You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चहल की हैट्रिक, अय्यर पर भारी बटलर लेकिन मैच का असली हीरो रहा ये खिलाड़ी
खेल की दुनिया में कहते हैं कि जो आख़िरी पलों तक दबाव में नहीं बिखरता है, जीत उसकी झोली में होती है.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार की रात खेले गए मुक़ाबले ने एक बार फिर इसे साबित किया.
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मैच के आख़िरी ओवर से पहले कौन जीतेगा, कहना मुश्किल था.
कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए आख़िरी छह गेंद पर 11 रन बनाने थे.
ये चुनौती मुश्किल नहीं लग रही थी क्योंकि तीन ओवरों में 38 रन बनाने के लक्ष्य के सामने उमेश यादव ने दो छक्के और एक चौका जमा कर मैच का रोमांच कायम रखा था. उनके सामने अपनी टीम को जीत दिलाने कहीं आसान लक्ष्य था.
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के पास चारों प्रमुख गेंदबाज़ों का कोटा पूरा हो चुका था. ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ के अलावा रविचंद्रन अश्विन और यजुवेंद्र चहल जैसे स्पिनर अपने चार-चार ओवर पूरे कर चुके थे.
कप्तान संजू सैमसन के पास अपने पांचवें गेंदबाज़ ओबेड मैकॉय के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था. मैकॉय अपने तीन ओवरों में 38 रन दे चुके थे. इस चुनौती को मैकॉय संभाल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर निश्चितिंता से कोई दावा करने की स्थिति में नहीं था, क्योंकि वे आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे.
लेकिन डेब्यू मैच को ही यादगार बनाने के लिए मैकॉय ने दबाव के पलों में कोई चूक नहीं की. बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ना लाइन लेंथ को ठीक रखने के अलावा धीमी गेंदों पर कहीं ज़्यादा भरोसा किया. पहली गेंद पर उन्होंने महज दो रन दिए. दूसरी गेंद पर उन्होंने शेल्डन जैक्सन को शार्ट फ़ाइन लेग पर कैच आउट करा दिया.
तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने एक रन देकर स्ट्राइक उमेश यादव को दी. उमेश महज आठ गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके सामने तीन गेंद पर आठ रन बनाने की चुनौती थी. लेकिन मैकॉय ने एक सीधी और धीमी गेंद फेंक कर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
चहल की हैट्रिक
अगर उनके इस ओवर में कोलकाता ने 11 रन बना लिए होते तो जोस बटलर का शतक और यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक दोनों पर पानी फिर जाता. उल्लेखनीय है कि ये आईपीएल के 15 सीज़न में पहला मुक़ाबला था जिसमें शतक और पारी में पांच विकेट का कारनामा देखने को मिला. दिलचस्प ये भी रहा है कि दोनों कारनामा राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही देखने को मिला.
वैसे कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर एरॉन फिंच और कप्तान श्रेयस अय्यर ने बटलर के शतक को लगभग बेमानी साबित कर दिया था. पारी की पहली गेंद पर सुनील नरेन के खाता खोले बिना रन आउट होने के बाद फिंच और अय्यर ने महज 53 गेंद पर 107 जोड़ दिए.
नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर एरॉन फिंच 28 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के जमाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाले रखा. अय्यर 50 गेंदों पर 85 रन पर खेल रहे थे.
मैच का 17वां ओवर करने जब यजुवेंद्र चहल आए तब कोलकाता को चार ओवरों में 40 रन बनाने थे और कोलकाता के छह विकेट बाक़ी थे.
चहल ने पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया और ओवर की आख़िरी तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को चलता कर दिया. हैट्रिक सहित चहल ने इस ओवर में कुल चार विकेट चटकाए.
मैच का 17वां ओवर एक तरह से टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. चहल ने इस ओवर में चार विकेट लिए महज दो रन दिए. उन्होंने पहली बार आईपीएल में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया. इस वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच आंका गया.
चहल की हैट्रिक का एक असर भी रहा है कि 210 रन बनाने के बाद भी कोलकाता के चार बल्लेबाज़ अपना ख़ाता नहीं खोल पाए.
बटलर का तूफ़ानी शतक
इससे पहले इंग्लैंड के ज़ोरदार बल्लेबाज़ जोस बटलर एक धमाकेदार शतक बनाकर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट पर 217 रन तक पहुंचा दिया. बटलर ने 61 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली. नौ चौके पर पांच छक्के उनकी पारी में शामिल थे.
उनकी इस पारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. बटलर शुरुआत में अपने रंग में बिलकुल नहीं दिख रहे थे. पहले दो ओवरों को दौरान गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी.
पहली नौ गेंदों पर वे महज तीन रन बना सके थे लेकिन जब एक बार उनकी टाइमिंग ठीक हुई तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ख़ास बात यह रही कि उन्होंने खुद पर क़ाबू भी रखा और कोलकाता की ओर से 150वां मैच खेल रहे सुनील नरेन स्पिन पर कोई जोख़िम नहीं लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने ये मुक़ाबला महज सात रन से जीता है, लिहाजा राजस्थान के शिरमॉन हेटमायर की अंतिम ओवर की बल्लेबाज़ी की भूमिका भी अहम हो जाती है. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में आंद्रे रसैल की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जमा कर टीम का स्कोर 217 रन तक पुहंचाया.
यह आईपीएल के मौजूदा सीज़न में किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. हेटमायर 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबद रहे, उनके यह रन टीम के लिए निर्णायक साबित हुए.
हेटमायर और मैकॉय वेस्टइंडीज़ के टीम के साथी खिलाड़ी हैं और दोनों राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मुक़ाबले में बेहद अहम खिलाड़ी साबित हुए.
इस हार के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शायद ही मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में कोई मुक़ाबला खेलना चाहेगी. टीम यहां खेले पांचों मुक़ाबले हार चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)