You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#INDvsENG - अश्विन की फिरकी में फंसी इंग्लैंड, 134 रन पर ऑलआउट हुई- भारत ने 249 रनों की बढ़त बनाई
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने इंग्लैंड पर 249 रनों की बढ़त बना ली है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुक़सान पर 54 रन बना लिए हैं.
दूसरे दिन भारतीय टीम 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. आर. अश्विन ने बड़ी भूमिका निभाते हुए 5 विकेट लिए थे.
इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत सधी हुई रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 42 रन जोड़े. हालांकि, 12वें ओवर में शुभमन गिल 14 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
इस समय क्रीज़ पर रोहित शर्मा 25 रन और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर जमे हुए हैं, जो सोमवार को खेल जारी रखेंगे.
जब फिरकी में फंसा इंग्लैंड
वहीं, दिन में पहली पारी में इंग्लैंड टीम 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, और भारत ने इंग्लैंड पर 195 रनों की बढ़त बना ली थी.
भारत की पहली पारी दूसरे दिन सुबह जब 329 रनों पर सिमट गई थी तब अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि इंग्लैंड भारत को कड़ी टक्कर देगा.
हालांकि, इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ कोई कमाल नहीं दिखा पाया और कोई 50 रन भी नहीं बना पाया. इस पिच को स्पिनर्स के लिए काफ़ी अच्छा समझा जा रहा है, जो देखने को भी मिला.
इंग्लैंड को इतने स्कोर पर रोकने में भारत के स्पिन गेंदबाज़ों की ख़ासी भूमिका रही और उसमें भी रविचंद्रन अश्विन की जिन्होंने मात्र 43 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, दूसरे स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए.
भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों ईशांत शर्मा ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा 29वीं बार किया है. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया, जिन्हें उन्होंने क्लीन बोल्ड किया.
इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाज़ी
इंग्लैंड टीम ने लंच के लिए खेल रोके जाने तक, महज़ 39 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये थे लेकिन लंच के बाद भी दो विकेट जल्दी ही गिर गए.
सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स पारी की तीसरी गेंद पर आउट हुए. ईशांत शर्मा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. रोरी खाता भी नहीं खोल सके.
उनके बाद आठवें ओवर में डॉमनिक सिब्ले आउट हुए. सिब्ले 16 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन का शिकार बने. कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा.
तीसरा विकेट, कप्तान जो रूट के रूप में गिरा. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. पिछले मैच में बढ़िया खेल दिखाने वाले जो रूट इस पारी में सिर्फ़ 6 रन जोड़ पाये.
वहीं लंच टाइम से पहले, चौथा विकेट गिरा डेन लॉरेंस का जिन्हें आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया. लॉरेंस 9 रन के स्कोर पर आउट हुए और शुभमन गिल ने उनका कैच लपका.
नौवें विकेट के लिए जब करना पड़ा संघर्ष
पाँचवां विकेट बेन स्टोक्स का गिरा. इन्हें अश्विन ने बोल्ड कर दिया. स्टोक्स भी महज़ 18 रन ही बना पाए.
स्टोक्स के बाद ओली पोप थोड़ा टिककर खेलने की कोशिश करते दिखे लेकिन 39वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों 22 रन की निजी स्कोर पर कैच आउट कराया.
सातवां विकेट मोईन अली का अक्षर पटेल ने लिया जबकि आठवां विकेट ओली स्टोन का अश्विन ने लिया. मोईन अली ने 6 रन जबकि स्टोन ने 1 रन बनाया था.
इसके बाद जैक लीच और बेन फ़ोक्स की जोड़ी थोड़ा टिककर खेलने लगी लेकिन 59वें ओवर में ईशांत शर्मा ने लीच (5 रन) को पंत के हाथों कैच आउट कराया.
106 रन पर इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके थे लेकिन नौवें विकेट के लिए भारतीय टीम को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा. तब तक इंग्लैंड की टीम 131 रन बना चुकी थी.
लीच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाज़ी करने आए और दसवें विकेट के रूप में शून्य पर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया और अपने 'फ़ाइव विकेट हॉल' (एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट) को पूरा किया.
विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फ़ोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 42 रन बनाए.
इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ों के प्रभाव को देखते हुए पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा था कि "खेल के पहले सेशन में गेंद ऐसे स्पिन हो रही हैं, जैसे खेल का आठवाँ दिन हो. मुझे लग रहा है कि यह मैच तीन या साढ़े तीन दिन में ही ख़त्म हो जायेगा."
दूसरा दिन और भारतीय पारी
खेल के दूसरे दिन भारतीय पारी महज़ आठ ओवर खेलकर सिमट गई. भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए.
खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने 88 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 300 रन बनाये थे.
ऋषभ पंत 33 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौट गये थे, जिन्होंने दूसरे दिन खेल की शुरुआत की.
लेकिन अक्षर पटेल कोई रन नहीं जोड़ पाये और 90वें ओवर में वे मोईन अली की गेंद पर आउट हुए.
उसी ओवर में ईशांत शर्मा भी आउट हुए. ईशांत खाता भी नहीं खोल पाये. रोरी बर्न्स ने ईशांत का कैच लपका.
इनके बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज, दोनों 96वें ओवर में आउट हुए. सिराज ने 4 रन बनाये जबकि यादव डक पर आउट हुए. दोनों खिलाड़ी ओली स्टोन के ओवर में आउट हुए.
इस बीच ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत 58 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे.
रोहित की पारी
भारत के 329 रन में रोहित शर्मा की शतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
रोहित ने शनिवार को 161 रन की पारी खेली थी. विश्लेषकों का कहना है कि रोहित की पारी ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की स्थिति मज़बूत कर दी है.
रोहित को सफ़ेद गेंद के ख़िलाफ़ खेलने में ज़्यादा हुनरमंद समझा जाता है. लेकिन शनिवार को उन्होंने लाल गेंद के ख़िलाफ़ भी उसी रफ़्तार में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 47 गेदों में 50 रन जोड़े और चेतेश्वर पुजारा के साथ क्रीज़ पर जमे रहे.
पुजारा के बाद, अजिंक्य रहाणे ने दूसरे छोर पर बने रहकर रोहित शर्मा का साथ दिया.
अपनी शानदार पारी में रोहित शर्मा ने 18 चौके और 2 छक्के जड़े.
इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'रोहित ने जिस अंदाज़ में बैटिंग की, उसे देखकर लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बैटिंग करना कितना आसान काम है.'
वॉन के मुताबिक़, 'टेस्ट मैच के पहले दिन 300 रन जोड़ना कोई ख़राब प्रदर्शन नहीं है, वो भी तब, जब गेंद बहुत ज़्यादा टर्न हो रही हो और उसे असामान्य उछाल मिल रहा हो.'
भारत की पहली पारी
शनिवार को जब चेन्नई टेस्ट शुरू हुआ, तो टीम इंडिया शुरुआत में ही लड़खड़ा गई.
दिन की शुरुआत बहुत ख़राब हुई. 86 रन के स्कोर पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गये, जिनमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था जो बिना खाता खोले ही आउट हो गये.
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, मगर बल्लेबाज़ी चुनना शायद टीम इंडिया के लिए उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा.
सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पविलियन लौट गये. वो तेज़ गेंदबाज़ ऑली स्टोन का शिकार बने. स्टोन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. पारी के दूसरे ओवर में ही भारत को यह झटका लगा.
उनके बाद, 21वें ओवर में जैक लीच की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने पुजारा का कैच लपका.
तीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में 22वें ओवर में गिरा. वो भी खाता नहीं खोल पाये. डोम बेस की जगह खेल रहे मोईन अली ने उनका विकेट लिया. मोईन अली की पाँचवीं गेंद का सामना करते हुए विराट बोल्ड हुए. विराट के हाव-भाव बता रहे थे कि वे मोईन की गेंद को समझ ही नहीं पाये.
कोहली के आउट होने पर क्रिकेट विश्लेषक मज़हर अरशद ने लिखा, "यूँ तो विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 बार डक (शून्य के स्कोर) पर आउट हुए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कोहली किसी स्पिन गेंदबाज़ के सामने खाता भी नहीं खोल सके."
विराट के आउट होने के बाद, पूरा दारोमदार रोहित शर्मा पर था जिन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभाया.
रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया. ये रोहित शर्मा का सातवाँ टेस्ट शतक रहा.
चाय के लिए खेल रोके जाने तक, रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुक़सान पर 189 रन बना लिये थे.
फिर रोहित 73वें ओवर में 161 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. जैक लीच की गेंद पर वे मोईन अली को अपना कैच थमा बैठे. लेकिन उनके पारी ने टीम को बड़ा सहारा दिया.
रोहित शर्मा के बाद अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा. रहाणे 76वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. रहाणे ने 67 रन जोड़े.
पहले दिन का खेल बंद होने से पहले, अंतिम विकेट आर अश्विन का गिरा जो 13 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे. आर अश्विन 83वें ओवर में आउट हुए.
पहले दिन टीम इंडिया ने 88 ओवर खेले जिनमें भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुक़सान पर 300 रन बनाये.
बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 33 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौट गये थे.
दोनों टीमों में बदलाव
इस मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव भी किये हैं.
वॉशिंगटन सुंदर की जगह स्पिनर कुलदीप यादव यह मैच खेल रहे हैं जो दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है.
वहीं टीम के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपनी डेब्यू सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था.
इनके अलावा, शाहबाज़ नदीम की जगह स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं.
अक्षर पटेल भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 302वें खिलाड़ी बने हैं. पटेल की एंट्री पर पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने एक मज़ाकिया ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, "दफ़ा 302 - यानी भारतीय टीम के लिए टेस्ट कैप नंबर 302. अक्षर पटेल, बस गिल्लियाँ उड़ाना."
27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे.
अक्षर इस साल भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले, नवदीप सैनी, टी नटराजन और वॉशिंटगटन सुंदर ने भी इसी साल डेब्यू किया है.
वहीं इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है. साथ ही जोस बटलर की जगह बेन फ़ोक्स ने ली है.
भारत और इंग्लैंड के प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन.
अंपायर: नितिन मेनन और विरेंद्र शर्मा
पहला टेस्ट भारत हार गया था
चार टेस्ट मैचों की इस क्रिकेट सिरीज़ में फ़िलहाल इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है.
ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर ज़ोरदार प्रदर्शन करने के बाद घरेलू मैदान पर पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में जीत के लिए 420 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली की टीम महज़ 192 रनों पर सिमट गई थी.
टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली थोड़ा बहुत संघर्ष दिखा सके, लेकिन उनकी 72 रन की पारी खेल को तीसरे सेशन तक ले जाने में भी नाकाम रही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)