You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
T20 World Cup #INDvsAFG : रोहित शर्मा और केएल राहुल की आतिशी पारी, भारत के 211 के जवाब में 144 बना सका अफ़ग़ानिस्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुक़ाबले में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 66 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
भारत अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपने मैच हार चुका था. ऐसे में ये मैच जीतना भारत के लिए बेहद अहम था.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे और अफ़ग़ानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया था.
इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट खोकर 144 रन ही बना सका.
भारत सुपर-12 मुक़ाबले क ग्रुप-2 में हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान पहले ही सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर चुका है.
भारत को आगे स्कॉटलैंड और नामीबिया से भिड़ना है. यदि भारत इन टीमों के ख़िलाफ़ बेहतर रन रेट से जीतेगा तो भारत की सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है.
शानदार रही भारत की पारी
सलामी बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के आगे जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा.
भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार किसी टीम ने 200 से अधिक रन बनाए हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बहुत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरुआत से अच्छे शॉट लगाए.
रोहित शर्मा ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 37 गेंदें खेलीं.
उनके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
15वें ओवर की चौथी गेंद पर सलामी जोड़ी टूटी और करीम जनात ने रोहित शर्मा को मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया.
रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने 140 रनों की साझेदारी की.
रोहित शर्मा 47 गेंदों में 74 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. उन्होंनें अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए.
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुलबदीन नाइब ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया. राहुल 48 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
हार्दिक पांड्याा नाबाद 35 रन और ऋषभ पंत नाबाद 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कोहली लगातार तीसरी बार हारे टॉस
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 मैच में अबु धाबी के शेख़ ज़ाएद क्रिकेट स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरे मैच में टॉस हारा और उनकी टीम तीसरी बार पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से करारी शिकस्त पाने के बाद भारत का अफ़ग़ानिस्तान के साथ यह इस आईसीसी टूर्नामेंट में तीसरा मुक़ाबला है.
इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर रहे सूर्यकुमार यादव ने टीम में वापसी की है.
वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फ़िट नहीं हैं, उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई.
इस मैच से पहले भारत छह टीमों के ग्रुप में शून्य पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर था जबकि अफ़ग़ानिस्तान चार पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ था.
भारत के दो मैच अब तक हुए हैं जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत और एक में हार मिली है.
करिश्मे की उम्मीद लगाए बैठे हैं प्रशंसक
भारत के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं. बस अब किसी करिश्मे से ही भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकता है.
वो करिश्मा यह है कि भारत को अपने बाक़ी तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा और न्यूज़ीलैंड को अफ़ग़ानिस्तान को हराना होगा.
यह सिर्फ़ दिल को ख़ुश रखने का ख़याल मालूम होता है लेकिन क्रिकेट में करिश्मे होते रहे हैं और भारतीय प्रशंसक इसी करिश्मे की उम्मीद में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)