माराडोना: असाधारण खिलाड़ी की अंतिम यात्रा भी असाधारण रही

इमेज स्रोत, Reuters
अर्जेंटीना के महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके क़रीबी दोस्तों-रिश्तेदारों की मौजूदगी में किया गया. उनकी आख़िरी विदाई में मुश्किल से 25 संबंधी और साथी शामिल रहे.
बुधवार को माराडोना के निधन के बाद देश की राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर भावुक फ़ैंस का हुजूम उमड़ पड़ा था.
माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. उनकी मौत से पूरी दुनिया में फ़ुटबॉल के चाहने वालों को बीच मातम फैल गया.
अर्जेंटीना में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

इमेज स्रोत, CASA ROSADA
गुरुवार को माराडोना की ताबूत को अर्जेंटीना के झंडे और फ़ुटबॉल जर्सी में लपेटा गया जिसपर 10- नंबर लिखा था. दरअसल माराडोना जब तक फ़ुटबॉल खेले उन्होंने 10 नंबर की जर्सी ही पहनी. उनके पार्थिव शरीर को आख़िरी दर्शन के लिए वहाँ के राष्ट्रपति भवन में रखा गया था.
दोपहर तक उनके अंतिम दर्शन के लिए लगभग एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी थी, बढ़ती भीड़ को देखते हुए जब पुलिस ने पैलेस बंद करने की कोशिश की तो माराडोना के भावुक फ़ैंस और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुईं रिपोर्ट्स के मुताबिक़ समर्थकों की भारी भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल करना पड़ा.

इमेज स्रोत, Reuters
उनके एक समर्थक रबेन हर्नांदेज़ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हम लाइन में शांति से खड़े थे तभी पुलिस ने हम पर पुलिस की गोलियां चलाई, ये बिलकुल पागलपन था. मैं डिएगो को आख़िरी बार अलविदा करने आया था.
हिंसक झड़पों के बाद आखिरी दर्शन को रोक दिया गया.
बीबीसी की दक्षिण अमरीकी संवाददाता केटी वॉटसन ने बताया कि पैलेस के बाहर भारी संख्या में माराडोना के फैंस अपनी अंदर जाने की बारी का इंतज़ार करते हुए उनके सम्माने में गाना गा रहे थे और नारे लगा रहे थे.
लेकिन दूसरी ओर जो लोग अंतिम दर्शन के बाद बाहर निकल रहे था उनमें से ज्यादातर लोग रो रहे थो और अपनों को गले लगा रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
नेपोली ने मैच में दी माराडोना को श्रद्धांजलि
इटली के फ़ुटबॉल क्लब नेपोली से माराडोना ने सात सालों पर खेला और इस दौरान उन्होंने इस क्लब की किस्मत ही बदल दी.
टीम उनकी बदौलत लीग टाइटल जीत सकी. गुरुवार को उनके हज़ारों फैन इटली के नेपोली स्टोडियम पहुंचे. उन्होंने 'डिएगो-डिएगो ' के नारे लगा कर अपने स्टार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
लागातार दूसरे दिन लोग कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए माराडोना के सम्मान में जुटे.
वहीं गुरुवार को नापोली टीम यूरोपा लीग के मैच में क्रोएशियाई टीम रिजेका के खिलाफ़ जब मैदान पर उतरी तो उसके हर ख़िलाड़ी मे डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए हाथ में काले रंग का बैंड और 10 नंबर वाली माराडोना की जर्सी पहनी थी. टीम ने ये मैच 2-0 से जीत लिया.

इमेज स्रोत, Reuters
माराडोना की इस महीने की शुरुआत में मस्तिष्क से ब्लड क्लॉट निकालने के लिए सफलतापूर्वक सर्जरी हुई थी.
इसके साथ ही शराब की लत से मुक्ति के लिए भी उनका इलाज चल रहा था.
बुधवार को चैंपियंस लीग मैचों में माराडोना के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















