IPL 2020: वरुण चक्रवर्ती की गेंदों का जादू, कोलकाता ने दिल्ली को 59 रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदों के जादू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रन की बड़ी जीत दिला दी.
कोलकाता की ओर से मिले 195 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन ही बना सकी.
कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 20 रन देकर पांच और पैट कमिंस ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
ये आईपीएल-13 में कोलकाता की छठी जीत है जबकि दिल्ली को चौथी बार हार का झटका लगा है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
नहीं चले ओपनर
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ख़राब रही. ओपनर अजिंक्य रहाणे पहली गेंद पर पैट कमिंस का शिकार बन गए. वो खाता नहीं खोल पाए. पिछली चार मैचों में जमकर रन बरसाने वाले शिखर धवन भी कोलकाता के ख़िलाफ़ नहीं चले.
कमिंस ने तीसरे ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. धवन ने छह रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
वरुण का पंच
दूसरा विकेट गिरा तो दिल्ली के खाते में सिर्फ़ 13 रन जुड़े थे. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 8.5 ओवर में 63 रन जोड़े. दिल्ली को मजबूती दे रही इस साझेदारी को 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने पंत को पवेलियन भेजा. पंत ने 33 गेंद में 27 रन बनाए.
पंत की जगह लेने आए शिमरॉन हेटमायर 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 10 रन बनाए. अगली गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के संघर्ष पर ब्रेक लगा दिया. अय्यर ने 47 रन बनाए.
16वें ओवर में भी चक्रवर्ती की गेंदों का जादू चला. इस ओवर में भी उन्होंने दो विकेट झटके. ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया. स्टोइनिस ने छह रन बनाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया. पटेल मैच में चक्रवर्ती का पांचवां शिकार बने.
19वें ओवर में कमिंस ने कागिसो रबाडा को आउट कर दिल्ली को आठवां झटका दिया. 20वें ओवर में तुषार पांडे लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता- 194/6 (20 ओवर)
इसके पहले नीतीश राणा और सुनील नरेन की शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए.
राणा ने 81 और नरेन ने 64 रन बनाए. कोलकाता की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. ओपनर शुभमन गिल नौ, राहुल त्रिपाठी 13 और दिनेश कार्तिक तीन रन बनाकर आउट हो गए थे. कोलकाता ने 42 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद राणा और नरेन ने 9.2 ओवर में 115 रन की साझेदारी की. नरेन के आउट होने के बाद राणा ने कप्तान इयॉन मोर्गन के साथ 3.1 ओवर में 37 रन जोड़े. राणा और मोर्गन आखिरी ओवर में आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस और एनरिक नोर्किया ने दो-दो विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












