रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान, विराट करेंगे केवल टेस्ट में कप्तानी

विराट कोहली, रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

बीते कई दिनों से मीडिया में लगाया जा रहा कयास बुधवार को सच साबित हुआ और रोहित शर्मा भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गए हैं.

दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाए जाने का एलान भी किया. यानी अब विराट कोहली टी20 के साथ साथ वनडे में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हालांकि दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट टीम की अगुवाई विराट कोहली ही करेंगे और रोहित शर्मा टीम के नए उपकप्तान होंगे.

भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ़्रीका में खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया. चयनकर्ताओं ने टीम की कप्तानी में तो बदलाव नहीं किया लेकिन उपकप्तानी अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को दी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंपे जाने पर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं देखने की मिलीं.

क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, ''दक्षिण अफ़्रीका के लिए टीम की घोषणा से भी ज़रूरी तथ्य यह है कि रोहित शर्मा अब टी20 और वनडे दोनों में कप्तान होंगे. निश्चित ही यह आगे की ओर 2023 को देखना है.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

बोरिया मजूमदार ने लिखा, "तो यह आधिकारिक हो गया है. अब हमारे पास दो कप्तान हैं. रोहित सफ़ेद गेंद के और विराट कोहली लाल गेंद के. टेस्ट टीम उम्मीदों के अनुरूप है. चोटिल खिलाड़ियों के कारण ये सर्वश्रेष्ठ टीम है. रोहित को बधाई."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

रोहित शर्मा ने दिसंबर 2017 से अब तक 10 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इसमें आठ मुक़ाबले भारत ने जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं दिसंबर 2907 से रोहित 22 टी20 मैचों में कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में केवल चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि बाकी 18 मैच भारत ने जीते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की यह तस्वीर जून 2010 की है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की यह तस्वीर जून 2010 की है

भारतीय टीम

26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, राहुल चाहर को उनकी विभिन्न चोटों की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई हैं.

वहीं ऋषभ पंत के साथ साथ रिद्धिमान साहा को भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है.

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

दक्षिण अफ़्रीकी टीम

मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका ने भी इस सिरीज़ के लिए डीन एल्गर की कप्तानी में अपनी 21 सदस्यीय टीम का एलान किया था.

चयनकर्ताओं ने इसमें तेज़ गेंदबाज़ सिसंडा मगला और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रेयान रिकेल्टन के रूप में दो नए चेहरों को जगह दी है.

टेंबा बावुमा उपकप्तान बनाए गए हैं.

डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कगीसो रबाडा, सरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिच नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डसन, काइल वेरेने, मार्को जैनसेन, ग्लेंटन स्टरमैन, प्रेनेलैन सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), डुएन ओलिविएर.

INDvsSA

इमेज स्रोत, Getty Images

कब कब हैं मैच?

भारत का अफ़्रीकी दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था लेकिन कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संभावित ख़तरे को देखते हुए इसे एक हफ़्ते के लिए टाल दिया गया था.

अब तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 26 दिसंबर 2021 से शुरू हो कर 15 जनवरी 2022 तक खेली जाएगी.

तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ की पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

पहला टेस्टः 26-30 दिसंबर सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्टः 03-07 जनवरी 2022, इंपीरियल वानडरर्स जोहानेसबर्ग

तीसरा टेस्टः 11-15 जनवरी 2022, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स, केपटाउन

दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच और वनडे सिरीज़ खेली जाएगी. चार मैचों की टी20 सिरीज़ बाद में खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)