रिद्धिमान साहा ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि सहवाग, भज्जी जैसे क्रिकेटरों ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम से ड्रॉप किए गए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार पर धमकी देने का आरोप लगाया है.
साहा ने उस पत्रकार के टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, "भारतीय क्रिकेट में अब तक किए गए योगदान के बाद मुझे एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से ये मिला. देखिये पत्रकारिता कहां पहुंच गई है."
टीम में जगह न मिलने के बाद रिद्धिमान ने किया ये ट्वीट
साहा का यह ट्वीट उन्हें टीम में जगह न मिलने के एलान के बाद आया है. साहा ने अपने ट्वीट में जो टेक्सट मैसेज शेयर किया, उसमें वह कथित पत्रकार कह रहे हैं, "मुझे एक इंटरव्यू दीजिए. यह अच्छा रहेगा. अगर आप डेमोक्रेटिक बनना चाहते हैं तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. वो एक विकेटकीपर चुनते हैं. जो भी सबसे अच्छा होता है. आप 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश करते हैं, जो मेरे हिसाब से सबसे अच्छे नहीं हैं. उसे चुनिए, जो सबसे ज़्यादा मददगार साबित हो सकता है."
शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक ये पत्रकार फिर लिखते हैं, "आपने मुझे कॉल नहीं किया. मैं आपका इंटरव्यू अब कभी नहीं करूंगा. मैं बेइज्जती को हल्के में नहीं लेता. और मैं इसे याद भी रखूंगा."
"आपको यह नहीं करना चाहिए था."

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
साहा के समर्थन में आए कई क्रिकेटर
साहा के इस ट्वीट के बाद कई क्रिकेटर उनके समर्थन में आ गए. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने साहा के समर्थन में लिखा, "बेहद दुखी हूं. न तो वह सम्मानित है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी. मैं आपके साथ हूं रिद्धि."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "रिद्धि उस शख्स का नाम बताइए ताकि क्रिकेट कम्यूनिटी में लोग जान सकें कि इस तरह तरीक़े से कौन काम करता है. अगर नहीं बताएंगे तो अच्छे पत्रकार भी संदेह के दायरे में आ जाएंगे. यह कैसी पत्रकारिता है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूर्व तेज़ गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "जब बीसीसीआई या क्रिकेटरों पर बात हो तो हम सभी पत्रकारों से तमाम 'सूत्रों' के बारे में सुनते हैं. क्या कोई एक भी सूत्र हमें यह बता सकता है कि साहा को धमकी देने वाला यह पत्रकार कौन है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, "दोस्त उसका नाम बताइए. बड़ी ख़राब स्थिति है. क्रिकेट कम्यूनिटी इस तथाकथित 'पत्रकार' का बायकॉट करने में एक मिनट भी नहीं लगाएगी ताकि माहौल अच्छा हो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
प्रज्ञान ओझा ने भी आकाश चोपड़ा की तरह ट्वीट कर रिद्धिमान से पत्रकार का नाम बताने का आग्रह किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
हालांकि टीम में न चुने जाने के बाद मीडिया में रिद्धिमान का एक तीखा बयान भी चल रहा है. हमारे पास उस ख़बर की पुष्टि नहीं है लिहाजा हम उसे यहां नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि रिद्धिमान साहा ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टीम में वापसी की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
रिद्धिमान आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
37 वर्षीय रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और 9 वनडे खेल चुके हैं. हालांकि आईपीएल में 133 मैच खेल चुके साहा को भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का अब तक कोई मौका नहीं मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















