IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को अंबाति रायडू और फ़ैफ़ डूप्लेसि ने दिलाई जीत

फ़ैफ़ डूप्लेसि

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अंबाति रायडू और फ़ैफ़ डूप्लेसि की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीज़न 13 के पहले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को पाँच विकेट से हरा दिया है.

इस जीत में चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू और फ़ैफ़ डूप्लेसि का अहम योगदान रहा.

डूप्लेसि 44 गेंदों पर 55 रन बनाकर आख़िर तक नॉट आउट रहे. अंबाति रायडू के आउट होने के बाद जब लग रहा था कि जसप्रीत बुमराह के सामने चेन्नई की टीम मु्श्किल में आएगी तब डूप्लेसि ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही वे पवेलियन लौटे.

रायडू की शानदार पारी

रायडू

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अंबाति रायूड की याद तो होगी ही. 2019 के विश्वकप के लिए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे थे. लेकिन चर्चा उससे ज़्यादा उनके ट्वीट की हुई थी. जिसमें उन्होंने लिखा उन्होंने थ्री डायमेंशनल चश्मा आर्डर कर दिया है.

दरअसल चयनकर्ताओं ने टीम सेलेक्शन की प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अंबाति रायडू की जगह उन्होंने थ्री डायमेंशनल क्रिकेट खेलने वाले विजय शंकर को चुना गया है. फिर उन्होंने संन्यास लिया और उसके बाद वापसी भी की.

वही अंबाति रायडू चेन्नई की ओर से पहले मैच में स्टार बनकर उभरे. उन्होंने 48 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 71 रन ठोके. उनकी पारी ने चेन्नई की जीत को आसान बनाया दिया.

रायडू और डूप्लेसि ने तीसरे विकेट के लिए 14 ओवरों में 115 रनों की साझेदारी निभाई.

इस दौरान जसप्रीत बुमराह कोई असर नहीं छोड़ पाए. चार ओवरों में 43 रन देकर खासे महंगे साबित हुए बुमराह.

ख़राब शुरुआत से संभली टीम

वाटसन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इससे पहले चेन्नई की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी. शेन वाटसन पहले ही ओवर में चार रन पर आउट हो गए. जबकि मुरली विजय महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. दो ओवरों में छह रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अंबाति रायडू और डू प्लेसि ने चेन्नई को जीत तक पहुंचा कर ही दम लिया.

झटके से संभल नहीं सकी मुंबई

पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने शानदार आगाज़ किया. क्विटंन डि कॉक के साथ रोहित ने पहले चार ओवरों में 45 रन जोड़ दिए. लेकिन पांचवें ओवर में मैच का पहला टर्निंग प्वाइंट आया. जब महज चार गेंदों के भीतर रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा पीयूष चावला की फिरकी में फंस कर मिड ऑफ पर हवा में खेल गए जबकि क्विंटन डिकॉक को सैम करण ने पवेलियन भेज दिया.

तीन साल में पहला आईपीएल मैच

सौरभ तिवारी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल के शुरुआती दिनों में मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी हुआ करते थे सौरभ तिवारी. रांची का युवा बल्लेबाज़ पिछली तीन सीज़न में पहला मुक़ाबला खेलने उतरा तो लगा कि अपनी ही फिटनेस से संघर्ष कर रहा हो लेकिन 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर वे मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ साबित हुए.

डूप्लेसि के तीन तीन शानदार कैच

मुंबई की पारी पर सबसे बड़ा अंकुश चेन्नई के फील्डर फैफ़ डू प्लेसि ने लगाया. उन्होंने सबसे पहले हार्दिक पांड्या के तेज़ पारी का अंत बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपक कर दिया.

डूप्लेसि

इमेज स्रोत, BBCI/IPL

इसके बाद बाउंड्री लाइन पर ही उन्होंने सौरभ तिवारी और जेम्स पैटिंसन के कैच उसी अंदाज़ में लपक लिए.

अंतिम 5 ओवरों में नहीं चले मुंबई के बल्लेबाज़

केरोन पोलार्ड

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

मुंबई इंडियंस की ओर से केरोन पोलार्ड और हार्दिय पांड्या जैसे बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक पाए, लिहाजा आख़िरी के पांच ओवरों में मुबई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. पांच ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट गिर गए. इसका खामियाज़ा आख़िर में मुंबई टीम को उठाना पड़ा.

इंडियन प्रीमियर लीग के तेरहवें सीज़न की शुरुआत इससे रोमांचक अंदाज़ में नहीं हो सकती थी. पहले ही मैच में मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच था. टूर्नामेंट की दो सबसे कामयाब टीमों के बीच.

इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से सन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी पहली बार टॉस के लिए उतरे तो किस्मत ने उनका साथ दिया, उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी, बाद में मैच भी जीत लिया.

किस बात पर टिकती रही नज़र

कोरोना लॉकडाउन का असर क्रिकेट खिलाड़ियों पर भी दिखा. चाहे वो रोहित शर्मा हों या फिर एम एस धोनी या फिर रविंदर जडेजा या पीयूष चावला सब के सब मोटे नज़र आए.

कभी युवा प्रतिभा के तौर पर पहचाने गए सौरभ तिवारी काफी भारी भरकम लगे. यही हाल केरोन पोलॉर्ड और जेम्स पैटिंसन जैसे विदेशी खिलाड़ियों का दिखा.

IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST. .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)