IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 के फ़ाइनल में, हैदराबाद को 17 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 17 रन से हराकर आईपीएल-13 के फ़ाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली की टीम 10 नवंबर को फ़ाइनल में मुंबई इंडियन्स का मुक़ाबला करेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने अबू धाबी में खेले गए दूसरे क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को 190 रन की चुनौती दी थी. जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी.

हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने 67 और अब्दुल समद ने 33 रन बनाए. दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने 29 रन देकर चार और मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए.

ख़राब रही शुरुआत

सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अच्छी फॉर्म में चल रहे कप्तान डेविड वॉर्नर दिल्ली के ख़िलाफ़ बल्ले का दम नहीं दिखा सके. कागिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. वॉर्नर ने दो रन बनाए.

इसके बाद दूसरे ओपनर प्रियम गर्ग और मनीष पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए इकतीस रन जोड़े. 12 गेंद की पारी में दो छक्के जमाने वाले गर्ग लय में दिख रहे थे लेकिन वो भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पांचवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड कर दिया. प्रियम गर्ग ने 17 रन बनाए. दो गेंद बाद स्टोइनिस ने मनीष पांडेय को भी आउट कर दिया. पांडेय ने 21 रन बनाए. तीसरा विकेट गिरा तो हैदराबाद का स्कोर था 44 रन.

इसके बाद केन विलियम्सन और जेसन होल्डर ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. इस साझेदारी को 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने तोड़ा. उन्होंने होल्डर को प्रवीण दुबे के हाथों कैच करा दिया.

हैदराबाद का संघर्ष

लेकिन विलियम्सन विकेट पर जमे रहे. उन्होंने 14वें ओवर में हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली. विलियम्सन ने अब्दुल समद के साथ 5.1 ओवर में 57 रन जोड़े. दिल्ली के लिए मुश्किल बन रही इस जोड़ी को 17वें ओवर में स्टोइनिस ने तोड़ा. उन्होंने केन विलियम्सन को रबाडा के हाथों कैच करा दिया. विलियम्सन ने 45 गेंद में 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जमाए.

आख़िरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी. राशिद ख़ान ने 18वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाया. इस ओवर में कुल 12 रन बने. आख़िरी दो ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 30 रन बनाने थे.

रबाडा का निर्णायक हमला

आख़िरी ओवरों में हैदराबाद टीम की सबसे बड़ी उम्मीद अब्दुल समद 19वें ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. अगली ही गेंद पर राशिद ख़ान भी आउट हो गए. राशिद ने सात गेंद पर 11 रन बनाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने श्रीवत्स गोस्वामी को आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके.

हैदराबाद को आख़िरी ओवर में 22 रन बनाने थे. एनरिक नोर्किया ने 20वें ओवर में गेंदबाज़ी की. इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाज़ चार रन ही बना सके.

दिल्ली कैपिटल्स-189/3

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए. दिल्ली की ओर से शिखर धवन टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 78 रन बनाए. धवन ने 50 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जमाए.

दिल्ली के लिए शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंद में नाबाद 42 और ओपनिंग के लिए आए मार्कस स्टोइनिस ने 38 रन बनाए.

हैदराबाद टीम की फ़ील्डिंग काफ़ी ख़राब रही. हैदराबाद के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए. हैदराबाद के लिए राशिद ख़ान, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया. होल्डर सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 50 रन ख़र्च कर दिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)