You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IND vs WI: भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 107 रनों से हराकर बराबर की सिरीज़
भारत ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से हरा दिया है.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 43.3 ओवरों में 280 रन ही बना पाई.
इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. जहां भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और के.एल. राहुल ने शतक जड़े वहीं गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने हैट्रिक बनाई.
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी, एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन और किसी भारतीय द्वारा वनडे में ली गईं सबसे अधिक हैट्रिक.
इस जीत के साथ भारत ने सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. अब कटक में खेला जाने वाला मैच निर्णायक रहेगा.
यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. आठ साल बाद इस मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराया है.
भारत की पारी
भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतकों के दम पर भारत को शानदार शुरुआत मिली. पहले विकेट के लिए दोनों ने 227 रन जोड़े.
भारत की ओर से वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले सौरव गांगुली और वीरेंदर सहवाग ने नवंबर 2002 में राजकोट में खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 196 रन जोड़े थे.
बहरहाल, इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 53, ऋषभ पंत ने 39 और केदार जाधव ने 16 (नाबाद) रन बनाए.
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मिलकर 47वें ओवर में 31 रन बनाए. वनडे मैच में एक ओवर में भारत की ओर से बनाया गया यह सार्वधिक रन है.
इससे पहले साल 1999 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा ने एक ओवर में 28 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज़ की पारी
387 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत ठीकठाक रही. टीम का पहला विकेट 11वें ओवर में 61 के स्कोर पर गिरा. लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने लगे और 86 रन के स्कोर तक तीन खिलाड़ी पेवेलियन लौट चुके थे.
निकोलस पूरन और शे होप ने टिककर खेला और चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. मगर मैच जीतने के लिए ज़रूरी रनरेट बढ़ता जा रहा था.
पूरन ने तेज खेलने की कोशिश की और 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. मगर मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट करके वेस्टइंडीज़ के लिए अच्छी बन रही साझेदारी को तोड़ा. अगली ही गेंद पर केरन पोलर्ड शून्य पर आउट हो गए.
एक छोर पर टिके शे होप पर वेस्ट इंडीज़ की उम्मीदें थीं मगर वह कुलदीप यादव की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच थमा बैठे. इसके बाद अगली दो गेंदों पर उन्होंने जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ़ को भी आउट किया और हैट्रिक बनाई.
यह कुलदीप के वनडे करियर की दूसरी हैट्रिक थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस बीच वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 43वें 280 के स्कोर पर ओवर ऑल आउट हो गई.
रोहित शर्मा को 159 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)