ISWOTY: वो 50 भारतीय महिला खिलाड़ी जो बीबीसी स्पोर्ट्स हैकाथॉन से विकिपीडिया में हुईं शामिल

बीबीसी ने भारत में छात्रों के साथ सहयोग कर विकिपीडिया को छह भारतीय भाषाओं में 'हैक' किया है. इस हैकाथॉन में विकीपीडिया पर भारत की उन 50 सफल और उभरती हुई महिला खिलाड़ियों के बारे में जानकारी शामिल की गई है, जिनके बारे में इस प्लैटफॉर्म पर जानकारी कम या नदारद थी.

इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े हैं और टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने जा रही हैं. लेकिन, बीबीसी ने पाया कि सार्वजनिक हस्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बेहतरीन माध्यम विकिपीडिया में, इन महिला खिलाड़ियों के बारे में भारतीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध नहीं थी.

इन खिलाड़ियों पर महीनों की रिसर्च और बीबीसी द्वारा उनके साथ इंटरव्यू कर इनके बारे में लेख प्रकाशित किए गए हैं, ताकि इनकी निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बारे में जानकारी को विकिपीडिया में शामिल की जा सके.

पूरे देश के 13 शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर, पत्रकारिता के 300 से ज़्यादा छात्रों ने विकिपीडिया से ही ट्रेनिंग लेकर उसे अपडेट किया और उसमें इन 50 भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तेलुगू, तमिल और अंग्रेज़ी भाषा में जानकारी दर्ज की है. इसकी एक झलक यहां देखें.

50 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों का चुनाव कैसे हुआ?

बीबीसी ने इन 50 भारतीय महिला खिलाड़ियों का चुनाव 40 से भी ज़्यादा प्रतिष्ठित लोगों की जूरी की मदद से किया है. इनमें देशभर के खेल पत्रकारों, कमेंटेटर और लेखकों की मदद ली गई है.

इन लोगों ने महिला खिलाड़ियों के वर्ष 2019 और 2020 में किए गए प्रदर्शन का आकलन कर उनके नाम का सुझाव दिया है. इन 50 महिला खिलाड़ियों के नाम अंग्रेज़ी की वर्णमाला के क्रम में दर्ज किए गए हैं.

--------------------------------------------------

लेख - दिव्या आर्य

शोध - दिव्या आर्य, सचिन गोगोई, वंदना

ग्राफिक और तस्वीरें - गगन नारहे

डेवलपमेंट - मार्टा मार्केस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)