IPL 2020: रोमांचक मैच में जीता पंजाब, हैदराबाद को 12 रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
क्रिस जोर्डन की अगुवाई में गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने दुबई में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया. ये टूर्नामेंट में पंजाब की लगातार चौथी जीत है.
आईपीएल-13 के 43वें मैच में पंजाब ने हैदराबाद को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य दिया था. हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई.
आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 14 रन बनाने थे. अर्शदीप के इस ओवर में हैदराबाद ने सिर्फ़ एक रन जुटाया और आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए.
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 35 रन बनाए. पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए. जॉर्डन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
आईपीएल-13 में ये पंजाब की पांचवी जीत है जबकि हैदराबाद की सातवीं हार है. पंजाब की टीम अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
तेज़ शुरुआत
कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को तेज़ शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने 6.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े.
वार्नर पहले ही ओवर से पंजाब के गेंदबाज़ों पर सवार होने की कोशिश में दिखे. उन्होंने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी और दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर छक्का जड़ा. शमी के तीसरे ओवर में उन्होंने तीन चौके जमाए.
दूसरे ओपनर बेयरस्टो ने छठे ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर लगातार दो चौके जड़े और टीम के स्कोर को पचास रन के पार ले गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
गेंदबाज़ों का पलटवार
सातवें ओवर में रवि बिश्नोई ने वार्नर की पारी पर ब्रेक लगा दिया. वार्नर ने 20 गेंद में 35 रन बनाए. अगले ओवर में अश्विन ने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो ने 20 गेंद में 19 रन बनाए.
नवें ओवर में मोहम्मद शमी ने अब्दुल समद को आउटकर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. समद ने सात रन बनाए.
10ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था तीन विकेट पर 70 रन. आखिरी दस ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 57 रन बनाने थे. टीम की उम्मीदें राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाली मनीष पांडेय और विजय शंकर की जोड़ी पर टिकी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ऐसे बदला मैच का रूख
विजय शंकर ने शुरुआत संभलकर की और 14वें ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर दो चौके जमाए. अगले ओवर में उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर चौका जड़ा.
15वें ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था तीन विकेट पर 97 रन. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी.
16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने सिर्फ़ दो रन दिए. 17वें ओवर में सुचित ने जोडर्न की गेंद पर मनीष पांडेय का उम्दा कैच पकड़ा. पांडेय ने 15 रन बनाए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शंकर ने एक चौका जमाया.
आखिरी तीन ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. विजय शंकर के संघर्ष पर 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने ब्रेक लगाया. विजय शंकर ने 26 रन बनाए.
हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में क्रिस जोर्डन ने जेसन होल्डर को आउटकर हैदराबाद को छठा झटका दिया. अगली गेंद पर उन्होंने राशिद ख़ान की छुट्टी कर दी. राशिद ख़ाता भी नहीं खोल सके. 19वें ओवर मे हैदराबाद के बल्लेबाज़ तीन ही रन बना सके. आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी.
20वें ओवर में गेंद अर्शदीप सिंह के हाथ थी और स्ट्राइक पर थे प्रियम गर्ग. पहली गेंद पर एक रन बना. दूसरी गेंद पर संदीप शर्मा आउट हो गए. अगली गेंद पर प्रियम गर्ग भी आउट हो गए.वो तीन रन ही बना सके. पांचवीं गेंद पर खलील अहमद रन आउट हो गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किंग्स इलेवन पंजाब- 126/7
इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन बनाए. पंजाब के लिए नाबाद 32 रन बनाने वाले निकोलस पूरन टॉप स्कोरर रहे. कप्तान केएल राहुल ने 27 और क्रिस गेल ने 20 रन बनाए. पंजाब के सभी बल्लेबाज़ रन बनाने में संघर्ष करते रहे.
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी में सातवें ओवर के बाद सिर्फ़ दो चौके लगे. ये दोनों पूरन के बल्ले से निकले.
सनराइज़र्स हैदराबाद के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ राशिद ख़ान रहे. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए. जेसन होल्डर ने 27 रन देकर दो और संदीप शर्मा ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












