You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल: राजस्थान ने हैदराबाद को हराया, दिल्ली से पंजाब हारा
आईपीएल के 28वें और 29वें टी-20 मैच में आज एक तरफ राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 55 रनों से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया.
पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया. वहीं रविवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेरडियम में हो रहे दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर फील्डिंग करना चुना.
मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं जीती पंजाब
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट खोकर 166 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली से सात गेंद रहते तीन विकेट खो कर चुनौती पूरी की और मैच अपने नाम किया.
मैच में नाबाद 99 रन बनाने के लिए पंजाब के मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
पंजाब की ओर से मैदान में उतरे प्रभसिमरन सिंह और मयंक अग्रवाल. पहला ओवर मेडन गया जिसने इशारा कर दिया कि मेच दिलचस्प होने वाला है.
मैच धीमी गति से आगे बढ़ा और चौथे ओवर में आकर लड़खड़ाने लगा. चौथे ओवर में कागिसो रबाड़ा की गेंद पर प्रभसिमरन पवेलियन लौट गए.
इसके बाद आए क्रिस गेल ने मयंक के साथ मिल कर पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन गेल अधिक देर तक टिक न सके और रबाड़ा का गेंद पर 13 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा.
दाविद मालन ने खेल आगे बढ़ाने की कोशिश की और संभल कर बल्लेबाज़ी की, लेकिन वो भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
उन्होंने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए और अक्षर पटेल के ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. अब तक टीम का स्कोर 87 रन हुआ था.
इसी ओवर की तीसरी गेंद में अक्षर पटेल ने दीपक हुडा का विकेट चटकाया.
अब मयंक का साथ देने की बारी शाहरुख़ ख़ान की थी और उन्होंने भी उनका ख़ूब साथ दिया. मयंक ने तीन चौके और दो छक्के लगा कर टीम के स्कोर को बढ़ाया लेकिन शाहरुख़ ख़ान को आवेश ख़ान की गेंद पर हेटमायर ने लपक लिया.
इसके बाद मयंक रन बनाने की तेज़ी में दिखे, उन्होंने तीन चौके और दो छक्के और लगाए लेकिन अपना शतक पूरा न कर सके. वो 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे.
गेंदबाज़ों की बात की जाए तो क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार और राइली मेरेडिथ ने एक एक विकेट लिया. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में सबसे अधिक 42 रन दिए.
दिल्ली की पारी
पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करने के लिए दिल्ली के पृथ्वी शॉ पंत और शिखर धवन मैदान में उतरे तो वो पूरे फ़ॉर्म में थे.
मौक़ा देख चौका और छक्का लगाते हुए दोनों खिलाड़ियों ने छह ओवर में 63 रन बटोरे. लेकिन सातवें ओवर में हरप्रीत बरार ने पृथ्वी शॉ की विकेट चटक लिया.
उनके बाद आए स्टीव स्मिथ का शिखर धवन के साथ अच्छा तालमेल दिखा. दोनों ने साथ में टीम का स्कोर 11 रनों तक पहुंचाया. लेकिन स्मिथ मेरेडिथ की गैंद पर कैच दे बैठे और उन्हें 24 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
इधर शिखर धवन का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, वो तोबड़तोड़ चौकों और छक्कों की बरसात करने में लगे रहे. स्मिथ के बाद आए ऋषभ पंत ने भी उनका साथ दिया और अपने बल्ले का कमाल दिखाने लगे. लेकिन अधिक वक्त तक को विकेट पर टिक नहीं पाए. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर वो मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे. लेकिन इस वक्त तक टीम 146 रन बना कर पने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी.
इसके बाद हेटमायर और शिखर धवन ने मिल तक जीत तक का फासला तय किया. मैच के अठारवें ओवर में हेटमायर ने मेरेडिथ की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगा कर अपना लक्ष्य हासिल किया.
शिखर धवन 69 रन बना कर नाबाद रहे जबकि हेटमायर ने चार गेंदों पर 16 रन बटोरे.
टीम ने छह विकेट खोकर 166 रन बनाए. टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन रबाड़ा ने किया जिन्होंने चार ओवर में 36 रन दे कर 3 विकेट लिए. आवेश ख़ान और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट लिया.
जोस बटलर के धुंआधार 124 रनों की बदौतल राजस्थान ने हैदराबाद को हराया
वहीं आईपीएल के 28वें टी-20 मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट खोकर 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया. टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 124 रन बनाए. वो मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
इसके बाद आई हैदराबाद की शुरूआत पहले से ही धीमी रही. टीम का कोई भी खिलाड़ी 31 रनों के निजी स्कोर के आगे जा नहीं पाया और टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाज़ी करने के लिए पहले मैदान में उतरे जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल.
भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा की सधी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत टीम की शुरूआत धीमी रही. लेकिन तीसरे ओवर में गेंद राशिद ख़ान के हाथों में गई और खेल बदलने लगा. जायसवाल ने उनकी दो गेंदों को बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन फिर उनकी एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो कर पवेलियन लौट गए.
बटलर का साथ देने आए संजू सैमसन ने खेल को गति दी और संभल कर खेलते हुए खलील अहमद की गेदों पर तेज़ी से रन बनाना शुरू किया. सत्रहवें ओवर तक दोनों का साथ रहा.
मैच का 15वां ओवर हैदराबाद के लिए खासा महंगा साबित हुआ. इस एक ओवर में मोहम्मद नबी की गेंदों पर बटलर ने दो छक्के और दो चौके जड़ कर 21 रन बटोर लिए.
दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और जोस बटलर की जोड़ी ने साथ मिल 172 रन बनाए.
रियान पराग ने भी मैदान में डटे रहे बटलर का खूब साथ दिया. बटलर ने केवल 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 124 के निजी स्कोर पर संदीप शर्मा के हाथों आउट हुए.
टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में तीन विकेट खोकर 220 रन बनाए.
टीम की तरफ से उल्टे हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज़ मुस्तफिज़रु रहमान और सीधे हाथ के फास्ट मीडियम गेंदबाज़ क्रिस मॉरिस ने कमाल की गेंदबाज़ी की.
जहां रहमान ने बेहद कंजूसी बरतते हुए चार ओवर में केवल 20 रन दिए और तीन विकेट चटकाए, वहीं क्रिस मॉरिस ने अपने चार ओवर में 29 रन दिए और तीन विकेट लिए.
सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की पारी की शुरुआत ठीकठाक रही. मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो मे खेल की शुरुआत की. संभल कर खेलते हुए दोनों खिलाड़ी मौक़े की ताक में रहे और उन्हें तीसरे ओवर में तब मौक़ा मिला जब गेंद उल्टे हाथ के गेंदबाज़ चेतन सकारिया के हाथों में गई. बेयरस्टो ने उनकी पहली तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए.
इसके बाद पांडे भी फ़ॉर्म में आए और उन्होंने कार्तिक त्यागी की गोंदों पर दो छक्के तो क्रिस मॉरिस की गेदों पर दो चौके लगा दिए. लेकिन जल्द ही वो मुस्तफ़िजुर रहमान की गेंद पर 31 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. टीम में सबसे अधिक रन उन्होंने बनाए.
इसके बाद बेयरस्टो का साथ देने आए केन विलियमसन लेकिन बेयरस्टो अधिक देर तक नहीं टिके. अनुज रावत की गेंद पर उन्हें राहुल तेवतिया ने लपक लिया.
इसके बाद टीम कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. पहले विजय शंकर आठ के निजी स्कोर पर गए, 20 रन के निजी स्कोर पर केन विलियमसन पवेलियन लौटे, 17 रन पर स्कोर पर मोहम्मद नबी और 10 रन बना कर अब्दुल समद वापस लौट गए.
केदार जाधव ने थोड़ा तेज़ खेलना शुरु तो किया लेकिन वो भी 19 रन पर के स्कोर पर क्रिस मॉरिस की गेंद पर आउट हो गए. निर्धारित 20 ओवर में हैदराबाद आठ विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी.
हैदराबाद के लिए सीधे हाथ मीडियम पेसर गेंदबाज़ संदीप शर्मा और मोहम्मद नबी खासे महंगे साबित हुए.
संदीप शर्मा ने चार ओवर में पचास रन दिए और एक ही विकेट झटका. इसमें चार छक्क और दो चौके शामिल हैं. नबी ने एक ही ओवर फेंका और 21 रन दिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)