रोहित के बल्ले से फिर निकले रन, भारत को मिली अजेय बढ़त

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत ने अमरीका के फ़्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज़ को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 22 रन से हरा दिया.

इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.

वेस्ट इंडीज़ के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य था और उसने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन बना भी लिए थे लेकिन तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.

खेल रोके जाने के वक़्त किरेन पोलार्ड आठ और सिमरोन हेटमायर छह रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए 27 गेंदो पर 70 रन की ज़रूरत थी.

ज़ाहिर है भारत की शानदार गेंदबाज़ी के सामने यह लक्ष्य इतना आसान भी नहीं था. थोड़ी देर इंतज़ार करने के बाद यह देखते हुए कि मैच के दोबारा होने की संभावना नहीं थी भारत को विजेता घोषित कर दिया गया.

रोहित का अर्धशतक

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने खुलकर हाथ दिखाते हुए 51 गेंदो पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली.

पिछले मैच में सस्ते में निपटने वाले उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने भी केवल 16 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए.

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

इनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 28 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए. मनीष पांडेय ने छह और ऋषभ पंत ने चार रन बनाए.

वेस्ट इंडीज़ के ओशने थॉमस ने 27 रन देकर दो और शेल्डन कॉट्रेल ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ ढेर

दूसरी तरफ पहले मैच में केवल 95 रन बनाने वाली वेस्ट इंडीज़ के लिए बल्लेबाज़ी की समस्या दूसरे मैच में भी बनी रही.

उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ आठ रन तक पहुंचते-पहुंचते पैवेलियन लौट गए. सुनील नारायन चार और इविन लेविस बिना कोई रन बनाए आउट हुए.

हालांकि इसके बाद रोवमन पॉवेल ने 54 और निकोलस पूरन ने 19 रन बनाकर पारी को संभाला. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज़ो ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा.

अच्छी फ़ॉर्म में रोहित

इन दोनों मैचों में भारत की आसान जीत के बाद क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन का मानना है कि विश्व कप में अगर सेमीफ़ाइनल को छोड़ दिया जाए तो रोहित शर्मा ने जिस तरह से अपनी फॉर्म दिखाई है वह शानदार है.

पहले मैच में दोनो ही टीमों के अधिकतर बल्लेबाज़ नहीं चले तब भी उन्होंने 24 रन बनाए. और दूसरे मैच में तो वह बेहद आक्रामक अंदाज़ में खेले और अर्धशतक जमाया.

उनके आउट होने के बाद भी लग रहा था कि शायद भारत 180 या उससे अधिक रन बनाएगा लेकिन फ्लोरिडा का विकेट ऐसा नहीं था.

पंत को अपने विकेट की कीमत समझनी होगी

विराट कोहली, मनीष पांडेय और ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी को लेकर अयाज़ मेमन ने कहा कि विराट कोहली और मनीष पांडेय दोनों मैच में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आउट हुए.

इसका उन्हें अफ़सोस रहेगा और शायद अब अगले मैच में इसका असर भी दिखेगा.

रही बात ऋषभ पंत की तो उनमें बेहद प्रतिभा है लेकिन उन्हें इसकी क़ीमत समझनी होगी. महेंद्र सिंह धोनी की जगह भरने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. वैसे वह बहुत युवा है और उन्हें परिपक्कव होने में समय लगेगा.

रही बात वेस्ट इंडीज़ की तो वह टी-20 में इससे अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. विराट कोहली भाग्यशाली रहे कि पहले मैच में लड़खड़ाने के बाद भी भारत जीत गया और दूसरे मैच में भी गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाया.

नवदीप सैनी और खलील अहमद अगर ऐसे ही गेंदबाज़ी करते रहे तो वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते है.

दोनो टीमों के बीच अब तीसरा और आखिरी टी-20 मुक़ाबला मंगलवार को गयाना में खेला जाएगा. हो सकता है वहां अपनी ही ज़मीन पर वेस्ट इंडीज़ कुछ कमाल कर सके.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)