IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 'विराट' जीत

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-13 में फिर से शिखर पर पहुंच गई है.

दिल्ली की टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रौंद दिया और 59 रन के अंतर से बड़ी जीत हासिल की.

दिल्ली ने दुबई में सोमवार को खेले गए आईपीएल-13 के 19वें मैच में बैंगलोर को 197 रन की चुनौती दी थी. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

विराट कोहली 43 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.

दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने चार विकेट लिए. इसमें कप्तान कोहली का विकेट भी शामिल है. चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लेने वाले अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच रहे.

नाकाम रहे बल्लेबाज़

बैंगलोर टीम शुरुआत से ही मुश्किल में दिख रही थी.

कागिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एरोन फिंच का कैच टपका दिया. अगले ओवर में एनरिच नोर्जे की गेंद पर शिखऱ धवन फिंच का कैच नहीं थाम सके.

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे ही ओवर में आर अश्विन को गेंद थमा दी. ये दांव काम कर गया. अश्विन ने फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल को पवेलियन भेज दिया. पडिक्कल सिर्फ़ चार रन बना सके.

अगले ओवर में अक्षर पटेल ने फिंच को आउट कर दिया. फिंच 14 गेंद में सिर्फ़ 13 रन बना सके.

डिविलियर्स फेल

अब क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और अनुभवी एबी डिविलियर्स की जोड़ी थी. पांचवें ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने हर्शल पटेल पर एक-एक चौका जमाया तो लगा कि वो दिल्ली के गेंदबाज़ों पर हावी होने के इरादे में है.

छठे ओवर में डिविलियर्स ने नोर्जे की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. डिविलियर्स सिर्फ़ नौ रन बना सके.

कोहली से नहीं हुआ करिश्मा

तीसरा विकेट गिरा तो बैंगलोर का स्कोर था 43 रन. कप्तान कोहली ने मोइन अली के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े. लेकिन मोइन भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. 12वें ओवर में वो अक्षर पटेल का दूसरा शिकार बन गए. उन्होंने 13 गेंद में 11 रन बनाए.

कप्तान कोहली पर अब दोहरा दबाब था. उन्हें रन गति भी बढ़ानी थी और विकेट भी बचाना था. 13 वें ओवर में कोहली ने हर्शल पटेल पर छक्का जड़ा. इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने भी एक चौका जमाया.

14वें ओवर में रबाडा ने विराट कोहली के संघर्ष पर ब्रेक लगा दिया. कप्तान कोहली ने 38 गेंद में 43 रन बनाए. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला.

वाशिंगटन सुंदर 17, शिवम दुबे 11 और इसुरू उडाना एक रन बनाकर आउट हुए. ये तीनों विकेट रबाडा के खाते में दर्ज हुए. उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए.

19वें ओवर में नोर्जे ने मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेज दिया. वो सिर्फ़ पांच रन बना सके.

दिल्ली: 196/4 (20 ओवर)

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोइनिस की नाबाद हाफ सेंचुरी और पृथ्वी शॉ की उम्दा पारी के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाए.

दिल्ली के टॉप स्कोरर स्टोइनिस रहे. उन्होंने सिर्फ़ 26 गेंदों में 53 रन बनाए. उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. स्टोइनिस ने ये पारी उस वक़्त खेली जब दिल्ली की टीम 90 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में दिखने लगी थी.

स्टोइनिस ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 6.5 ओवर में 89 रन जोड़े. पंत ने 25 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.

इसके पहले दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने बल्ले का दम दिखाया और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने सिर्फ़ 23 गेंद में 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े. पृथ्वी ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. धवन ने 32 रन बनाए.

बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 34 रन देकर दो विकेट लिए. इसुरू उडाना और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया. बैंगलोर के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ वाशिंगटन सुंदर रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 20 रन दिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)