You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल: पंजाब के हरप्रीत के सामने लड़खड़ाकर हारी बैंगलोर
कल शुक्रवार को आईपीएल में खेले गए मुक़ाबले पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बेहद आसानी से 34 रन से करारी मात दी.
बैंगलोर के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य था लेकिन वह पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट पर केवल 145 रन ही बना सकी. इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर पंजाब ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए.
पंजाब की इस जीत में कप्तान केएल राहुल के नाबाद 91 रन तो बेहद महत्वपूर्ण रहे ही लेकिन युवा आलराउंडर हरप्रीत बरार के चमत्कारिक योगदान ने भी सोने पर सुहागा का काम किया.
हरप्रीत बरार ने बल्ले और गेंद से किया कमाल
हरप्रीत बरार ने पहले तो बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 25 रन बनाए और उसके बाद कमाल की लेग स्पिन करते हुए केवल 19 रन देकर बैंगलोर की तीन दिग्गज बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाए.
उन्होंने पहले तो कप्तान विराट कोहली को बोल्ड किया जो 34 गेंदों
पर 35 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे. उसके बाद हरप्रीत ने बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवैल और एबी डिविलियर्स को चलता किया.
ग्लेन मैक्सवैल तो अपना खाता भी नहीं खोल सके तो डिविलियर्स भी केवल तीन पर बनाकर उनकी गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे.
बैंगलोर का दूसरा विकेट 62 रन पर कोहली और तीसरा विकेट भी इसी स्कोर पर मैक्सवैल के रूप में गिरा. इसके सात रन बाद ही डिविलियर्स भी 69 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
चार विकेट गिरते ही पंजाब की जीत भी लगभग तय हो गई और पंजाब ने भी मैच से अपनी पकड़ कमज़ोर नहीं होने दी. हरप्रीत बरार ने इससे पहले केएल राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए तब 61 रन की साझेदारी की जब पंजाब के पांच विकेट केवल 118 रन पर गिर चुके थे.
कोहली और हर्षल पटेल के अलावा कोई नहीं चला
बैंगलोर इस बार कप्तान विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, ग्लेन मैक्सवैल और डिविलियर्स के दम पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही थी.
लगातार चार मैच जीतकर उसने सबको हैरान भी किया था लेकिन पंजाब के ख़िलाफ़ तो केवल विराट कोहली और हर्षल पटेल ही ठीक-ठाक खेल सके.
विराट कोहली ने 35 और हर्षल पटेल ने 31 रन बनाए. बाकि बल्लेबाज़ तो बस आयाराम गयाराम साबित हुए.
इस हार के साथ ही बैंग्लोर सात में से पांच जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में तीसरे और पंजाब सात में से तीन जीत और चार हार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
इससे पहले पंजाब की पारी
पंजाब की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह ने की. प्रभसिमरन सिंह अभी अपनी नज़रें पूरी तरह से जमा भी नहीं सके थे कि तेज़ गेंदबाज़ जेमीसन की गेंद पर उनका कैच विराट कोहली ने पकड़ लिया. वह केवल सात रन ही बना सके.
उनकी जगह क्रिस गेल ने ली. क्रिस गेल ने मैदान में उतरते ही अपने स्वभाव के अनुसार धुंआधार खेलना शुरू किया. उन्होंने केवल 24 गेंदो पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए.
क्रिस गेल का कहर जेमीसन पर तब टूटा जब उनकी गेंदें सीधे-सीधे क्रिस गेल के बैट के रडार पर आने लगीं.
इसके बाद क्रिस गेल कहां गेंदबाज़ को छोड़ते हैं. उन्होंने जेमीसन के एक ही ओवर में पांच चौकों की मदद से 20 रन बटोरे. यह पारी का छठा ओवर था.
गेल की चौकों की बौझार
गेल ने इस ओवर की पहली गेंद को लॉग ऑफ़ बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट पर चौका मारा. जेमीसन की तीसरी गेंद को उन्होंने लॉग ऑन के बाहर भेजा. इसके बाद क्रिस गेल का लगातार चौथा चौका एक बार फिर लॉग आन बाउंड्री लाइन के बाहर गया.
ऐसा लगने लगा कि शायद क्रिस गेल भी एक दिन पहले ही दिल्ली के पृथ्वी शॉ की तरह लगातार छह चौके लगाने में कामयाब हो जाएंगे. पृथ्वी शॉ ने कोलकाता के ख़िलाफ़ ऐसा किया था जब उन्होंने शिवम मावी के पहले ही ओवर में छह चौके लगाए थे.
लेकिन जेमीसन की पांचवीं गेंद खाली गई. इसके बाद क्रिस गेल ने छठे ओवर की आखिरी गेंद को भी बाउंड्री लाईन की राह दिखाई. क्रिस गेल का यह चौका लॉग ऑफ़ बाउंड्री लाइन के बाहर गया.
अगला ओवर यानी पारी का सातवां ओवर बेहद चतुर गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने किया, लेकिन क्रिस गेल ने उनकी गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए. पहला छक्का उन्होंने दूसरी गेंद पर और दूसरा छक्का उन्होंने छठी गेंद पर लगाया.
क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए कुल 80 रनों की साझेदारी हुई.
विकेट का गिरना भी तेज़ी से हुआ
दूसरे विकेट के लिए हुई मज़बूत साझेदारी से लगा कि पंजाब अब और भी तेज़ी से रन बनाने में कामयाब होगा लेकिन गेल के आउट होने के बाद बैंगलोर के गेंदबाज़ों की जान में जान आई.
इसका नतीजा यह निकला कि जब पंजाब का स्कोर 107 रनों तक पहुंचा तब नए बल्लेबाज़ निकोलस पूरन केवल तीन गेंदों का सामना करने के बाद बिना कोई रन बनाए, जेमीसन की गेंद पर शाहबाज़ अहमद के हाथों कैच हो गए.
इसके बाद दीपक हुड्डा और शाहरुख़ ख़ान भी अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक सके. दीपक हुड्डा ने पांच रन बनाए तो शाहरुख़ ख़ान अपना खाता भी नही खोल सके. दीपक हुड्डा शाहबाज़ अहमद और शाहरुख़ ख़ान चहल का शिकार बने.
एक तरफ जहां एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे वहीं केएल राहुल मैदान में दीवार बन कर खड़े थे. ऐसे में उन्हें हरप्रीत बरार का साथ मिला. हरप्रीत बरार ने बिना किसी ख़ौफ के बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए.
वैसे पंजाब के लिए आख़िरी ओवर ख़ासा फ़ायदेमंद रहा. यह ओवर हर्षल पटेल ने किया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जमाया. चौथी गेंद पर केएल राहुल ने फिर चौका मारा जबकि आखिरी गेंद हरप्रीत बरार के हिस्से आई .
ख़ब्बू बल्लेबाज़ हरप्रीत बरार ने इस गेंद को फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर छह रन के लिए भेजा. हर्षल पटेल के इस ओवर में 22 रन आए और पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 157 से सीधे 179 रन पर पहुंच गया.
हर्षल पटेल इससे पहले चेन्नई के ख़िलाफ़ भी आख़िरी ओवर करते हुए बेहद महंगे साबित हुए थे.
शानदार फॉर्म में राहुल ने खेली कप्तान की पारी
इस मैच में केएल राहुल ने कप्तान की पारी खेलते हुए नाबाद 91 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने केवल 57 गेंद का सामना किया और सात चौके और पांच छक्के लगाए. केएल राहुल ने इससे पहले मुंबई के ख़िलाफ़ 60 और दिल्ली के ख़िलाफ़ 61 रन की शानदार पारी खेली थी.
बैंगलोर के जेमीसन ने 32 रन देकर दो और चहल ने 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया. हर्षल पटेल ख़ासे महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 53 रन खर्च किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)