You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सुरेश रैना: धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
दुनियाभर की नज़रे शनिवार शाम उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर टिक गईं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
लेकिन ठीक इसी पोस्ट के बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि वो भी इस सफ़र में धोनी के साथ हैं, यानी उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच और 226 वनडे के अलावा कुल 78 टी-20 मैच खेले.
226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतकों की मदद से 5615 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक के साथ 1605 रन बनाए थे. टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 18 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से महज 768 रन निकले थे.
बहरहाल दोनों के संन्यास की घोषणा के बाद से ही उनके चाहने वाले उनके अब तक के सुनहरे सफ़र को याद कर रहे हैं और आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. ये यादें और शुभकामनाएं इतनी तेज़ी से आ रही हैं कि कुछ ही देर में महेंद्र सिंह धोनी ट्वीटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगे. रैना भी देखते ही देखते ट्रेंड में ऊपर चढ़ गए.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के लिए ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, "हर क्रिकेटर को एक दिन अपना सफर ख़त्म करना होता है. लेकिन जिसे आप इतने क़रीब से जानते हैं वो ये फैसला ले तो आप ज़्यादा इमोशनल महसूस करते हैं. जो आपने देश के लिए किया वो हमेशा सबके दिलों में रहेगा."
विराट ने साथ ही ये भी लिखा, 'दुनिया ने आपकी कामयाबी देखी, मैंने आपको देखा.'
धोनी के संन्यास पर बीसीसीआई ने भी बयान जारी किया. बीसीसीआई ने कहा, "धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान थे. धोनी दुनिया के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम टेस्ट में नंबर 1 बनी."
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी कहा कि धोनी की कप्तानी में देश ने वर्ल्ड कप जीता. "धोनी का संन्यास एक युग का अंत है और धोनी जैसी नेतृत्व क्षमता किसी में नहीं."
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा कि "महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट में तुमने बहुत बड़ा योगदान दिया. 2011 का विश्व वर्ल्ड कप साथ जीतना मेरी ज़िंदगी की सबसे अच्छी याद है. दूसरी पारी के लिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को शुभकामनाएं."
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अश्विन ने ट्वीट किया है कि "लीजेंड हमेशा की तरह अपने ही स्टाइल में रिटायर होते हैं. भाई आपने देश को सबकुछ दिया. चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी, 2011 विश्व कप और चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत हमेशा मेरी यादों में बनी रहेगी. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ अपनी कुछ ख़ास तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि 'महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक है.' साथ ही उन्होंने अपने करियर में धोनी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महेंद्र सिंह धोनी के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "धोनी ने अपने अनोखे स्टाइल से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले वक़्त में भी भारतीय क्रिकेट को मज़बूत करने में सहयोग देते रहेंगे. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
आख़िर में अमित शाह ने लिखा, 'दुनिया हेलिकॉप्टर शॉट्स मिस करेगी, माही!'
वहीं धोनी के गृह राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तो बीसीसीआई से मांग कर डाली कि 'माही का रांची में एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेज़बानी पूरा झारखंड करेगा.'
लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने लिखा कि "सुरेश रैना और एमएस धोनी की जोड़ी ने मैदान में अनेकों यादगार पारियां खेलीं हैं. आप दोनों नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. मेरा विश्वास है कि नई पारी में अब आप खेल प्रतिभाएं तराशने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे."
लेख पत्रकार और स्तंभकार अयाज़ मेमन ने कहा कि धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ एक युग ख़त्म हो रहा है. अयाज़ मेमन ने कहा कि हालांकि धोनी आईपीएल2020 खेलेंगे.
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, "नीले रंग में अविस्मरणीय. पीले रंग में मिलते हैं."
दूरदर्शन नेशनल के ट्वीटर अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ धोनी की चार अलग-अलग तस्वीरें डाली गईं और लिखा गया, "थैंक यू मिस्टर कूल!!"
स्टार स्प्रिंटर दुती चंद ने भी धोनी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'मेरे फेवरेट और मेरी प्रेरणा, ऑल द बेस्ट, आप जो भी करेंगे उसमें रॉक ही करेंगे.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)