67 रनों पर सिमटी वर्ल्ड कप विजेता टीम इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Reuters
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धमाकेदार गेंदबाज़ी की बदौलत विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मात्र 67 रन के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है.
इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को मात्र 179 रन के कुल स्कोर पर समेट दिया था.
लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी फील्डिंग और बॉलिंग की वजह से इंग्लिश टीम को उबरने का मौका नहीं दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलिंग करते हुए जे आर हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए.
वहीं, पी जे कमिंस ने 3 और जेएल पेटिंसन ने 2 विकेट लिए.
अगर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की बात करें तो इंग्लैंड की टीम का पहला और दूसरा विकेट 10 रन पर ही गिर गया.
इसके बाद टीम का कुल स्कोर 20 रन होने पर आरजे बर्नस और 34 रन पूरे होने पर बीए स्टोक्स का विकेट गिरा.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अगले दो विकेट के लिए सिर्फ़ 9 रनों का इंतज़ार करना पड़ा.
क्योंकि जेएल डेनली और जेएम बेयरस्टो 45 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद लंच तक इंग्लैंड की टीम कुल 54 रन के कुल स्कोर तक पहुंच गई.
लेकिन इसके बाद मात्र 3.5 ओवरों में पूरी टीम 67 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












