भारत ने खोल ही दिया दक्षिण अफ़्रीका के सेंचुरियन में जीत का खाता

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदीडॉटकॉम के लिए

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच खेल के चौथे दिन तब रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया जब भारत की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई और दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य मिला.

जब चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ तब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर चार विकेट खोकर 94 रन था. वह जीत के लक्ष्य से 211 और भारतीय टीम जीत से छह विकेट दूर थी.

अंतत: भारत ने खेल के पांचवे और अंतिम दिन 191 रन पर समेटा और 113 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की.

दरअसल इस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में केएल राहुल के 127, मयंक अग्रवाल के 60, अजिंक्य रहाणे के 48 और कप्तान विराट कोहली के 35 रनों की मदद से 327 रन बनाए.

इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी केवल 197 रन पर समेट दी. उनके तेंबा बावुमा ने 52 और क्विंटन डीकॉक ने 34 रन बनाए.

भारत के मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर पाँच विकेट झटके. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 16 रन देकर दो और शार्दूल ठाकुर ने भी 51 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई.

दूसरी पारी

दूसरी पारी में भारत की टीम भी केवल 174 रन पर ढेर हो गई. विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 34 और केएल राहुल ने 23 रन बनाए. पहली पारी में अपना खाता भी ना खोलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 16, कप्तान विराट कोहली ने 18 और अजिंक्य रहाणे ने 20 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा ने 42 रन देकर चार और मार्को जेनसन ने भी 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका की शुरूआत बेहद ख़राब रही. दक्षिण अफ़्रीका का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया.

उसके सलामी बल्लेबाज़ ऐडेन मार्कराम ने मोहम्मद शमी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लेकर विकेट में समा गई. मार्कराम केवल एक रन ही बना सके. उनकी जगह कीगन पीटरसन ने ली जबकि दूसरे छोर पर कप्तान डीन एल्गर खेल रहे थे.

भारत को दूसरी कामयाबी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने कीगन पीटरसन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. पीटरसन ने 17 रन बनाए और डीन एल्गर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े.

पीटरसन के बाद वान डर डुसैन ने क्रीज़ संभाली. डुसैन ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन भी बना लिए थे और पिच पर लगभग जम गए थे तभी जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

अगले बल्लेबाज़ नाइट वाचमैन के रूप में केशव महाराज आए. वह भी जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. उन्होंने आठ रन बनाए.

जब चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ तब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर चार विकेट खोकर 94 रन था. स्टंप के समय कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर खेल रहे थे.

आख़िरी दिन का खेल

पांचवे और अंतिम दिन बारिश की संभावनाओं के बीच दक्षिण अफ़्रीका ने डीन एल्गर और नए बल्लेबाज़ तेम्बा बावूमा के साथ आगे खेलना शुरू किया जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने गेंदबाज़ी की शुरूआत की.

थोड़ी देर संभलकर खेलने के बाद डीन एल्गर ने जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को फ़ाइन लैंग पर फ़्लिक के सहारे खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और वह एलबीडब्लू हो गए. उन्होंने 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका का यह पांचवा विकेट 130 रन के स्कोर पर गिरा.

डीन एल्गर की जगह क्विंटन डीकॉक ने ली. असमान उछाल वाले विकेट पर क्विंटन डीकॉक ने जैसे-तैसे 28 गेंद खेलकर 21 रन बनाए. वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए.

दक्षिण अफ़्रीका का छठा विकेट गिरने के बाद लगा कि अब भारत की जीत के दरवाज़े खुल गए है.

दक्षिण अफ़्रीका का सातवां विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. उन्होंने नए बल्लेबाज़ वियान मल्डर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर चलता किया. मल्डर केवल एक रन बना सके.

इसके बाद मार्को जेनसन 13 रन बनाकर शमी और रबाडा और एनगीडी बिना कोई रन बनाए आर अश्विन का शिकार बने और दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी 191 रन पर सिमट गई.

इस तरह भारत ने इस मैच को 113 रन से जीतकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली.

भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन और मोहम्मद सिराज और आर अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

सेंचुरियन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत रही.

केएल राहुल का विदेश में छठा शतक जबकि कोहली का विराट सूखा

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 123 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक बनाया. यह विदेशों में उनके बल्ले से निकला छठा शतक है.

दूसरी तरफ़ भारत के कप्तान विराट कोहली पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 18 रन बना सके. यानी उनका यह साल भी टेस्ट मैच ही नहीं, किसी भी प्रारूप में बिना किसी शतक के निकल गया.

उनका पिछला शतक नवंबर साल 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ बना था.

मोहम्मद शमी के 200 विकेट और ऋषभ पंत के 100 शिकार पूरे

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे किए. ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के पांचवे तेज़ गेंदबाज़ ही है.

उनसे पहले कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच में 434, ज़हीर ख़ान ने 92 मैचों में 311, इशांत शर्मा ने भी 105 मैचों में 311 और जवगल श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट अपने नाम किए.

मोहम्मद शमी के यह 200 टेस्ट विकेट उनके 55वें टेस्ट मैच में पूरे हुए.

इसी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मोहम्मद शमी की गेंद पर वियान मल्डर का कैच पकड़कर विकेट के पीछे अपने 100 विकेट पूरे किए. यह उनका 26वां टेस्ट मैच है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)