IND vs AUS तीसरा टेस्ट मैच: पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166/2 रहा

ऑस्ट्रलिया ने भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नकु़सान पर 166 रन बनाए है. चार घंटे का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका और 35 ओवर कम का खेल ही हो सका. खेल ख़त्म होने तक आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 67 रन और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद थे.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई और उन्होंने डेविड वार्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया. यह ऑस्ट्रेलिया की पारी का चौथा ओवर था. इसके बाद विल पुकोवस्की के रूप में ऑस्ट्रेलिया की पारी की दूसरी विकेट गिरी. विल ने 110 गेंदों में 62 रन की पारी खेली.

नवदीप सैनी ने 35वें ओवर में उन्हें एलबीडब्लू आउट किया.

चार मैचों के इस सिरीज़ में अब तक 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें है. मेलबर्न टेस्ट जहाँ भारत ने जीता था तो वहीं एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था.

ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा को लाया गया है.

रोहित शर्मा आख़िरी दो टेस्ट में टीम इंडिया के उप-कप्तान भी होंगे.

उमेश यादव को चोट लगने के बाद उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में लिया गया है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में जो बर्न्स की जगह वार्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया है.

तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम इस प्रकार से है- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)