IPL 2020: धोनी फिर फेल, कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनर राहुल त्रिपाठी और गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर आईपीएल-19 के 21 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया.
कोलकाता ने चेन्नई को जीत के लिए 168 रन की चुनौती दी थी. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे लेकिन आंद्रे रसेल के इस ओवर में 15 रन ही बने. चेन्नई को कोलकाता के हाथों मिली हार अर्से तक याद रहेगी.
चेन्नई ने पहले 10 ओवर में सिर्फ़ एक विकेट गंवाया था और अपने खाते में 90 रन जोड़ लिए थे. लेकिन बाद के 10 ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज़ सिर्फ़ 67 रन बना सके. कप्तान धोनी चौथे नंबर पर आए और सिर्फ़ 12 रन बना सके. जब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तब केदार जाधव 12 गेंद में सिर्फ़ सात रन बना सके. उन्होंने खाता ही छठी गेंद पर खोला.
चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन 10 ओवर के बाद कोलकाता के सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी और आंद्रे रसेल ने खेल का रुख बदल दिया. रसेल ने 18 रन देकर एक, नागरकोटी ने 21 रन देकर एक, वरुण ने 28 रन देकर एक और नरेन ने 31 रन देकर एक विकेट लिया. कोलकाता के लिए 51 गेंद में 81 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
काम नहीं आई वॉटसन की पारी
चेन्नई की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और मैच गंवा दिया. शेन वॉटसन ने कोलकाता के ख़िलाफ़ अपनी पारी की शुरुआत उसी अंदाज़ में की, जैसे वो रविवार को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ खेले थे.
वॉटसन ने पहले ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर चौका जड़ा.
अगले ओवर में फ़ाफ डू प्लेसी ने शिवम मावी की गेंद को दो बार बाउंड्री के बाहर भेजा. तीसरे ओवर में उन्होंने कमिंस पर एक चौका लगाया. लेकिन अगले ओवर में मावी ने उन्हें आउट कर दिया. 10 गेंदों का सामना करने वाले डू प्लेसी ने 17 रन रन बनाए.
उनकी जगह क्रीज़ पर अंबाती रायुडू फिट होने के बाद रविवार को टीम में लौटे थे, लेकिन उस दिन उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था. कोलकाता के ख़िलाफ़ वो कसर पूरी करने के इरादे में दिखे. उन्होंने कमिंस पर चौका लगाकर खाता खोला.
पांच ओवर के बाद चेन्नई के खाते में 41 रन जुड़ चुके थे. शिवम मावी के तीसरे ओवर में वॉटसन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा और चेन्नई का स्कोर 50 रन के पार निकल गया. दूसरे छोर से रायुडू भी हर ढीली गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने में जुटे थे.
वॉटसन ने 10वें ओवर में कमलेश नागरकोटी की गेंद पर दो चौके जड़े. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था एक विकेट पर 90 रन.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
थम गई रन की रफ़्तार
चेन्नई को दूसरा झटका नागरकोटी ने दिया. उन्होंने 13 वें ओवर में रायुडू को पवेलियन भेजा. उन्होंने 27 गेंदों में 30 रन बनाए. रायुडू ने वॉटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 8.3 ओवर में 69 रन जोड़े.
वॉटसन ने इसी ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लेकिन अगले ही ओवर में वो सुनील नरेन का शिकार बन गए. उन्होंने 40 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए.
कोलकाता के गेंदबाज़ 10 से 15 ओवर के बीच रनों की रफ़्तार पर काबू करने में कामयाब रहे. इन पांच ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज़ कोई बाउंड्री नहीं लगा सके. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था तीन विकेट पर 110 रन. आखिरी पांच ओवर में उन्हें जीत के लिए 58 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
धोनी रहे नाकाम
16 वें ओवर में सैम करन ने सुनील नरेन की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 14 रन बने.
17 वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वो बोल्ड हो गए. धोनी 12 गेंद में 11 रन बना सके. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था चार विकेट पर 129 रन. आखिरी तीन ओवर में टीम को जीत के लिए 39 रन बनाने थे.
18वें ओवर की पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल ने सैम करन को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 11 गेंद पर 17 रन बनाए. छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे केदार जाधव छठी गेंद पर खाता खोल पाए. 18 वें ओवर में रसेल ने सिर्फ़ तीन रन दिए.
चेन्नई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 36 रन बनाने थे. 19वें ओवर में गेंद सुनील नरेन के हाथ थी. केदार जाधव ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका जड़ा. इस ओवर में 10 रन बने. आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज़ 15 रन ही जुटा पाए. जडेजा आठ गेंद में 21 और जाधव 12 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केकेआर- 167/10 (20 ओवर)
इसके पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 167 रन बनाए. कोलकाता का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा.
ओपनिंग में प्रमोट किए गए राहुल त्रिपाठी कोलकाता के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 51 गेंदों में 81 रन बनाए. त्रिपाठी ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े.
उनके अलावा कोलकाता का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. पैट कमिंस ने नाबाद 17 रन बनाए. सुनील नरेन ने भी 17 रन बनाए. कप्तान दिनेश कार्तिक, इयॉन मोर्गन और आंद्रे रसेल बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके.
चेन्नई के गेंदबाज़ों ने लगातार दबाब बनाए रखा और फील्डरों ने भी अच्छे कैच पकड़े.
चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने तीन, सैम करन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. दीपक शर्मा चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 47 रन खर्च किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












