महिला टी-20 विश्व कप क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर फ़ाइनल में बनाई जगह

महिला टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक़ाबला होगा.

महिला टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है. आयोजकों को उम्मीद है कि इस फ़ाइनल में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक जुटेंगे.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को पाँच रनों से हरा दिया.

सिडनी में खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पाँच विकेट खोकर 134 रन बनाए.

लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के तहत टारगेट को रिवाइज़ कर दिया गया.

दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 13 ओवर में 98 रन बनाने थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम 13 ओवर में पाँच विकेट खोकर 92 रन बना सकी.

इससे पहले पहले सेमीफ़ाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना एक गेंद खेले टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँच गई.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंची है.

गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से होना था लेकिन भारी बारिश के चलते ये मैच नहीं हो पाया.

सेमी फ़ाइनल के लिए कोई रिज़र्व दिन नहीं रखा गया था, इसके चलते भारतीय टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंच गई है.

वजह ये है कि भारतीय महिला टीम 8 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी, जबकि इंग्लैंड की महिला टीम 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर थी.

बीबीसी के वेदर प्रजेंटर साइमन किंग ने पहले ही आशंका जताई थी कि गुरुवार को दिन भर बारिश होगी.

मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ का मैच भी बारिश के कारण नहीं हो पाया था, जबकि थाइलैंड और पाकिस्तान का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.

भारतीय टीम ग्रुप ए में थी और अपने सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)