजुवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक विकेट लिए और जोश बटलर ने तूफानी शतक लगाया.

रोमांचक मुकाबले में मिली हार से मायूस टीम का शाहरुख ख़ान ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में हौसला बढ़ाया.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, '' आपने अच्छा खेला. श्रेयस, एरोन, उमेश ने शानदार प्रयास किया. सुनील को 150वें मैच और ब्रेंडन मैक्कलम को 15 साल पहले खेली गई पारी के लिए बधाई. मुझे पता है कि हम हार गए लेकिन अगर हमें हारना ही है तो यही तरीका सही है. हौसला बनाए रखें.''

शाहरुख के इस ट्वीट पर केकेआर और लोगों की प्रतिक्रिया

ख़ान के इस ट्वीट के बाद लोगों ने टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी सराहना की तो कुछ ने उन्हें कई तरह के टिप्स दे डाले. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके ट्वीट पर कहा, 'आख़िरी दम तक, आख़िरी रन तक!'

अभिनेता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जावेद ख़ान नाम के एक यूजर ने लिखा- 'ख़ैर, रात के बाद ही दिन आता है सर! हम और मज़बूती के साथ आगे खेलेंगे! हमें उम्मीद बनाए रखनी है.''

वहीं, हुसैन नाम के एक यूज़र ने लिखा, '' हम तो छह हार के बैठे हैं...अब बस मुकेश भाई ही एक आख़िरी उम्मीद हैं.''

करणवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, '' मैं इस ट्वीट की प्रतीक्षा में था!! श्रेयस अय्यर इसके पात्र हैं.''

मैच का टर्निंग प्वाइंट

मैच का 17वां ओवर एक तरह से टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. चहल ने इस ओवर में चार विकेट लिए महज दो रन दिए. उन्होंने पहली बार आईपीएल में पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया. इस वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच आँका गया.

चहल की हैट्रिक का एक असर भी रहा है कि 210 रन बनाने के बाद भी कोलकाता के चार बल्लेबाज़ अपना ख़ाता नहीं खोल पाए.

मैच में हुआ यह कारनामा

उल्लेखनीय है कि ये आईपीएल के 15 सीज़न में पहला मुक़ाबला था जिसमें शतक और पारी में पांच विकेट का कारनामा देखने को मिला.

दिलचस्प ये भी रहा है कि दोनों कारनामा राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही देखने को मिला.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)