इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया

इमेज स्रोत, BCCI
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया है.
इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 32 गेंदों पर 49 रन, जॉस बटलर ने 24 गेंदों पर 28 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए. इसके साथ ही डेविड मल ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से तेज खेलते हुए रॉय ने चार चौके और तीन छक्के लगाए, बटलर ने दो चौके और एक छक्का लगाया, मलन ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. और बेयरस्टो ने दो छक्के और 1 चौका लगाया.
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में लिया. इसके बाद जॉस बटलर के रूप में दूसरा विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुई.
इंग्लैंड ने कुल 15.3 ओवर में 130 रन बनाए और टीम इंडिया को उसी मैदान में पछाड़ दिया जहां उसने कुछ दिन पहले टेस्ट मैच में बेहद बुरी हार का सामना किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब
पाँच मैचों की टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में ही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम इंडिया की ओर से कुल तीन छक्के लगाए गए. विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से कुल पाँच रन भी नहीं बना सके.

इमेज स्रोत, Surjeet Yadav/Getty Images
मैच के शुरुआती पाँच ओवर पूरे होने से पहले ही टीम इंडिया ने विराट कोहली और के एल राहुल के रूप में दो विकेट खो दिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. उन्होंने 48 गेंदों में 67 रन बनाए जिनमें एक छक्का और 8 चौके शामिल थे. लेकिन उनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखा. ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए, हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए.
इस तरह टीम इंडिया ने कुल 124 रन बनाकर इंग्लैंड को 125 रन का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















