#INDvENG: भारत ने टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/Twitter
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच मे भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है और इसी के साथ भारत ने सिरीज़ में इंग्लैंड की बराबरी कर ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच, 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया था.
इस टी-20 मैच सिरीज़ के तहत पांच मैच खेले जाने हैं. जिनमें से दो के नतीजे आ चुके हैं.

इमेज स्रोत, BCCI/Twitter
आज यानी 14 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए और भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया.
इंग्लैंड की तरफ़ से जेसन रॉय ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए.
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दिल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भारत का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. उस समय भारतीय टीम 94 रन के स्कोर पर थी.

इमेज स्रोत, Twitter/BCCI
ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. आदिल रशीद की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू हो गए.
भारत का तीसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और 26 रन का योगदान दिया.
इसके बाद भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी संभाली कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने. विराट कोहली 73 और श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














