IndVsNZ: न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र कैसे पड़े श्रेयस अय्यर की पारी पर भारी

श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी पलों के खेल के दौरान फिक्र के साथ मैदान की ओर देख रहे थे.

तभी एक खिलाड़ी, जिसका नाम उनके (राहुल द्रविड़ के) नाम से प्रेरित होकर रखा गया है, उनकी चिंता बढ़ाने में लगा था. ये खिलाड़ी हैं न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र.

पहला टेस्ट खेल रहे रचिन भारत और जीत के बीच 'दीवार' बन गए. उन्होंने विकेट पर खड़े रहने की कुछ वैसी ही ज़िद दिखाई जैसे कि किसी दौर में राहुल द्रविड़ दिखाते थे और जिसके लिए उन्हें 'दीवार' का उपनाम मिल गया था.

रचिन ने अपनी नाबाद पारी में 91 गेंदें खेलीं. उन्होंने रन सिर्फ 18 बनाए लेकिन उनकी पारी ने न्यूज़ीलैंड के लिए मैच बचा लिया और एक वक़्त तय दिख रही जीत भारत के हाथ नहीं लगने नहीं दी.

भारत को जब जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था तब रचिन ने एजाज पटेल के साथ जोड़ी जमाई और 8.4 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को आखिरी विकेट हासिल नहीं होने दिया.

रचिन ने इस पारी के जरिए भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर के साथ सुर्खियों में साझेदारी की और अय्यर के कमाल को जीत का पुरस्कार भी हासिल नहीं होने दिया.

हांलाकि, श्रेयस अय्यर मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अगर आखिरी घंटे में रचिन ने विकेट पर खड़े होने की जिद न दिखाई होती तो कानपुर टेस्ट श्रेयस अय्यर के कमाल के लिए ही याद किया जाता.

पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था. पहले टेस्ट में ये कमाल करने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज़ हैं.

वहीं रचिन ने पहली पारी में सिर्फ 13 रन बनाए थे. वो मैच में कोई विकेट भी नहीं ले सके थे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

'राहुल और सचिन से प्रेरित नाम'

मैच का प्रसारण करने वाले ब्रॉडकास्टर की कमेंट्री टीम के मुताबिक रचिन का नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से प्रेरित होकर रखा गया है और अपने करियर के पहले टेस्ट में वो तब चमके जब भारत की जीत पक्की मानी जा रही थी. लगातार कम होती लाइट और लय में दिख रहे भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं था लेकिन रचिन ने ये कर दिखाया.

रचिन भारतीय मूल के हैं. उनके पिता-माता भारतीय हैं. लेकिन रचिन का जन्म न्यूज़ीलैंड में हुआ है. रचिन न्यूज़ीलैंड के लिए छह ट्वेंटी-20 मैच खेल चुके हैं.

वहीं, भारत के लिए 32 ट्वेंटी-20 और 22 वनडे मैच खेल चुके श्रेयस अय्यर ने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की. उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया और भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. पूरे मैच के दौरान उनकी ही चर्चा थी लेकिन मैच ड्रॉ हुआ तो रचिन को टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड की साख बचाने का श्रेय मिला.

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, Ani

आखिरी दिन क्या हुआ?

कानपुर टेस्ट में पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए थे और न्यूज़ीलैंड को 280 रन बनाने थे. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ टॉम लैथम और विलियम सॉमरविले ने पहले सेशन में जमकर बल्लेबाज़ी और भारतीय गेंदबाज़ों को कोई कामयाबी हासिल नहीं करने दी.

लंच के वक़्त न्यूज़ीलैंड का दूसरी पारी का स्कोर था एक विकेट पर 79 रन. ओपनर विल यंग चौथे दिन ही आउट हो गए थे.

लंच के बाद उमेश यादव ने विलियम को आउट कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने 36 रन बनाए. इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. टॉम लैथम 52 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने.

उनकी जगह लेने आए रॉस टेलर सस्ते में आउट हो गए. वो सिर्फ़ दो रन बना सके. टेलर को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. अगले ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोलस को आउट किया.

इसके बाद कप्तान विलियम्सन भी ज़्यादा नहीं टिके. वो 24 रन के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. टॉम ब्लनडेल को आउट कर अश्विन ने भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई. केली जैमिसन और टिम साउदी के विकेट जडेजा ने लिए.

इसके बाद रचिन और एजाज पिच पर जम गए. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, आर अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया.

श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Ani

मैच का हाल

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई बड़े खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं थे. कप्तानी अंजिक्य रहाणे कर रहे थे और उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए.

इसमें श्रेयस अय्यर के शतक की अहम भूमिका रही. पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस ने 105 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 50 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के 65 और ऋद्धिमान साहा के 61 रन की मदद से भारत ने सात विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित की.

भारत की कुल बढ़त 283 रन रही और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 284 रन की चुनौती मिली.

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)