भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पारी और 137 रनों से हराया

इमेज स्रोत, Bcci/twitter
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पुणे टेस्ट मैच में एक पारी और 137 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
भारत ने मैच के चौथे दिन ही जीत अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ़्रीका पर भारत की टेस्ट मैच में यह सबसे बड़ी जीत है.
भारतीय पारी में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.
इसके साथ ही भारत अपने घर में लगातार टेस्ट सिरीज़ जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. भारत फ़रवरी 2013 से अभी तक अपने घर में खेली गई टेस्ट सिरीज़ में अजेय रहा है.
इस तरह भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सिरीज़ जीत ली हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो बार लगातार 10-10 घर में खेली गई टेस्ट सिरीज़ अपने नाम की थी.

इमेज स्रोत, BCCI/TWITTER
दूसरी पारी में भी ढेर दक्षिण अफ़्रीका
रविवार को जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के पास दक्षिण अफ़्रीका को फॉलोओन खिलाने का मौक़ा था. भारतीय कप्तान ने इस मौक़े का पूरा लाभ उठाया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम को दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.
पहली पारी में 275 रन बनाने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में महज़ 189 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी पहली ही पारी की तरह अच्छी नहीं रही.
उसके ओपनर एडिन मार्करम खाता भी नहीं खोल पाए थे जब उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 79 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. यहीं से उसकी हार भी लगभग तय हो गई थी.
हालांकि डीन एल्गर ने कुछ संघर्ष करते हुए 48 रनों की पारी ज़रूर खेली. इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीका के लिए 8वें विकेट के लिए वर्नॉन फिलेंडर और केशव महाराज ने भी अच्छी साझेदारी की.
दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़े, दक्षिण अफ़्रीकी पारी में यह सबसे बड़ी साझेदारी रही.

इमेज स्रोत, BCCI/TWITTER
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत बहुत आगे
वहीं भारत के लिए उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि आर अश्विन ने दो विकेट लिए. इसके साथ ही इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक सफ़लता मिली. उमेश यादव ने दक्षिण अफ़्रीका की पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे.
भारत ने अपनी पहली पारी 601/5 रनों पर घोषित की थी. यह विशालकाय स्कोर दक्षिण अफ़्रीका की दोनों पारियों के लिए काफी साबित हुआ. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 254 रन बनाए थे. इसके साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी 108 रनों की पारी खेली थी.
इस जीत के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के कुल 200 अंक हो गए हैं. वह इस अंकतालिका में सबसे ऊपर है. उसके पीछे न्यूज़ीलैंड की टीम है जिसके 60 अंक हैं. भारत इस तरह बहुत आगे निकल चुका है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















