83 ट्रेलर: फैन्स बोले-खड़े हो जाएंगे रोंगटे, स्टेडियम बन जाएगा थियेटर

इमेज स्रोत, Twitter/@RanveerOfficial
कहानी क्रिकेट की है. सच्ची है और करीब 38 साल पुरानी है.
इस पर बनी फ़िल्म 24 दिसंबर को रिलीज़ होनी है. ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हुआ और कुछ ही घंटे में यूट्यूब के तमाम ट्रेंडिंग वीडियो को पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर जम गया.
फ़िल्म का नाम है 83. ये फ़िल्म साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनी है.

इमेज स्रोत, Twitter
कपिल देव की भूमिका में रणवीर
कपिल देव की टीम की कामयाबी को भारतीय खेल इतिहास की सबसे बड़ी जीत के तौर पर याद किया जाता है.
करीब चार दशक पहले इंग्लैंड के मैदानों पर कपिल देव की टीम के कमाल को देखने या फिर रेडियो सेट पर सुनने वाले तमाम लोगों की यादों में वो जीत बसी है.
लेकिन, 1983 की जीत के करीब दो साल बाद जन्मे और फ़िल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह और 21वीं सदी में जन्मे क्रिकेट और सिनेमा के कई फैन्स भी ट्रेलर को ख़ूब पसंद कर रहे हैं.
फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान ने किया है.
कपिल देव की टीम ने तब दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली और दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्ट इंडीज़ की टीम को फ़ाइनल में 43 रन से मात दी थी.
वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक का सफर काफी दिलचस्प रहा था. टूर्नामेंट में कई उलटफेर करने वाली इस टीम को क्रिकेट पंडित ही नहीं बल्कि फैन्स भी कोई भाव नहीं दे रहे थे, ट्रेलर से ज़ाहिर हो रहा है कि फ़िल्म में तमाम बातों को दिखाया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
फैन्स की प्रतिक्रिया
तीन मिनट 50 सैकेंड का 83 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. कई घंटे तक ट्विटर ट्रेंड में #83Trailer टॉप पर रहा. अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इसे ट्विटर पर पोस्ट किया है.
फैन्स ट्रेलर के हर पहलू की तारीफ कर रहे हैं. इमोशन्स हैं. डायलॉग्स में पंच है. कॉस्टूयम उम्दा हैं. क्रिकेट फैन्स को लुभा लेने वाली लॉर्ड्स की बालकनी और इंग्लैंड के खूबसूरत मैदान हैं. भारत के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाड़ी भी 1983 की चर्चित टीम के खिलाड़ियों की करीबी झलक पेश करते मालूम हो रहे हैं.
फ़िल्ममेकर वेंकट प्रभु को ट्रेलर भा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "गारंटी है, रोंगटे खड़े हो जाएंगे इसका (83 फ़िल्म का) इंतज़ार करना मुश्किल है."
फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श लिखते हैं, "क्या ट्रेलर है. 83 का ट्रेलर एतिहासिक मैच और कभी न भूलने वाली जीत की यादें ताज़ा करा देता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सनोवर हुसैन नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं," ये क्रिकेट इतिहास, भावनाओं, गुस्से, उतार और चढ़ाव की परफेक्ट तस्वीर है. इस फ़िल्म के साथ इतिहास दोहराया जाएगा. थियेटर स्टेडियम में तब्दील हो जाएगा. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
सबसे ज़्यादा तारीफ रणवीर सिंह की हो रही है.
सुल्तान नाम के एक ट्विटर यूज़र ने फ़िल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है, "रणवीर सिंह, बॉलीवुड के नए मिस्टर परफेक्ट."
अभी तक आमिर ख़ान को मिस्टर परफ़ेक्शिनिस्ट कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि पर्दे पर जो भी किरदार निभाते हैं, उसमें ढल जाने की कोशिश करते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
83 ट्रेलर में कई फैन्स को रणवीर सिंह को देखकर भी ऐसा ही लगा. लुक्स से लेकर बोलने के तरीके तक रणवीर सिंह युवा कपिल देव के बहुत करीब दिखते हैं.
कपिल देव के किरदार को एक पत्रकार के पूछने पर ये कहते दिखाया गया है, "वीआर हियर टू विन यानी हम यहां जीतने आए हैं."
जीत के बाद भी कपिल देव के किरदार यही डायलॉग रिपीट करते हैं, "मैंने कहा था न हम जीतने आए हैं. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
रणवीर सिंह ने जिस अंदाज़ में ये बात कही है, ट्रेलर में उसे देखकर कई फैन्स ने दावा किया है कि ये 'रणवीर नहीं बल्कि कपिल देव बोल रहे हैं.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है. सोशल मीडिया यूज़र उनके लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. दीपिका असल ज़िदगी में रणवीर सिंह की पत्नी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के एक ओपनर कृष्णमचारी श्रीकांत थे. ट्रेलर में श्रीकांत के किरदार से जुड़े कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिनका ज़िक्र सोशल मीडिया यूज़र खूब कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इन दृश्यों के हिस्से ट्विटर पर पोस्ट किए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
कई फैन्स ने 3 मिनट 50 सेकैंड के इस ट्रेलर में महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को भी 'तलाश' लिया है. ट्रेलर में फैन्स को भारत की जीत पर झूमते और खुशी मनाते दिखाया गया है.
इसमें सैकेंड भर के लिए एक बच्चा एक दूसरे शख्स के कंधे पर बैठा दिखाई देता है. कई फैन्स इसमें सचिन तेंदुलकर का अक्स देख रहे हैं. सचिन तेंदुलकर कई बार कह चुके हैं कि वो 1983 की जीत से प्रेरित होकर ही क्रिकेट की तरफ मुड़े.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "भारतीय क्रिकेट का कोई आइकनिक लम्हा भगवान सचिन तेंदुलकर के ज़िक्र के बिना पूरा नहीं हो सकता है." कई फैन्स सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहते हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














