रफ़ाएल नडाल: US Open चैंपियन बने, करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम

नडाल

इमेज स्रोत, Getty Images

रफ़ाएल नडाल ने यूएस ओपन-2019 का ख़िताब जीत लिया है.

पाँच सेट तक चले मुक़ाबले में दूसरे वरीयता प्राप्त नडाल ने पाँचवीं वरीयता के दनीइल मेदवेदेव को 7-5,6-3,5-7,4-6,6-4 से हराया.

रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम ख़िताब के फ़ाइनल में पहुंचे थे लेकिन नडाल के सामने उनकी एक नहीं चली.

ये नडाल के करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. वैसे उन्होंने करियर का चौथा यूएस ओपन का ख़िताब जीता है.

इस जीत के बाद नडाल ने कहा, ''मेरे टेनिस करियर की यह सबसे भावुक रातों में से एक थी. यह जबर्दस्त फ़ाइनल था. ग़ज़ब का मैच था.'' वहीं मेदवेदेव ने कहा, ''मैं नडाल को बधाई देना चाहता हूं. यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम है जिसे हासिल करना आसान नहीं है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)