IND vs AUS: कोहली टॉस जीते लेकिन ओपनर्स ने किया निराश

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ गुरुवार को एडिलेड में शुरू हुई. पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
हालांकि उनका यह फ़ैसला बहुत माकूल साबित नहीं हुआ. पहली पारी की शुरुआत करने उतरे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल सस्ते में निपट गए.
पृथ्वी शॉ तो खाता भी नहीं खोल पाए. वो मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए. पृथ्वी शॉ के आउट होने पर ट्विटर पर बहस भी शुरू हो गई कि उनकी टेक्नीक बिल्कुल ठीक नहीं है.
मयंक अग्रवाल भी 40 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. सुनील गावस्कर और एलेन बॉर्डर जैसे क्रिकेटरों का कहना है कि मयंक अग्रवाल के साथ ओपनर के तौर पर शुभम गिल को मौक़ा देना चाहिए.
डगमगाती शुरुआत को कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत से बदला लेने की कोशिश करेगा. दो साल पहले भारत ने उसे बोर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से हरा दिया था. तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में खेल से बाहर होना पड़ा था.
इस बार दोनों टीम बिना अहम खिलाड़ियों के मैदान में हैं. वॉर्नर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हैं जबकि भारतीय टीम को भी रोहित शर्मा का इंतज़ार है. पूरी सिरीज़ से फ़ास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी बाहर हैं.
भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ जीती थी. भारतीय कप्तान कोहली ने कहा है कि यह टेस्ट सिरीज़ बहुत ही रोमांचक होने जा रही है क्योंकि दोनों तरफ़ अच्छे क्रिकेटर हैं और अच्छा खेल दिखाने को बेताब हैं.''
कोहली केवल पहला मैच ही खेलेंगे और वापस आ जाएंगे. कोहली ने पिता बनने के लिए छुट्टी पर जाने का फ़ैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है और दूसरे नंबर पर भारत है.
टेस्ट सिरीज़ से पहले दोनों देश सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ी भारत के ख़िलाफ़ 2-1 से जीती जबकि भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












