You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहलीः फैंस Vs ट्रोल्स की पिच पर कप्तान, राहुल गांधी ने दी टिप
विराट कोहली बीते कुछ दिनों से भारत में कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे हैं.
इसकी एक अहम वजह टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी है.
पहले पाकिस्तान से मिली हार और फिर न्यूज़ीलैंड के सामने लड़खड़ाई टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस निराश हैं.
फैंस, आलोचकों और ट्रोल्स के निशाने पर कई खिलाड़ी रहे. इनमें कप्तान विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी भी शामिल रहे. मैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से हँसते हुए कोहली का मिलना कुछ लोगों को काफी अखरा.
पाकिस्तान से मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी को जिस तरह से घेरा गया और फिर बीते दिनों कप्तान कोहली का शमी के पक्ष में बोलना कुछ लोगों को भाया नहीं.
कोहली ने कहा था, "किसी के धर्म को लेकर उसकी आलोचना करना मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर सबसे ख़राब चीज़ है."
नतीजा ये रहा कि विराट कोहली लगातार फैंस-आलोचकों के बीच चर्चा में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-:
राहुल गांधी बोले- डियर विराट
विराट कोहली को जिस तरह कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं, इसी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मंगलवार को ट्वीट किया.
राहुल गांधी ने लिखा, ''डियर विराट, ये लोग नफ़रत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई इनसे प्यार नहीं करता. इन्हें माफ़ करो. टीम को बचाइए.''
राहुल के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर कोहली पर चर्चा शुरू हो गई.
शंजुक्ता ने ट्विटर पर लिखा, ''ये लोग गुस्से में अपना आपा खो चुके हैं क्योंकि कोहली शमी के समर्थन में बोले. अब राहुल गांधी कोहली के साथ खड़े हो गए हैं. एक-दूसरे के साथ खड़े होना और एक-दूजे का हाथ थामने से प्यार नफरत को ख़त्म कर देता है.''
अनु सईद ने ट्वीट किया, ''ये लोग विराट कोहली से नफरत नहीं करते हैं. ये लोग इस बात से चिढ़ते हैं कि कोहली मुसलमानों से नफ़रत क्यों नहीं करता.''
कोहली को जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, वो आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक स्क्रीनशॉट भी शेयर हो रहा है जिसमें कोहली की बेटी के लिए अभद्र बातें लिखी गईं.
वहीं जैसे सालों से हर बार कोहली के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का शर्मा का ज़िक्र छिड़ता है वो इस बार भी जारी है.
ट्विटर पर यूज़र @PRAVEEN12157729 लिखते हैं- कप्तान पाकिस्तान का गुलाम विराट कोहली रहा तो ये मैच भी अफ़ग़ानिस्तान ही जीतेगा.
स्वपनिल पाटिल लिखते हैं, ''कोहली की औकात नहीं है कप्तान बनने की.''
टी-20 में कोहली का प्रदर्शन
इस साल खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 57 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कोहली ने 9 रन बनाए. दोनों मैचों में टीम इंडिया जीत नहीं सकी.
अब तक के टी-20 मैचों में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 47 में से 27 मैच जीती है. बतौर खिलाड़ी टी-20 में कोहली 92 मैचों में अब तक 3225 रन बना चुके हैं.
बतौर कप्तान 47 मैचों में कोहली के बल्ले से 1568 रन निकले हैं.कप्तान के तौर पर 64 टेस्ट मैचों में कोहली ने 56 से ज़्यादा की औसत से रन बनाए हैं जबकि जिन 31 टेस्ट मैचों में वे कप्तान नहीं रहे हैं, उनमें उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 41 से थोड़ा ही बेहतर है.
37 टेस्ट जीत के साथ कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
(कॉपीः विकास त्रिवेदी)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)