IPL 2020: RCBvsCSK- चेन्नई की टीम धोनी पर भारी बैंगलोर की कोहली सेना

विराट कोहली की कप्तानी पारी के बाद गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हरा दिया है.

आईपीएल-13 के 25वें मैच में बैंगलोर ने चेन्नई को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया था. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

चेन्नई के टॉप स्कोरर अंबाती रायुडू रहे. उन्होंने 42 रन बनाए. बैंगलोर के लिए क्रिस मोरिस ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए.

ये बैंगलोर की छह मैचों में चौथी जीत और चेन्नई की सात मैचों मे पांचवीं हार है.

ओपनर फेल

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर फ़ाफ डू प्लेसी चौथे ओवर में वाशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए. उन्होंने 8 रन बनाए. अपने अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे ओपनर शेन वॉटसन को भी आउट कर दिया. वॉटसन के बल्ले से 14 रन निकले.

सिर्फ़ 25 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही चेन्नई टीम को अंबाती रायुडू और पहला मैच खेल रहे नारायण जगदीसन ने संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

जगदीसन 15वें ओवर में रन आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था तीन विकेट पर 96 रन. आखिरी पांच ओवर में चेन्नई को 74 रन बनाने थे.

धोनी फिर नाकाम

पांचवें नंबर पर आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर नाकाम रहे. वो सिर्फ़ 10 रन बना सके. उनका विकेट युजवेंद्र चहल को मिला. सैम करन खाता भी नहीं खोल सके. वो 17वें ओवर में क्रिस मोरिस की गेंद पर आउट हुए.

चेन्नई को आखिरी तीन ओवर में 61 रन बनाने थे. 18वें ओवर में रायुडू इसुरू उडाना का शिकार बन गए. उन्होंने 40 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए. 18ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था 6 विकेट पर 117 रन. आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 53 रन की जरूरत थी.

19वे ओवर में क्रिस मोरिस ने ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा को आउट कर दिया. दोनों ने सात- सात रन बनाए.

आखिरी ओवर में चेन्नई को 44 रन की जरूरत थी. लेकिन इस ओवर में उडाना ने सिर्फ़ छह रन दिए. और चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

बैंगलोर - 169/4 (20 ओवर)

इसके पहले विराट कोहली की कप्तानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाए. विराट कोहली ने 52 गेंदों में नाबाद 90 रन की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े. कोहली ने शिवम दुबे के साथ मिलकर आखिरी चार ओवरों में 66 रन जोड़े. इन दोनों के बीच 34 गेंद में 76 रन की नाबाद साझेदारी हुई. दुबे ने 14 गेंद में 22 रन बनाए.

बैंगलोर के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 33 रन बनाए. एरोन फिंच सिर्फ़ दो रन बना सके जबकि एबी डिविलियर्स ख़ाता भी नहीं खोल पाए. बैंगलोर की टीम 16 ओवर में 103 रन ही बना सकी थी लेकिन विराट कोहली और दुबे ने आखिरी चार ओवर में धुंआधार अंदाज़ में रन जुटाकर टीम को चुनौती भरे स्कोर तक पहुंचा दिया. 16 वें ओवर तक कोहली ने 30 गेंद में 34 रन बनाए थे. अगली 22 गेंदों में उन्होंने 56 रन और जोड़ दिए.

चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो, दीपक चाहर और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया. दीपक चाहर सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ़ 10 रन दिए. चार ओवर में 48 रन देने वाले सैम करन सबसे महंगे बॉलर साबित हुए. उनके आखिरी ओवर में दुबे ने एक और कोहली ने ने दो छक्के जड़े और बैंगलोर ने कुल 24 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)