You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: गेंदबाज़ी की धार से धुरंधर बल्लेबाज़ों की भी हवा निकली
शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाकर दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ़ मुक़ाबला जीता, बल्कि अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को हटाकर शीर्ष पर अपना सिक्का भी जमा लिया है.
टूर्नामेंट में अभी तक खेले छह मैचों से 10 अंक कमाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ अपने प्रदर्शन से ये जता दिया है कि गेंदबाज़ी की धार से धुरंधर बल्लेबाज़ों की भी हवा निकाली जा सकती है.
तभी तो 'मैन ऑफ द मैच का ख़िताब' मिला रविचंद्रन अश्विन को, जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इसी तरह रबाडा ने 3.4 ओवर्स में 35 रन देकर राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाज़ों के मंसूबे नाकाम किए.
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि दिल्ली के किसी गेंदबाज़ की झोली खाली नहीं रही, सबने विकेट हासिल किए. स्टोइनिस दो, जबकि नार्टजे, हर्शेल पटेल और अक्षर पटेल राजस्थान रॉयल्स के एक-एक खिलाड़ी को अपना निशाना बनाने में कामयाब हुए.
उसमें भी आठ विकेट कैच की शक्ल में मिले. कैच भी ऐसे जो सब आसान नहीं थे. सबसे ज़्यादा तीन कैच हेटमायर ने लपके.
सबसे पहले उन्होंने जिस तरह स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ा, एम्पायर को भी बारीकी से देखना पड़ा और तीसरे एम्पायर की मदद लेनी पड़ी. उसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस गोपाल भी हेटमायर की मुट्ठी में क़ैद होकर रह गए.
हेटमायर के साथ शिखर धवन, अक्षर पटेल, रबाडा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी क्रिकेट की कहावत 'कैच पकड़ो और मैच जीतो' को चरितार्थ किया. दिल्ली कैपिटल्स ने ये साबित कर दिया कि सधी हुई गेंदबाज़ी और चुस्त फील्डिंग का संगम किसी भी मैच का नतीजा बदल सकता है.
शिखर धवन का जल्दी आउट होना
दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिरा और वो विकेट था शिखर धवन का, जिनके बल्ले से दर्शक अतीत में अभिभूत होते रहे हैं.
लेकिन राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ एक ही चौका लगाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जब शिखर धवन ने यशस्वी जायसवाल को अपना कैच थमाया, तो उनके चाहने वालों को बड़ी निराशा हुई.
बड़े नाम के साथ उम्मीद भी बड़ी हो ही जाती हैं.
यही हाल हुआ ऋषभ पंत का जो पांच रन बनाकर मनन वोहरा के हाथों बेवजह रन आउट हो गए.
हेटमायर का बल्ला
हेटमायर ने अपनी कसी हुई फील्डिंग से बाद में मंत्र-मुग्ध किया, उससे पहले उनके बल्ले ने दर्शकों का दिल जीता.
24 गेंद में 45 रन का योगदान दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं था. वो भी तब जब शिखर धवन और ऋृषभ पंत सस्ते में निपट गए थे.
हेटमायर एक तरह से बीच की मज़बूत कड़ी साबित हुए जिसके एक ओर स्टोइनिस और दूसरी ओर हर्शेल पटेल का योगदान था.
तेवतिया के तेवर
हार-जीत अपनी जगह, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया, दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ अपने तेवर दिखाने में कामयाब हुए.
रबाडा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले दो छक्के और तीन चौकों की मदद से उन्होंने 29 गेंद में 38 रन बनाए.
उससे पहले गेंदबाज़ी के दौरान 4 ओवर में 20 रन देकर अपनी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ साबित हुए. उस पर स्टोइनिस का विकेट सोने पर सुहागा हो गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)