क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर अपने आख़िरी पड़ाव पर है?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
'लेफ़्टिनेंट कर्नल' महेंद्र सिंह धोनी कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और 31 जुलाई से 15 अगस्त तक गार्ड और पैटरोलिंग की भूमिका निभा रहे हैं.
देश के लिए धोनी का सेवाभाव सराहनीय है और युवाओं के लिए प्रेरणादायी भी लेकिन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्ट इंडीज़ में टीम के साथ नहीं हैं.
इस सिरीज़ से खुद को अलग कर लिया था. ऐसा क्यों? आइसीसी के दो वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी कुछ ऐसे सवालों के साथ जूझ रहे हैं जिनका जवाब अगर उनसे आए तो अच्छा होता.

इमेज स्रोत, Getty Images
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को उन्हें अलविदा कह देना चाहिए?
धोनी ने कहा कि उन्हें खुद ही पता नहीं है कि वो कब रिटायरमेंट लेंगे. बात ठीक है, इतना हक़ तो उनका बनता है. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में फ़ैसले दिल से नहीं बल्कि दिमाग़ से लिए जाते रहे हैं.
ये बात धोनी से बेहतर कौन जानता होगा?

इमेज स्रोत, Getty Images
वीवीएस लक्ष्मण
धोनी के साथ खेलने वाले भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों का टीम के साथ आखिरी वक्त वैसा नहीं था जैसा उन्होंने सोचा होगा.
वीवीएस लक्ष्मण से बड़ा जेंटलमैन क्रिकेटर शायद ही कोई टीम में रहा होगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे शानदार पारियों में से एक खेलने वाले वीवीएस ने जब 2012 में अचानक संन्यास की घोषणा की तो मानो हड़कंप मच गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कप्तान धोनी को इसके बारे में बताया तो उन्होंने मुस्कुरा कर कहा था कि धोनी से संपर्क करना कितना मुश्किल है सब जानते हैं.
हालांकि बाद में लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा 281 नॉट आउट में लिखा कि इस बात को मीडिया ने ग़लत तरीके से तोड़ मरोड़ कर पेश किया.
लेकिन कई पूर्व खिलाड़ियों ने उस वक्त धोनी की आलोचना की और कहा कि वो कप्तान कैसा जो टीममेट की ही न सुने?
तो क्या सचमुच धोनी ऐसे कप्तान हैं जो खिलाड़ियों की नहीं सुनते थे?
युवा खिलाड़ियों की सुनें तो जवाब ठीक विपरीत मिलेगा. लेकिन लक्ष्मण सरीखे कई सीनियर खिलाड़ियों को, खासकर उनके आखिरी दिनों में, बेहतर ट्रीटमेंट की उम्मीद रही होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सहवाग और गंभीर
2011-12 की ऑस्ट्रेलियाई सिरीज़ में भारत को टेस्ट में 4-0 से करारी हार मिली. अब तैयारी वनडे सिरीज़ की हो रही थी.
कप्तान धोनी ने टीम मीटिंग बुलाई. संदेश दिया गया कि गंभीर, सहवाग और सचिन तीनों 30 के ऊपर हैं और तीनों को साथ खिलाने से फील्डिंग पर असर पड़ेगा.
हालांकि गंभीर ने उस सिरीज़ में युवा विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाए लेकिन इसके बाद गंभीर और सहवाग ज़्यादा नहीं खेल सके.
क्या ये महज़ इत्तेफाक था या सचमुच टीम को अब दोनों की ज़रूरत नहीं थी?

इमेज स्रोत, Getty Images
मत भूलिए कि गंभीर के पास अभी भी काफी वक्त था. 2011 के वर्ल्ड कप में गंभीर भारत के सर्वाधिक रन स्कोरर थे.
क्या इस उपलब्धि के एक साल के भीतर ही वो टीम के लिए नाकाबिल हो गए?

इमेज स्रोत, Getty Images
गंभीर ने बाद में कहा कि उन्हें बड़ा सदमा लगा था. उन्होंने धोनी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 2012 में कोई कैसे कह सकता था कि फलां खिलाड़ी 2015 के वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकता?
युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने तो यहाँ तक कहा कि गंभीर, सहवाग और युवराज को टीम से निकालने में धोनी ने बड़ी भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
गांगुली और द्रविड़
फील्डिंग को वजह बताकर धोनी ने 2008 के ऑस्ट्रेलियाई सिरीज़ से पहले गांगुली और राहुल द्रविड़ की वनडे से छुट्टी करा दी थी.
फ़ैसला सही था क्योंकि इसने 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम की नींव रखी थी.
क्या धोनी इस लॉजिक को आज भूल गए हैं?
वीरेंदर सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों युवा धोनी अपने करियर के लिए कप्तान गांगुली को धन्यवाद दें.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने बताया कि धोनी करियर में कुछ पहली पारियों में असफल रहे थे. गांगुली ओपनिंग पोजीशन सहवाग के लिए छोड़ कर तीन नंबर पर बैटिंग कर रहे थे.
उन्होंने कुछ पारियों में नंबर तीन भी धोनी के लिए छोड़ दिया था. हम सब जानते हैं किस तरह धोनी ने फिर विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विस्फोटक शतक लगाकर अपनी जगह पक्की की थी.
शायद इसी कहानी में धोनी के लिए कुछ दिशाएं छुपे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कब होंगे रियाटर?
धोनी अब वो बल्लेबाज़ नहीं हैं जिनसे दुनिया खौफ़ खाती है. वर्ल्ड कप के दौरान उनकी कुछ धीमी पारियों ने टीम को जीत नहीं दिलाई.
वो सिचुएशन जहाँ धोनी से बेहतर कोई फिनिशर नहीं था वहाँ अब वे चूकने लगे हैं.
तो क्यों न धोनी ये आवाज़ सुनें और खुद ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दें?
धोनी ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि वे कब रिटायर होंगे.
शायद उनके दिमाग में अगले साल का टी20 वर्ल्ड कप हो. वे चाहते हों कि जीत के साथ ही उनके करियर का अंत हो.
लेकिन अतीत में कई ऐसे फ़ैसले हुए हैं जिनमें खिलाड़ियों को लगा होगा की उन्हें ठीक से रिटायर होने का मौका नहीं मिला.
धोनी के पास इस शिकायत से बचने का मौका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















