#AjazPatel के परफ़ेक्ट 10 क्लब में शामिल होने पर क्रिकेट जगत के धुरंधरों ने क्या कहा- सोशल

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 325 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है और भारतीय टीम के सभी 10 विकेटों को लेने का कारनामा न्यूज़ीलैंड के स्लो लेफ़्ट आर्म स्पिनर एजाज़ पटेल ने किया है.
एजाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में अकेले 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं.
उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ही कर पाए हैं और तीनों ही गेंदबाज़ स्पिनर हैं.
अनिल कुंबले आख़िरी गेंदबाज़ थे जिन्होंने फ़रवरी 1999 में दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान की एक पारी के सभी 10 विकेट झटके थे.
वहीं जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक पारी के सभी 10 विकेट लिए थे.
एजाज़ पटेल के इस कारनामे पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया आ रही है.
अपने समय के शीर्ष गेंदबाज़ रहे और इस कारनामे को खुद भी अंजाम दे चुके अनिल कुंबले ने एजाज़ को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
#Perfect10 क्लब में आपका स्वागत है #AjazPatel. बहुत शानदार गेंदबाज़ी.
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और हाल ही में कोच के पद से हटे रवि शास्त्री ने भी एजाज़ को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने लिखा है- क्रिकेट के खेल में ऐसा कुछ हासिल करना सबसे कठिन काम है. एक पारी में पूरी की पूरी प्रतिद्वंद्वी टीम को अपनी गेंद से आउट करना. असामान्य.
बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके एजाज़ पटेल को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
बीसीसीआई ने इसे अविश्वसनीय उपलब्धि बताया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ओपनिंग बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके एजाज़ को मुबारबाद दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
विरेंद्र सहवाग ने लिखा है- यह कुछ ऐसा है जिसे इस खेल में हासिल कर पाना सबसे मुश्किल है. एक पारी में 10 विकेट लेना. यह ऐसा दिन है जिसे ज़िंदगीभर याद रखा जाएगा. मुंबई में जन्मे एजाज़ ने मुंबई में ही इतिहास रच डाला. ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई.
पूर्व भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान लिखते हैं, "कृपया किसी भी भारतीय को किसी दूसरे देश न जाने दें. बेहतर होगा कि उनसे पूछें भी नहीं. दस का दम."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पूर्व भारतीय गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट करके एजाज़ को बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
उन्होंने लिखा है- 10 में से 10. #AjazPatel ने क्या शानदार प्रदर्शन किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इतिहास के तीसरे शख्स बन गए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी एजाज़ के इस कारनामे के लिए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
वह लिखते हैं- वाकई अभूतपूर्व प्रदर्शन #AjazPatel.

इमेज स्रोत, Getty Images
कौन हैं एजाज़ पटेल
न्यूज़ीलैंड के लिए खेल रहे स्पिनर एजाज़ पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन वे जल्द ही न्यूज़ीलैंड बस गए और अपने करियर की शुरुआत ऑकलैंड टीम से की. लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर एजाज़ को अपनी प्रतिभा दिखाने का असल मौक़ा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स टीम की ओर से मिला.
वो जल्द ही प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर बन गए, साल 2012 में उन्होंने टी20 क्रिकेट टीम में डेब्यू किया लेकिन 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए उन्हें अगले तीन साल तक इंतज़ार करना पड़ा.
रेड-बॉल क्रिकेट में एजाज़ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को अपना मुरीद बना लिया लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम में जगह बनाना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ.
इस रैंक में न्यूज़ीलैंड की टीम के पास पहले से ही मिचेल सेंटनर और ईश सोढी जैसे खिलाड़ी मौजूद थे जो बल्लेबाज़ी में एजाज़ की तुलना में बेहतर थे. लेकिन इसके बावजूद एजाज़ लागातार कोशिश करते रहे और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे. साल 2018 स्पिनर के लिए बेहतरीन साल साबित हुआ, इस साल वह प्लंकेट शील्ड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे. उन्होंने 9 मैचों में 48 विकेट लिये. एजाज़ को इसके लिए मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














