IPL 2020: तेवतिया का एक और धमाका, राजस्थान ने हैदराबाद को हराया

'चमत्कार बार-बार नहीं होते.'

ये कहावत शायद राहुल तेवतिया के लिए नहीं है. कम से कम आईपीएल-13 में तो यही लग रहा है.

राहुल तेवतिया ने रविवार को रियान पराग के साथ मिलकर 7.5 ओवर में 85 रन जोड़कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने का 'चमत्कार' कर दिखाया. राजस्थान ने सनराइज़र्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया.

ये जीत ख़ास इस वजह से है कि तेवतिया और पराग की साझेदारी तब हुई जब राजस्थान की टीम 12 ओवर में 78 रन पर टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज़ों के विकेट खो चुकी थी.

सामने 159 रन का लक्ष्य था. पांच विकेट बचे थे और आठ ओवर में 82 रन बनाने थे. एक और विकेट गिरता तो मैच की सूरत बदल जाती.

लेकिन तेवतिया और पराग ने विरोधी टीम को कोई मौका ही नहीं दिया. तेवतिया ने 28 गेंद पर नाबाद 45 और पराग ने 26 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. तेवतिया के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले तो पराग ने दो चौके और दो छक्के जमाए. इन दोनों ने एक गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी. राहुल तेवतिया मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

मैच ने रूख पलटा तो इसका असर खिलाड़ियों पर भी दिखा.

आखिरी ओवर में तेवतिया और हैदराबाद के गेंदबाज़ खलील अहमद के बीच तीखी बहस होती दिखी. हालांकि, मैच के बाद तेवतिया ने कहा कि ये कोई बड़ा मामला नहीं था.

ये राजस्थान की तीसरी जीत है. इसके पहले टीम को जीत मिली थी, उसमें भी तेवतिया एक ओवर में पांच छक्के जड़कर हीरो साबित हुए थे.

खराब रही शुरुआत

इसके पहले 159 रन का लक्ष्य लेकर उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

राजस्थान को बेन स्टोक्स से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें खलील अहमद ने दूसरे ही ओवर में बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ़ पांच रन बना सके. चौथे ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ भी रन आउट हो गए. वो भी पांच ही रन बना पाए.

राजस्थान को तीसरा झटका पांचवें ओवर में ही लग गया. जोस बटलर खलील अहमद का दूसरा शिकार बन गए. बटलर ने 13 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए.

तीसरा विकेट गिरा तो राजस्थान स्कोर था 26 रन.

उथप्पा-सैमसन का संघर्ष

पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए रॉबिन उथप्पा ने खलील अहमद पर छक्का जड़कर खाता खोला. पांचवें ओवर में ही उन्होंने एक चौका भी लगाया.

बीते चार मैचों से दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए संजू सैमसन ने सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा की गेंद पर दो चौके जमाए. संजू सैमसन के ओवर से तीसरा चौका नवें ओवर में निकला. गेंदबाज़ थे विजय शंकर.

10वें ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद ख़ान ने रॉबिन उथप्पा को पवेलियन लौटा दिया. वो सिर्फ 18 रन बना सके. 10 ओवर के बाद राजस्थान के खाते में 67 रन जुड़े थे और चार बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे. आखिरी दस ओवर में राजस्थान को 92 रन बनाने थे.

12वें ओवर में राशिद ख़ान ने संजू सैमसन की भी छुट्टी कर दी. उन्होंने 25 गेंदों मे 26 रन बनाए.

तेवतिया-पराग का धमाका

15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था पांच विकेट पर 94 रन. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 65 रन बनाने थे.

जब हैदराबाद टीम पूरी तरह से हावी दिखने लगी तब राहुल तेवतिया और रियान पराग ने टीम की जबरदस्त वापसी कराई. पराग ने 16वें ओवर में खलील अहमद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 11 रन बने.

अगले ओवर में तेवतिया ने संदीप शर्मा पर छक्का जड़ा. वहीं पराग ने दो चौके जमाए. इस ओवर से राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने 18 रन जुटाए. राजस्थान को आखिरी तीन ओवर में 36 रन बनाने थे.

अगले ओवर में तेवतिया ने राशिद ख़ान को निशाने पर लिया. उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन चौके जमाए. राशिद के ओवर में 14 रन बने. आखिरी दो ओवर में राजस्थान को 22 रन बनाने थे.

19वें ओवर में गेंद टी नटराजन के हाथ थी. ओवर की तीसरी गेंद पर तेवतिया ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर उन्होंने फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा. इस ओवर में 14 रन बने.

राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन बनाने थे. खलील अहमद की पहली ही गेंद पर पराग ने दो रन ले लिए. दूसरी गेंद पर एक और तीसरी गेंद पर तीन रन बने. अब आखिरी तीन गेंद में तीन रन की जरूरत थी. चौथी गेंद पर एक रन बना. पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर पराग ने टीम को जीत दिला दी.

सनराइज़र्स हैदराबाद- 158/4

इसके पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी को उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए. हैदराबाद के लिए मनीष पांडेय ने 54 और कप्तान डेविड वार्नर ने 48 रन बनाए.

पांडेय और वार्नर के बीच 10 ओवर में 73 रन की साझेदारी हुई. आखिरी ओवरों में केन विलियमसन और प्रियम गर्ग ने तेज़ी से रन जुटाने की कोशिश की. इन दोनों ने 15 गेंद में 34 रन जोड़े. विलियमसन 22 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रियम गर्ग ने 15 रन बनाए. वहीं, जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 16 रन निकले.

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने आखिरी पांच ओवर में 62 रन जोड़े. राजस्थान के लिए जोफ़्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनदकट ने एक-एक विकेट लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)