सात दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने कोहली

इमेज स्रोत, AFP/ Getty Images
विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वो करिश्मा कर दिखाया है जो अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने नहीं दिखाया था.
ये करिश्मा है टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का.
पुणे में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट पर 601 रन बना कर घोषित कर दी. विराट 254 रन पर नाबाद रहे.
टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली का सातवां दोहरा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के सर्वाधिक दोहरे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ने टेस्ट मैचों में छह छह दोहरे शतक जमाए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बस ब्रैडमैन, संगाकारा और लारा आगे
हालांकि टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 12 बार ये कारनामा कर दिखाया था. इसके बाद कुमार संगाकारा ने 11 बार और ब्रायन लारा ने नौ बार ये मुकाम हासिल किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कोहली दोहरे शतक के मामले में भले अभी ब्रैडमैन से बहुत पीछे हों लेकिन पुणे में उन्होंने टेस्ट मैचों में बनाए ब्रैडमैन के कुल रनों को पीछे छोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए थे, कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सात हज़ार रन पूरे कर लिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मैच के बाद बीसीसीआई ने विराट का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो बता रहे हैं कि सात दोहरे शतकों में से बेहतरीन दो कौन से हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
अफ़्रीका की लड़खड़ाती शुरुआत
जब कोहली ने पारी समाप्ति को घोषणा की तो दूसरी छोड़ से जडेजा 91 रन पर आउट हुए थे और खुद विराट 254 रन पर नाबाद थे.
भारतीय पारी विराट और जडेजा के अलावा मयंक अग्रवाल ने 108 रन, रोहित शर्मा ने 14, चेतेश्वर पुजारा ने 58 रन, अजिंक्य रहाणे ने 59 रन बनाए. वहीं अफ़्रीकी टीम की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन और केशव महाराज और सेनुरान मुथुसामी ने एक-एक विकेट लिए.
इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी पारी शुरू की लेकिन जल्द ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए.
पारी की आठवीं गेंद पर सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ एडेन मरकरम छह रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उसके बाद चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर डी एल्गर भी बोल्ड हो गए.
ये दोनों विकेट उमेश यादव ने लिए. दो विकेट गिरने तक अफ़्रीका का स्कोर 13 रन था. इसके बाद 10वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने अफ़्रीका का तीसरा विकेट चटका दिया.
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अफ़्रीका ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं.
एड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














